शेयर बाजार

today market update : गुरुवार 1 जून के दिन का मार्केट का हाल

शेयर बाजार (Share Market) आज कोई बड़ी बदलाव नहीं दिखा रहा था। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 62,637.83 अंक पर 0.02% की तेजी के साथ फ्लैट शुरुआत कर रहा था। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 18,557.05 अंक पर 0.12% की तेजी के साथ फ्लैट था। कोल इंडिया (Coal India) शेयर में चार फीसदी की टूट दिख रही थी और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 3% की गिरावट थी।

 

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्ज में थोड़ी गिरावट देखी गई थी, जो दलाल स्ट्रीट की नकारात्मक शुरुआत की ओर संकेत कर रही थी। हालांकि, प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 30 अंक की तेजी देखने को मिली और निफ्टी पर 18,580 अंक के पार कारोबार हो रहा था।

 

यहां कुछ शेयरों की जानकारी है जो गुरुवार सुबह को बीएसई सेंसेक्स पर तेजी और गिरावट दिखा रहे थे:

तेजी दिखाने वाले शेयर:

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) - 0.94% उछाल
टीसीएस (TCS)
एचडीएफसी (HDFC)
विप्रो (Vedanta)
एचसीएल टेक (HCL Tech)
एशियन पेंट्स (Asian Paints)
हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited)
एक्सिस बैंक (Axis Bank)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
सन फार्मा (Sun Pharma)
एसबीआई (SBI)
इन्फोसिस (Infosys)
गिरावट दिखाने वाले शेयर:

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) - 2.90% गिरावट
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
पावरग्रिड (PowerGrid)

यहाँ सुबह की जानकारी है दिनभर में इसमें परिवर्तन हो सकता है तो हमारे साथ जुड़े रहिये 

दोपहर 3: 30 में बाज़ार का हाल 

गुरुवार १ जून  के दिन शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। BSE सेंसेक्स 62,428 पर 193 अंक गिरकर बंद हुआ है और निफ्टी 18,485 पर 48 अंक चढ़कर बंद हुआ है। बैंकिंग स्टॉक्स की कमजोरी के चलते कोटक बैंक का सेंसेक्स में 4 फीसदी की गिरावट हुई है, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर साढ़े 4 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है। पहले घरेलू मार्केट में 4 दिनों की तेजी के बाद बाजार गिरकर बंद हुआ था, जब BSE सेंसेक्स 62,622 पर 346 अंक नीचे बंद हुआ था।

निफ्टी चढ़ने वाले शेयर:

Apollo Hospitals: +4.30%
Divi's Laboratories: +2.40%
Tata Motors: +1.90%
Bajaj Auto: +1.70%

निफ्टी के गिरने वाले  शेयर:

Kotak Mahindra Bank: -4.30%
Coal India: -4.20%
Bharti Airtel: -2.70%
SBI Life Insurance: -2.30%

 

 सेंसेक्स के चढ़ने  वाले शेयर 

Tata Motors - DVR: ₹279.85

Tata Motors: ₹535.25,

Asian Paints: ₹3240.45,

Sun Pharma Industries: ₹987.50,

Yes Bank: - ₹16.30,

 

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयर 

Coal India:  - ₹230.55, 

ONGC:  ₹153.60, 

Vedanta:  - ₹278.05, 

Reliance Industries: ₹2462.05, 

 

गुरुवार को देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट

गुरुवार को देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। सोने की औसत कीमत (24 कैरेट, 10 ग्राम) 60,760 रुपए रखी गई है। नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में सोने की कीमतें 55,850 रुपए (22 कैरेट) और 60,930 रुपए (24 कैरेट) हैं। चांदी की कीमतों में आज 4,000 रुपए तक की कमी आई है, और दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 1 किलो चांदी की कीमत 72,800 रुपए है। 10 ग्राम चांदी 728 रुपए और 100 ग्राम चांदी 7,280 रुपए की बिक्री हो रही है।

 

 

 

 

#StockMarket #Investing #Trading #Finance #Stocks #Investment #ShareMarket #Equity #NSE #BSE #StockAnalysis #MarketUpdates #StockTips #StockMarketNews #InvestmentStrategy

 

Leave Your Comment

Click to reload image