ipo के बाद NTPC Green Energy के Share142 के Upper Circuit को हिट किया
: पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की हाल ही में लिस्ट हुई सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 3 दिसंबर को 10% का अपर सर्किट लग गया। 27 नवंबर को लिस्टिंग के बाद यह इस शेयर का पहला अपर सर्किट है। ये शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में से चार में तेजी के साथ बंद हुआ। मंगलवार की तेजी के साथ, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर अपने 108 रु के आईपीओ प्राइस से 31% ऊपर चढ़ गया है।
NTPC Green Energy Market Capital
पांच दिन की तेजी के बाद अब एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की मार्केट कैपिटल 1.2 लाख करोड़ रु हो गई है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अपने तीन दिनों के आईपीओ के दौरान 10,000 करोड़ रु जुटाए, जो इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था। यानी इसने आईपीओ में केवल नए शेयर बेचे।
क्या है 2027 तक का प्लान
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ से आए फंड में से 7,500 करोड़ रुपये से अधिक का यूज अपने मौजूदा कर्ज को चुकाने के लिए करना चाहती है। एनटीपीसी ग्रीन इस साल हुंडई मोटर्स इंडिया और स्विगी के बाद तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ लाई।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि यह वित्तीय वर्ष 2026 तक 5,000 मेगावाट की परियोजनाएं चालू करेगी और मार्च 2027 तक 19,000 मेगावाट की क्षमता का लक्ष्य बना रही है।
नोट इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें