ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को रजत पदक इस बार नदीम को स्वर्ण, रिकॉर्ड 92.97 ये खिलाडी पाकिस्तान से है
भारत के नीरज चोपड़ा जिनसे फैंस को काफी उम्मीद थी, उन्होंने मेंस जैवलिन में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इसके अलावा नीरज के सभी प्रयास फाउल रहे. वहीं इस इवेंट का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम के नाम रहा, जिन्होंने फाइनल में दूसरे थ्रो में 92.97 का थ्रो कर ना सिर्फ इतिहास रचा बल्कि गोल्ड भी अपने नाम किया. नदीम का यह थ्रो ओलंपिक का रिकॉर्ड है. वहीं ग्रेनाडा ने पीटर्स एंडरसन तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने 88.54 के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
नीरज चोपड़ा का पहला राउंड अच्छा नहीं गया और वो फ़ाउल हुए. पहले राउंड में पाकिस्तान के अरशद नदीम का भी फ़ाउल हुआ.
दूसरे राउंड में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो कर सबको चौंका दिया. यह उनके करियर का भी सर्वश्रेष्ठ और ओलंपिक का अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. और यह रिकॉर्ड अबतक का छठा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
नीरज चोपड़ा का दूसरे राउंड में थ्रो 89.45 मीटर का रहा. जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी पीटर्स का थ्रो 88.54 मीटर का रहा.
जबकि माना जा रहा था कि जर्मनी के वेबर से उनकी कड़ी प्रतिद्वंद्विता है, लेकिन वेबर 87.40 मीटर के स्कोर के साथ छठे नंबर पर रहे.
जबकि नदीम ने अंतिम राउंड में 91.79 मीटर का थ्रो किया जो कि इस प्रतिस्पर्द्धा का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं। बार-बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दी है। भारत हर्षित है कि उन्होंने एक बार फिर ओलंपिक में सफलता पाई है। रजत जीतने पर उन्हें बधाई। वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।