2 अगस्त को निवेशकों के डूबे 4.56 लाख करोड़ जाने 2 अगस्त को कैसा रहा शेयर बाज़ार , गिरावट के पीछे क्या कारण है जाने
शुक्रवार को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. दरअसल, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड स्तर पर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 885.60 प्वाइंट्स या 1.08% गिरकर 80,981.95 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 293.21 अंक या 1.17% टूटकर 24,717.70 के लेवल पर बंद हुआ है. इससे एक दिन पहले गुरुवार को निफ्टी ने 25,000 का आंकड़ा पार किया था.
आज निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक, बीएससी स्मॉल कैप, निफ्टी मिडकैप 100 जैसे प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में काफी गिरावट दर्ज की गई है. जोमैटों के शेयर रॉकेट बने थे. दरअसल, वित्त साल 2024-25 की पहली तिमाही के लिए रिपोर्ट कार्ड पेश करने के बाद जोमैटो के शेयरों में इंड्राडे में 13 फीसदी से अधिक की तेजी रिकॉर्ड की गई, जबकि यह 12.07% की तेजी के साथ 262.34 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुआ.
बढने वाले शेयर
HDFC बैंक
सन फार्म
कोटक बैंक,
नेस्ले इंडिया
एशियन पेंट
गिरने वाले शेयर
टाटा मोटर्स,
मारुति सुजुकी,
जेएसडब्ल्यू स्टील
,टाटा स्टील,
टीसीएस,
क्यों गिरावट देखि जा रही है भारतीय शेयर बाजार में
भारतीय शेयर बाजार में आई इस गिरावट का सबसे बड़ा कारण अमेरिका है। दरअसल, अमेरिका में इस समय मंदी के बादल छाए हुए हैं। वहीं अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग PMI में भी गिरावट आई है। साथ ही यहां बेरोजगारों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। इस कारण कल अमेरिकी शेयर मार्केट में भी गिरावट आई थी। इसका असर आज भारतीय शेयर मार्केट में देखने को मिला और चौरतरफा बिकवाली हुई। इससे भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट आ गई।