खेल

पैरालंपिक २०२४ : सुमित अंतिल ने र लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड

 भारत के पैरा जैवलिन खिलाड़ी सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने कमाल का खेल दिखाते हुए पैरालंपिक 2024 में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सुमित ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीता. सुमीत ने पेरिस में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. जो टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने बनाया था. सुमित के गोल्ड मेडल के साथ ही भारत के खाते में कुल 14 मेडल हो गए हैं. सुमित के आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं रहा.

सुमित ने पहले थ्रो में ही कमाल दिखाया. उन्होंने पहले थ्रो में 69.71 मीटर फेंककर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने 68.55 मीटर का थ्रो किया था. जो पैरालंपिक में एक रिकॉर्ड था. सुमित यहीं नहीं रुके उन्होंने दूसरे थ्रो में एक बार फिर खुद का रिकॉर्ड तोड़ा इस बार उन्होंने 70.59 मीटर फेंककर इतिहास रचा. तीसरे थ्रो में सुमीत ने 66.66 मीटर दूर फेंका. चौथे प्रयास में उन्होंने जानबूझकर फाउल किया. पांचवे प्रयास ने सुमीत ने 69.04 का थ्रो किया. फाइनल राउंड में सुमित ने 66.57 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल डिफेंड किया.

टोक्यो में भी जीता था गोल्ड
पहली बार पैरालंपिक खेलों में खेलते हुए सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक जेवलिन थ्रो के F-64 इवेंट के अपने दूसरे प्रयास में 68.08 मीटर का थ्रो किया और विश्व रिकॉर्ड बना डाला था. इसके बाद उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में इसे और सुधारा और 68.55 मीटर के थ्रो के साथ विश्व रिकॉर्ड कायम किया था. उन्होंने पेरिस में एक बार फिर गोल्ड जीतकर इतिहास रचा.

 

Leave Your Comment

Click to reload image