शेयर बाजार

"Paytm के शेयरों में 2023 के साल में 82% की शानदार तेजी, नए 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर"

 

फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयरों की हालत बाजार में सुधरने लगी है. Paytm की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के लिए साल 2023 काफी अच्छा साबित हो रहा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 82 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की जा चुकी है. एक दिन पहले इस शेयर ने अपना नया 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर भी बनाया है.

पेटीएम के शेयर आज गुरुवार के शुरुआती सत्र में 0.65 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 965 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इससे पहले बुधवार को शेयर की कीमत करीब 3 फीसदी बढ़कर 977 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी. कारोबार के दौरान शेयर की कीमत 983.55 रुपये तक पहुंच गई थी. इस तरह बुधवार को पेटीएम के शेयरों ने अपने 52 हफ्ते के नए उच्चतम स्तर को छू लिया.

हाल ही में दिखी अच्छी तेजी

पेटीएम के शेयरों ने हाल ही में तेजी दिखाते हुए अच्छी रिकवरी की है. पिछले 5 दिनों में इसकी कीमत करीब 5 फीसदी बढ़ी है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत करीब 50 फीसदी मजबूत हुई है.

पिछले साल नवंबर में पेटीएम के शेयर की कीमत सबसे निचले स्तर पर आ गई थी. उस वक्त पेटीएम के एक शेयर की कीमत 438.55 रुपये के स्तर पर चली गई थी. हालांकि, उसके बाद यह शेयर लगातार रिकवरी की राह पर है. खासकर 2023 में इसने अच्छी तेजी दिखाई है.

ब्रोकरेज फर्म ने ये लक्ष्य दिए

आने वाले समय में भी पेटीएम निवेशकों के लिए ग्रोथ की संभावनाएं हैं. मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज और यस सिक्योरिटीज जैसे घरेलू ब्रोकरेज ने पेटीएम शेयरों का लक्ष्य बढ़ा दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने Paytm को खरीदारी की रेटिंग देते हुए 1000 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं यस सिक्योरिटीज ने 1,025 रुपये और इंटरनेशनल ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने 1,100 रुपये का लक्ष्य दिया है.

परिणाम की घोषणा अगले सप्ताह

पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस अगले सप्ताह सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है. कंपनी 20 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेगी. विश्लेषकों को सितंबर तिमाही में कंपनी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

पेटीएम का शेयर अभी भी अपने ऑल टाइम हाई से काफी नीचे है. नवंबर 2021 में कंपनी के शेयरों ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था और तब कीमत 1,800 रुपये के करीब पहुंच गई थी. हालांकि, उसके बाद शेयर की कीमत में लगातार गिरावट आई और पेटीएम निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा.

 

 

 

 

#sharemarket #stockmarket #nifty #sensex #investing #trading #nse #bse #stockmarketindia #stocks #indianstockmarket #investment #stockmarketnews #banknifty #finance #money #intraday #intradaytrading #investor #niftyfifty #dalalstreet #sharemarketindia #sharemarketnews #stockmarketinvesting #business #sharemarkettips #stock #india #indiansharemarket #rakeshjhunjhunwala

Leave Your Comment

Click to reload image