खेल

रविवार को खेला जायेगा IPL फाइनल का मैच

रविवार को खेला जायेगा IPL फाइनल का मैच  

आईपीएल 2023 का अंतिम चरण चल रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की पहली फाइनलिस्ट टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। सीएसके ने पहले क्वॉलिफायर मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था और वे सीधे फाइनल में पहुंच गए। वहीं एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराया। अब मुंबई और गुजरात के बीच दूसरा क्वॉलिफायर मैच 26 मई को खेला गया है। जीतने वाली टीम गुजरात टाइटन सीधे फाइनल में चेन्नई के खिलाफ खेलेगी। इस चरण में सब तैयार हैं। उम्मीदवार इस महत्वपूर्ण फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बड़े फाइनल से पहले दर्शकों को मनोरंजन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। आईपीएल फाइनल से पहले क्लोजिंग सेरेमनी होगी, फिर मिड शो भी होगा जहां सितारे अपनी प्रदर्शन करेंगे।

मशहूर रैपर और सिंगर के गानों से झूम उठेगा स्टेडियम 

रविवार को अहमदाबाद में खेले जाने वाले आईपीएल फाइनल में रैपर डिवाइन और मशहूर सिंगर जोनिता गांधी रंग बिखेरेंगे। फाइनल की शाम मिड शो में इन दोनों की सुरीली आवाज पर दर्शकों को झूमने का मौका मिलेगा। रैपर किंग और डीजे न्यूक्लिया भी इस दौरान परफॉर्म करेंगे। इन दोनों का परफॉर्मेंस फाइनल मैच शुरू होने से पहले शाम छह बजे होगा। ये जानकारी आईपीएल ने अपने ट्विटर हैंडल पर देते हुए लिखा है, 'किंग और न्यूक्लिया की पावरपैक्ड इवनिंग परफॉर्मेंस के लिए खुद को तैयार करें। इन दोनों को एक्शन में देखने के लिए आप कितने उत्साहित हैं?'

Leave Your Comment

Click to reload image