देश-विदेश
डॉक्टर को लगी इंस्टाग्राम पर रील देखने की लत, लालच में पड़े और ऐसे गंवा बैठे लाखों रुपये
रोहिणी स्थित आंबेडकर अस्पताल में कार्यरत एक रेजिडेंट डॉक्टर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उन्हें स्टाक मार्केट में निवेश कर कम समय अच्छा रिटर्न का भरोसा दिया। झांसे में आकर डॉक्टर ने रुपये 7.68 लाख रुपये गंवा दिए। डॉक्टर की शिकायत पर रोहिणी जिला साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों का पता लगाने में जुट गई है।
पीड़ित डॉक्टर शिवम पांडेय मूलरूप से महाराष्ट्र के पालघर के रहने वाले हैं। यहां रोहिणी सेक्टर छह में रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर ने बताया कि वह 18 फरवरी को इंस्टाग्राम पर रील देखने के दौरान तभी स्टॉक मार्केट का एक विज्ञापन दिखा। जिसमें कम समय में ज्यादा पैसे देने का दावा किया गया था। वीडियो के नीचे ही एक लिंक था।
लिंक पर क्लिक करते ही वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़े
इस लिंक पर क्लिक करते ही वह एक वॉट्सऐप समूह से जुड़ गए। जिसमें पहले से सौ से ज्यादा लोग शामिल थे। इस समूह में जान हसनैन नाम का व्यक्ति शेयर मार्केट में निवेश व मार्केट में उतार चढ़ाव के बारे में जानकारी देता था। जिसके बाद हसनैन की एक सहयोगी नेहा अपने नंबर से मैसेज कर उन्हें निवेश करने के लिए कहा। साथ ही कहा की कम समय में अच्छा रिटर्न मिल जाएगा। इस महिला के झांसे में आ गए।
आरोपितों ने डॉक्टर से ऐप डाउनलोड कराया
फिर आरोपितों ने एक ऐप डाउनलोड करवाया। जिसके जरिए पैसे बैंक खाते में डालने के लिए कहा। बैंक खाते में पैसे डालने पर ऐप में क्रेडिट दिखाई देता था। उन्होंने एक हजार रुपये डालने के बाद उसे निकाला। जिससे ऐप पर उनका भरोसा हो गया। डॉक्टर नेहा के कहने पर लगातार पैसे का निवेश करने लगे। कुछ दिनों तक मुनाफा दिख रहा था। पीड़ित ने पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन पैसा नहीं निकला।
तीस फीसदी रकम देने पर बाकी पैसे देने की बात
पीड़ित ने नेहा से बात की। उसने बताया कि तीस फीसदी देने के बाद ही पैसे वापस मिलेंगे। 6.58 लाख जमा रुपये को निकालने के लिए उन्होंने नेहा के खाते में एक लाख रुपये और डाल दिए। लेकिन पैसे वापस नहीं मिले। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत रोहिणी जिला साइबर सेल से की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। पुुलिस आरोपितों का पता लगाने में जुट गई है।
पूर्व में भी ठगी के शिकार हुए लोग
25 अगस्त 2024
एक कंपनी के अकाउंटेंट अंकित से आनलाइन फैंटेसी क्रिकेट गेम के नाम पर साइबर ठगों ने झांसे में लेकर इनसे चार लाख रुपये ठग लिए। रोहिणी जिला साइबर थाना पुलिस मामले की कर रही है जांच।
18 अगस्त 2024
रोहिणी के राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में नौकरी करने वाली एक महिला ने गूगल पर बाइक टैक्सी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। जिसपर काल लगाई। जिसके बाद उनके बैंक खाते से 1,19,353 रुपये निकल गए।
11 जुलाई 2024
रोहिणी कोर्ट में तैनात एक एडिशनल सेशन जज के मोबाइल के मैसेजिंग ऐप को साइबर ठग ने हैक कर। जज के दोस्तों को फोन कर 1.10 लाख रुपये ठग लिए।
27 जून 2024
शेयर बाजार में निवेश के नाम पर रोहिणी में रहने वाले एचडीएफसी के एक कर्मचारी से 81 हजार रुपये ठग लिए।
03 नवंबर 2023
दिल्ली में पार्ट टाइम नौकरी तलाश रहे लोगों से लाखों की ठगी कर चुके चार बदमाशों को रोहणी साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया। जो रोहिणी में व अन्य क्षेत्र में रहने वाले लोगों से लाखों रुपये ठग चुके थे।
अब चीतों को घूमने के लिए मिलेगा बड़ा जंगल
मध्य प्रदेश सरकार ने चीतों के रहवास पालपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान से 11 गांव खाली कराए हैं। इन गांवों की भूमि राष्ट्रीय उद्यान में शामिल की गई है। दरअसल, कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसे 18 गांव को खाली कराया जा रहा है। इन गांवों की भूमि के बदले 3 हजार 720.9 हेक्टेयर भूमि दूसरी जगह दी गई है। उद्यान के अंदर 18 गांवों का कुल रकबा 4 हजार 407 हेक्टेयर है, इनमें अब तक कुल 11 गांव खाली कराए जा चुके हैं।
चीता कॉरिडोर बनाने की योजना
इन गांव की भूमि को वन विभाग ने राष्ट्रीय उद्यान का वनखंड घोषित कर दिया है। इस फैसले से वहां चीतों का संरक्षण किया जा सकेगा। उन्हें खुले में घूमने के लिए निर्बाध वन क्षेत्र मिलेगा। इसके पहले चीतों के घर का दायरा भी बढ़ाया जा चुका है। इसको इस तरह से विकसित कर रहे हैं कि चीता मप्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा तक घूम सकें। इसके लिए इन तीन राज्यों के बीच चीता कॉरिडोर बनाने की योजना भी है।
गांव को खाली कराकर घोषित किया वनखंड
बता दें कि कूनो के अंदर बने बरेड, लादर, पांडरी, खजूरी में खजूरी, खजूरी कलां और खजूरी खुर्द है। इसी तरह पैरा में चार गांव पैरा, पालपुर, जाखोद एवं मेघपुरा और बसंतपुरा गांव है। इन सभी गांवों को खाली कराकर अब वनखंड घोषित किया है, जिससे ये राष्ट्रीय उद्यान के संरक्षित वन बन गए हैं। इन गांवों का कुल रकबा 1 हजार 854.932 हेक्टेयर है। शेष गांव की भूमि भी शीघ्र वनखंड घोषित की जाएगी।
चीतों के रहवास का बढ़ाया दायरा
मध्य प्रदेश में चीतों को खुले जंगल में छोड़ने से पहले उनका रहवास पालपुर कूनो नेशनल पार्क का क्षेत्रफल बढ़ाया गया है। कूनो का कुल 54 हजार 249.316 हेक्टेयर वन क्षेत्र बढ़ाया गया है। जिसके बाद अब कूनो का कुल वन क्षेत्र एक लाख 77 हजार 761.816 हेक्टेयर हो गया है।
भारत के खिलाफ नहीं होने देंगे श्रीलंका की जमीन का इस्तेमाल... विदेश मंत्री जयशंकर से बोले श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, चीन होगा नाराज
श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में भारत के लिए एक अच्छी खबर
निकल कर आई है। राष्ट्रपति ने कहा है कि श्रीलंका की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा। नई सरकार के आने के बाद डॉ. जयशंकर
श्रीलंका पहुंचने वाले पहले विदेश मंत्री बन गए हैं। भारत ने शुक्रवार को श्रीलंका को उसकी अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिए निरंतर समर्थन देने का आश्वासन दिया।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा कि समृद्ध श्रीलंका के उनके सपने को साकार करने और लोगों की
आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत का आर्थिक समर्थन महत्वपूर्ण है। विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिसानायके ने यह भी दोहराया कि श्रीलंकाई क्षेत्र
का उपयोग भारत के सुरक्षा हितों के प्रतिकूल गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया जाएगा। जयशंकर 23 सितंबर को दिसानायके के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पावर
(एनपीपी) सरकार बनने के बाद श्रीलंका का दौरा करने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति हैं। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि भारत, श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय ऋण
पुनर्गठन को लेकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेगा तथा निजी बांड धारक ऋण पुनर्गठन समझौते का समर्थन करेगा।
रेल मंत्रालय के द्वारा इस साल अपने कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस
भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने इस साल कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस का ऐलान कर दिया है। रेल मंत्रालय ने इस साल अपने कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने की घोषणा की है। रेल मंत्रालय के इस फैसले से रेलवे के 11,72,240 कर्मचारियों को फायदा होगा। केंद्रीय रेल मंत्री ने रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस का ऐलान करते हुए बताया कि प्रोडक्टिविटी के आधार पर कर्मचारियों को कुल 76 दिनों का बोनस दिया जाना था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की एक अहम मीटिंग में रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस की मंजूरी मिल गई।
कर्मचारियों को दिया जाएगा कुल 2029 करोड़ रुपये का बोनस
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे के कुल 11,72,240 कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस के तौर पर कुल 2029 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। रेल मंत्री ने बताया कि कर्मचारियों को दिया जाने वाला ये प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) होगा। अश्विनी वैष्णव ने रेल कर्मचारियों से जुड़े आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 1,19,952 लोगों ने रेलवे जॉइन किया। इसके अलावा, अभी 58,642 कर्मचारियों की भर्ती का प्रोसेस चल रहा है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 31 मार्च, 2024 तक रेलवे के कुल कर्मचारियों की संख्या 13,14,992 थी।
कर्मचारियों को कब किया जाएगा बोनस का भुगतान
रेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 2029 करोड़ रुपये की ये राशि अलग-अलग क्लास के रेलवे कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टैक्नीशियन, टैक्नीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप 'सी' कर्मचारियों को दी जाएगी। रेल मंत्रालय ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कर्मचारियों को दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टियों से बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि रेलवे कर्मचारी को दिया जाने वाला 78 दिनों की अधिकतम बोनस राशि 17,951 रुपये है।
भारत दूसरे देशों पर दबाव नहीं, प्रभाव छोड़ना चाहता है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलेजियम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत अब अवसरों का इंतजार नहीं, बल्कि निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि अब भारत टेक्नालॉजी का लांचिंग पैड बन गया है। पीएम के कार्यक्रम का नाम 'मोदी एंड यूएस: प्रोग्रेस टुगेदर' दिया गया है। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम भारत और अमेरिका के करीबी संबंधों, अमेरिकी-भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे रिश्ते को बताएगा। प्रवासी भारतीयों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरे के दूसरे दिन न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिसियम इनडोर स्टेडियम पहुंचे। उनके यहां पहुंचने से पहले भारतवंशी कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं । इसके बाद पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण से लेकर वैश्विक संकटों समेत अनेक मुद्दों पर भारत के रुख को दुनिया के सामने रखा
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा, "आपका ये आयोजन वाकई शानदार रहा है। यहां पर जो सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए वो अद्भुत थे। मुझे मालूम हुआ कि यहां हजारों लोग आना चाहते थे, लेकिन जगह कम पड़ गई। जो लोग यहां नहीं आ पाए, मैं उनसे क्षमा चाहता हूं, उनसे आगे मुलाकात होगी। किसी और दिन, किसी अन्य स्थान पर। उत्साह ऐसा ही होगा।"
'भारत अब रुकने वाला नहीं, थमने वाला नहीं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अब भारत पीछे नहीं चलता है। अब भारत नई व्यवस्थाएं बनाता है। अब भारत नेतृत्व करता है। भारत ने डिजिटल सार्वजनिक ढांचे की नई अवधारणा दुनिया को दी है। इसने पारदर्शिता को बढ़ावा दिया है। यह भ्रष्टाचार को भी कम करता है। उन्होंने यूपीआई का जिक्र करते हुए कहा, आपके पास आज जेब में वॉलेट है। लेकिन भारत में लोगों के पास जेब में मोबाइल के साथ वॉलेट है। उन्होंने कहा, भारत अब रुकने वाला नहीं है, थमने वाला नहीं है।
तिरुपति मंदिर की पवित्रता के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम करेगा अनुष्ठान
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट की बात सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन ने देवालय की पवित्रता के लिए खास तैयारी की है। सोमवार (23 सितंबर) को तिरुमाला मंदिर में संप्रोक्षण और शांति होम का आयोजन किया जाएगा। ये दोनों आयोजन यह सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे हैं कि अगर प्रसाद में पशु की चर्बी के कारण मंदिर में कोई अपवित्रता हुई है, तो उसे दूर किया जा सके। इसके साथ ही मंदिर के अधिकारी ने बताया है कि हर साल मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए पवित्रोत्सव का आयोजन किया जाता है।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी शामला राव ने कहा, "एक जांच पैनल स्थापित किया गया है जो सुगंध, स्वाद और बनावट के मापदंडों पर खाद्य नमूनों का मूल्यांकन करेगा। भगवान वेंकटेश्वर के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों या धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान कोई अगर 'दोष' हुआ हो तो मंदिर की पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए कि हर साल टीटीडी 'पवित्रोत्सव' आयोजित करता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि भक्तों में विश्वास बना रहे और वे शांत मन से प्रार्थना करें कल एक दिवसीय 'संप्रोक्षण' और 'शांति होम' आयोजित किया जाएगा। इसके साथ हम आशा कर रहे हैं कि देवालयम की पवित्रता बहाल हो जाएगी।"
क्या है मामला?
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर चिंता जाहिर की थी। इसके बाद प्रसाद की जांच की गई और इसमें इस्तेमाल होने वाले घी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। गुजरात की एक लैब से सामने आई रिपोर्ट के अनुसार प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले घी में मिलावट थी। इस घी में पशु की चर्बी पाई गई। इन बातों का खुलासा भी चंद्रबाबू नायडू ने ही किया। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनसे रिपोर्ट मांगी है। नायडू ने पिछली सरकार को प्रसाद में मिलावट के लिए जिम्मेदार ठहराया।
घी में कैसे हुई मिलावट
तिरुपति मंदिर को लंबे समय से कर्नाटक की सरकारी कंपनी घी की सप्लाई करती थी। हालांकि, कुछ समय पहले कंपनी ने कीमत कम होने की बात कहकर घी देने से मना कर दिया। ऐसे में पांच अलग-अलग कंपनियों को घी का टेंडर दिया गया। इन्हीं पांच में से एक कंपनी के घी में पशु की चर्बी होने की बात कही जा रही है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि जांच की रिपोर्ट के साथ घी सप्लाई किया गया था और उसमें कोई मिलावट नहीं थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित होगा। यह सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी में होगा।
क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मोदी
सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 21 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के गृह नगर डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क जाएंगे और भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। क्वाड शिखर सम्मेलन में जियो-पॉलिटिक्स और सुरक्षा चिंताओं के अलावा, टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। शाम को क्वाड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी उसी रात को न्यूयॉर्क शहर के लिए रवाना हो जाएंगे।
25,000 भारतीयों को संबोधित करेंगे
22 सितंबर को प्रधानमंत्री का न्यूयॉर्क में पहला कार्यक्रम लॉन्ग आइलैंड में 16,000 सीटों वाले नासाऊ वेटरंस मेमोरियल कोलिजीयम में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक प्रवासी कार्यक्रम 'मोदी और यूएस, प्रोग्रेस टुगेदर' होगा, जहां वे भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे। आयोजकों के अनुसार, प्रवासी कार्यक्रम के लिए 25,000 से अधिक लोगों ने टिकटों के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इस कार्यक्रम से भारत और उसके प्रवासी समुदाय के बीच मजबूत संबंधों को मजबूती मिलेगी। बता दें कि प्रवासी समुदाय की अमेरिका-भारत संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके बाद दोपहर में, प्रधानमंत्री मोदी अपने होटल में टेक्नोलॉजी, एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए अमेरिकी व्यापार जगत के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। बैठक के बाद, प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे, जो रात 10:00 बजे तक जारी रहेगी।
23 सितंबर को प्रधानमंत्री 'भविष्य का संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन' में हिस्सा लेंगे, जहां वे एक संक्षिप्त भाषण देंगे। शिखर सम्मेलन में भविष्य की वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ग्लोबल गवर्नेंस शामिल है। रविवार को जब भविष्य का शिखर सम्मेलन शुरू होगा, तब प्रधानमंत्री मोदी अप्रवासी रैली में मौजूद रहेंगे और 23 सितंबर की सुबह के सत्र में 72 वक्ताओं में से उन्हें 35वें वक्ता के रूप में जगह मिली है। अगर उनसे पहले के सभी वक्ता अपने समय पर आते हैं, तो उनकी बारी दोपहर के आसपास (भारत में रात 9:30 बजे) होगी। वहीं, क्लाइमेट चेंज और सतत आर्थिक विकास जैसे मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती नेतृत्व क्षमता को दिखाती है।
यूएनजीए की बैठक में हिस्सा लेने पर असमंजस
वहीं, पीएम मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा की हाई लेवल मीटिंग में हिस्सा लेने को लेकर असमंजस बरकरार है। जुलाई में, संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (यूएनजीए) के 79वें सत्र की आम बहस के लिए वक्ताओं की एक अंतिम सूची में पीएम मोदी का नाम उन लोगों में शामिल था, जो 26 सितंबर को हाई लेवल मीटिंग को संबोधित करेंगे। लेकिन संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी नई तारीखों के मुताबिक, वे संयुक्त राष्ट्र महासभा की हाई लेवल मीटिंग को संबोधित नहीं करेंगे।
हालिया जारी वक्ताओं की संशोधित अंतिम सूची के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर अब 28 सितंबर को आम बहस को संबोधित कर सकते हैं। ब्राजील 24 सितंबर को हाई लेवल मीटिंग की शुरुआत करेगा, उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने कार्यकाल का अपना अंतिम संबोधन देंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस आम बहस की शुरुआत से पहले अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे, उसके बाद महासभा के 79वें सत्र के अध्यक्ष का संबोधन होगा।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है : आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी
केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी अब दिल्ली की नई सीएम बनेंगी। आतिशी तत्कालीन मुख्यमंत्रियों में भारत की सबसे युवा मुख्यमंत्री बनेंगी। उनकी उम्र अभी 43 साल की है। देश के तत्कालीन उम्रदराज मुख्यमंत्रियों की बात करें तो केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की उम्र सबसे ज्यादा है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ नौवें स्थान पर हैं और उनकी उम्र 52 साल है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं और उनकी उम्र 49 साल है। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान की उम्र 50 साल है और वे लिस्ट में छठें स्थान पर हैं। उम्रदराज मुख्यमंत्रियों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी हैं जो इस समय 73 साल के हैं, तो वहीं भारत के सबसे उम्रदराज मुख्यमंत्री केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन हैं, जिनकी उम्र 79 साल है।
आप विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखाा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. इस पूरे मामले पर आतिशी ने कहा कि केजरीवाल जी ने मुझ पर भरोसा किया, मुझे विधायक बनाया, मुझे मंत्री बनाया और आज मुख्यमंत्री बनने की जिम्मेदारी दी है. मैं खुश हूं कि मुझ पर अरविंद केजरीवाल ने इतना भरोसा किया.
वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई बैठे फर्क नहीं पड़ता. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही घोषणा की थी कि वो मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे और किसी अन्य आम आदमी पार्टी के नेता को सीएम की कुर्सी पर बिठाया जाएगा.
दिल्ली को कांग्रेस की शीला दीक्षित और भाजपा की सुषमा स्वराज के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की आतिशी के रूप में तीसरी महिला मुख्यमंत्री मिलने वाली हैं। सबसे पहले शीला दीक्षित, दिल्ली की सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रही थीं, जिन्होंने 1998 से 2013 तक 15 वर्षों तक यह पद संभाला था। शीला दीक्षित 60 साल की आयु में दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थीं, जबकि सुषमा स्वराज ने 46 साल की उम्र में यह पद संभाला था। शीला दीक्षित, दिल्ली के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं, क्योंकि वह इसकी सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहीं और देश में सबसे लंबे समय तक महिला मुख्यमंत्री रही हैं।
पीएम मोदी ने 8,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया
देश की पहली वंदे मेट्रो समेत कई वंदे ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 8,000 करोड़ रुपये से अधिक है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उन घरों को लाभार्थियों को सौंपा, जिनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 30 हजार से अधिक नए घरों के निर्माण को मंजूरी दी और इसके लिए पहली किस्त जारी की।
पीएम मोदी ने देश की पहली वंदे मेट्रो को भुज से अहमदाबाद के लिए रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने कई वंदे ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई, जिनमें नागपुर से सिकंदराबाद, कोल्हापुर से पुणे, आगरा कैंट से बनारस, दुर्ग से विशाखापत्तनम, पुणे से हुबली और पहली 20 कोच वाली ट्रेनें शामिल हैं।
उन्होंने कहा, 100 दिन के इन फैसलों में देश के हर नागरिक, हर परिवार, हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की हो गई है। इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं पर काम शुरू हुआ है। चुनाव के दौरान मैंने 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी देश को दी थी, इस गारंटी पर तेजी से काम हो रहा है। गांव हो या शहर, हम सभी के लिए बेहतर जिंदगी जीने की व्यवस्थाएं जुटाने में लगे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, हर कोई आज गणेश उत्सव मना रहा है। आज मिलाद-उन-नबी भी मनाया जा रहा है। देशभर में कई त्योहार मनाए जा रहे हैं। इन उत्सवों क समय में विकास का उत्सव भी जारी है। आज यहां 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। आज नमो रैपिड रेल का भी उद्घाटन हुआ है।
अंतरिक्ष से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगी सुनीता विलियम्स
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके नासा सहयोगी बुच विल्मोर ने शनिवार को स्पेस से 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में वोट डालने को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की। बता दें दोनों अंतरिक्ष यात्री वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर फंसे हुए हैं। हालांकि दोनों ने अंतरिक्ष में होने के बावजूद अपने नागरिक कर्तव्य को पूरा करने के महत्व पर जोर दिया।
विलियम्स ने बताया कि उन्होंने पहले ही मतपत्रों के लिए अपने अनुरोध भेज दिए हैं। उन्होंने कहा, अंतरिक्ष से मतदान करने के लिए हम उत्सुक हैं। विलमोर ने 'अमेरिकी नागरिक' के रूप में अपनी जिम्मेदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 'नासा हमारे लिए ऐसा करना बहुत आसान बनाता है। 5 नवंबर को होने वाले 2024 के अमेरिकी चुनावों में डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुकाबला होगा।
विलियम्स और विल्मोर 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर अंतरिक्ष यान के पहले चालक दल मिशन के हिस्से के रूप में रवाना हुए थे। मिशन मूल रूप से आठ दिन के लिए था। हालांकि उनका प्रवास अब स्टारलाइनर में आई तकनीकी समस्याओं के कारण आठ महीने तक बढ़ गया, जो हाल ही में उनके बिना पृथ्वी पर वापस लौट आया।
अंतरिक्ष में फंसे होने पर टिप्पणी करते हुए, विलियम्स ने एक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इस काम में चीजें ऐसे ही होती हैं। उन्होंने कहा कि स्पेस स्टेशन जीवन में बदलाव 'इतना कठिन नहीं था' क्योंकि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस पर रहने का पहले से अनुभव था। अपने मिशन अवधि बढ़ जाने के बारे में विलियम्स ने कहा, यह मेरे लिए खुशी की जगह है। मुझे अंतरिक्ष में रहना बहुत पसंद है।
दोनों अंतरिक्ष यात्री अपनी वापसी को लेकर आशावादी बने हुए हैं। अपने वैज्ञानिक प्रयासों को जारी रखते हुए अंतरिक्ष से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने की तैयारी भी कर रहे हैं।
पहली वंदे मेट्रो ट्रेन गुजरात के भुज और अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी :जाने पूरी खबर
रेल मंत्रालय देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन गुजरात के भुज और अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी। इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 6 दिन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
भुज से सुबह 5.05 मिनट पर होगी रवाना
यह ट्रेन भुज से सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और अहमदाबाद सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 17 :30 मिनट में खुलेगी और रात में 23:10 मिनट में भुज पहुंचेगी। वंदे मेट्रो ट्रेन अपनी इस यात्रा में 9 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन का ठहराव हर स्टेशन पर औसतन 2 मिनट का रहेगा। यह ट्रेन 5 घंटे 45 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी।
रविवार को नहीं चलेगा ट्रेन
रेल मंत्रालय के मुताबिक हफ्ते में 6 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। रविवार को इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। इस मेट्रो सेवा से उन हजारों यात्रियों को मदद मिलेगी जो अक्सर इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करते हैं। यह भारतीय रेलवे नेटवर्क पर पहली मेट्रो सेवा है।
भुज से सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर रवाना होने के बाद यह ट्रेन अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, सामाखियाली, हलवद, विरमगाम, ध्रांगध्रा, चांदलोडिया, साबरमती होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी। शाम में साढ़े पांच बजे यह ट्रेन भुज के लिए रवाना होगी।
54वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई समाप्त :कैंसर की दवा, इंश्योरेंस पॉलिसी, नमकीन के दाम घटेंगे
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 54वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक पर सिर्फ इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि आम लोगों की भी खास नजरें थीं। दरअसल, इंडस्ट्री के साथ-साथ देश के आम लोगों को भी जीएसटी काउंसिल की इस मीटिंग से काफी उम्मीदें थीं। हर बार की तरह, इस बार भी जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए। आइए जानते हैं कि इस मीटिंग में अभी तक क्या-क्या बड़े फैसले लिए गए हैं। बताते चलें कि जीएसटी काउंसिल ने 2,000 रुपये से ज्यादा के ऑनलाइन पेमेंट पर जीएसटी लगाने के प्रस्ताव को फिलहाल टाल दिया है।
कैंसर की दवा होगी सस्ती
जीएसटी परिषद ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला किया है। अभी तक कैंसर की दवाइयों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया जा रहा था। सरकार के इस बड़े फैसले से कैंसर के इलाज में होने वाला खर्च कम होगा।
इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम होगा सस्ता
हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर लगाए जाने वाले 18% जीएसटी को कम करने पर सहमति बन गई है। हालांकि, प्रीमियम पर अब कितना जीएसटी लगाया जाएगा, इस पर अंतिम फैसला नवंबर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की अगली मीटिंग में होगा।
नमकीन के दाम घटेंगे
जीएसटी काउंसिल ने नमकीन पर लगाए जाने वाले जीएसटी को 18 से घटाकर 12 प्रतिशत करने का फैसला किया है।
सर्विस के इंपोर्ट पर मिलेगी छूट
जीएसटी परिषद ने विदेशी एयरलाइन कंपनियों द्वारा सर्विसेज के इंपोर्ट को छूट देने का फैसला लिया है।
महंगी होगी कार की सीटें
कार की सीट पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है।
. हेलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा भी होगी सस्ती
जीएसटी काउंसिल ने हेलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की मांग स्वीकार कर ली है।
ऑनलाइन गेमिंग
ऑनलाइन गेमिंग से आने वाले रेवेन्यू में 412% की भारी-भरकम बढ़ोतरी हुई है और सिर्फ 6 महीनों में कलेक्शन बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये हो गया है। ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार 28 प्रतिशत जीएसटी वसूलती है।
कसीनो से आने वाला राजस्व भी बढ़ा
सरकार को कसीनो से मिलने वाले राजस्व में भी 30 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोतरी हुई है। कसीनो पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है और इस मीटिंग में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भारत में मंकी पॉक्स ने दस्तक : जाने पूरी खबर
भारत में भी मंकी पॉक्स ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य मंत्राय के अनुसार हाल ही में एक ऐसा (मेल)पेशेंट भारत आया है, जो ऐसी कंट्री में था जहां पर मंकी पॉक्स की बीमारी फैली हुई है। मंकी पॉक्स जैसे लक्षण होने के कारण मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है। फिलहाल टेस्ट किए जा रहे हैं और सभी तरह की जांच की जा रही हैं। मरीज को डेसिग्नटेड अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है और वर्तमान में उसकी हालत स्थिर है।
रोगी से नमूने लिए गए हैं ताकि म्पॉक्स की उपस्थिति की पुष्टि की जा सके। मामले को स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार संभाला जा रहा है और संपर्क ट्रेसिंग चल रही है ताकि संभावित स्रोतों की पहचान की जा सके और देश के भीतर इसके प्रभाव का आकलन किया जा सके। मरीज किस राज्य का है और किस देश से आया है या भारत आने के बाद किन लोगों से मिला है, इसका खुलासा नहीं किया गया है।
70 से ज्यादा देशों में मंकी पॉक्स का आतंक
एमपॉक्स या मंकी पॉक्स अफ्रीका से फैला और अब दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में अपने पैर पसार चुका है। मंकी पॉक्स से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इस खतरे के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बैठक की और आपातकाल स्थिति घोषित कर दी है। WHO ने मंकी पॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। मंकीपॉक्स का पहला मामला 1958 में सामने आया था। जहां एक कोलोनी में रिसर्च के लिए बंदरों को रखा गया था। साल 1970 में कांगो (डीआरसी) में पहली बार इंसानों में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे। ये इंसान में फैलने वाला पहला केस था। इसके बाद दूसरे मिडिल और पश्चिमी अफ्रीकी देशों में लोगों में मंकीपॉक्स के केस सामने आए। अफ्रीका के बाहर अमेरिका, इज़राइल, सिंगापुर में मामले पाए गए हैं। यूके में पहली बार 2018 में एक मामला सामने आया था।
स्कैमर्स के ठगी करने के नए-नए तरीकों :जाने पूरी खबर
स्कैमर्स अब ठगी करने के नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं. ऐसे में हालही में एक नया ठगी करने का तरीका सामने आया है. इसमें अपराधी लोगों के साथ बिजली चेकिंग के नाम पर ठगी कर रहे हैं. वह आपके घर पर बिजली विभाग (Electricity Department) के तौर पर चेकिंग करने आते हैं और इसके बाद आपको डरा धमका कर आपसे ठगी कर लेते हैं. देश में डिजिटल अरेस्ट ) से लेकर ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपराधी आपके घर पर बिजली चेकिंग करने के लिए आते हैं. इसके बाद वह आपके कहते हैं कि आपका मीटर काफी कम रीडिंग बता रहा है जिसके बाद वह आपसे कहेंगे कि आपने मीटर से झेड़झाड़ की है. इसके बाद वह डराने के लिए कहते हैं कि अब पुलिस को बुला कर आपके ऊपर 420 का मुकदमा लगाया जाएगा जिससे कई बार लोग डर जाते हैं. डराने के बाद अपराधी लोगों से पैसों की डिमांड करते हैं.
वह लोगों को कहते हैं कि 50 हजार या 1 लाख दे दीजिए और मामला यहीं रफा-दफा हो जाएगा. ऐसे में कई बार लोग डर कर ठगों को पैसा दे देते हैं और वह स्कैम का शिकार बन जाते हैं.
यह है बचने का उपाय
ऐसी ठगी से बचने के लिए आपको काफी सतर्क रहना पड़ेगा.
बिजली विभाग की ओर से आने वाले व्यक्ति पर जरा सा भी शक होने पर तुरंत 112 डॉयल करके पुलिस को बुलाएं.
कभी भी बिजली विभाग वालों को पैसे न दें.
आप उन लोगों से उनकी आईडी की डिमांड कर सकते हैं.
इसके बाद शक होने पर आप तुरंत अपने नजदीकि बिजली विभाग को फोन करके उनके बारे में पता कर सकते हैं.
स्कैम होने की स्थिति में तुरंत ही पुलिस रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए
इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे
मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन (22191) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में सवार यात्रियों के हताहत होने की खबर नहीं है।
इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस शनिवार की सुबह करीब 6 बजे जबलपुर स्टेशन के पास पहुंची। तभी ट्रेन के डिब्बे रेलवे स्टेशन से 150 मीटर की दूरी पर पटरी से उतर गए। ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।
ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। रेलवे ट्रैक पर आवागमन फिर से शुरू करने का काम किया जा रहा है। रेलवे विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव के अनुसार, "इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस जो इंदौर से जबलपुर जा रही थी, जब डेड स्टॉप स्पीड पर थी तब उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी भी यात्री को हानि नहीं हुई है। सभी सुरक्षित हैं और अपने घरों के लिए रवाना भी हो चुके हैं।
वहीं ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरने पर मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेन के डिब्बे को पटरी से उतरा देखकर दंग रह गए। ट्रेन में बैठे यात्री भी स्तब्ध रह गए, लेकिन गनीमत रही की किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर निकल गए।
हादसे के बाद रेलवे कर्मचारी ट्रेन के डिब्बों की मरम्मत कर रहे हैं। जिस पटरी से ट्रेन गुजर रही थी उसे भी ठीक किया जा रहा है। रेलवे अधिकारी ट्रेन के डिरेल होने के कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं।
बता दें कि इससे पहले बीते 18 अगस्त को भी जबलपुर में ट्रेन हादसा हुआ था। जबलपुर डिवीजन के एक रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन लोहे की छड़ से टकरा गई थी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कछपुरा रेलवे स्टेशन (जबलपुर जिला) के पास नैनपुर-जबलपुर ट्रेन (05706) के लोहे की छड़ से टकराने की सूचना मिली थी। आरपीएफ अधिकारी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर संभाग के साथ मिलकर घटना की जांच करने की बात कही थी।
पीएम मोदी आज 3 वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में रेल का संपर्क बढ़ाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। ये तीन ट्रेनें वर्तमान में संचालित 100 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नेटवर्क में शामिल हो जाएंगी, जो 280 से अधिक जिलों को जोड़ेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से एक वंदे भारत ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल, दूसरी मदुरै से बेंगलुरु कैंट और तीसरी मेरठ सिटी-लखनऊ तक जाएगी।
वंदे भारत ट्रेन में किए गए कई बदलाव
नए वंदे भारत ट्रेन में कई बदलाव किए गए हैं। रंग के साथ-साथ टेक्नोलॉजी को भी मॉडिफाई किया गया है। सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। सभी नई वंदे भारत ट्रेन में कवच सिस्टम सिक्योरिटी को अपडेट किया गया है। सिटिंग कंफर्ट को भी अब बेहतर किया गया है।
चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल वंदे भारत ट्रेन
नागरकोइल जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को शुरू में चेन्नई सेंट्रल से रवाना किया जाएगा, लेकिन यह नियमित रूप से चेन्नई एग्मोर से चलेगी। यह बुधवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी। यह वंदे भारत ट्रेन सेवा तीर्थयात्रियों को दिव्य अरुलमिगु मीनाक्षी अम्मन मंदिर, मदुरै और कुमारी अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी की यात्रा करने में सुविधा प्रदान करेगी।
इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 20627 चेन्नई एग्मोर से सुबह 5 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी। इस दौरान यह तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडुगल, मदुरै, कोविलपट्टी और तिरुनेलवेली में रुकेगी। वापसी की ट्रेन (संख्या 20628) नागरकोइल से दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे चेन्नई पहुंचेगी।
मदुरै से बेंगलुरु कैंटोनमेंट वंदे भारत ट्रेन
मदुरै और बेंगलुरु कैंटोनमेंट के बीच वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह वंदे भारत सेवा तमिलनाडु के व्यस्त मंदिर शहर मदुरै को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के महानगरीय शहर से जोड़ेगी। ट्रेन संख्या 20671 सुबह 5:15 बजे मदुरै से रवाना होगी और दोपहर 1 बजे बेंगलुरु छावनी पहुंचेगी, जो डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सेलम और कृष्णराजपुरम पर रुकेगी। वापसी में (ट्रेन संख्या 20672), यह दोपहर 1:30 बजे बेंगलुरु से रवाना होगी और रात 9:45 बजे मदुरै पहुंचेगी।
मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन
मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन रविवार को लखनऊ से और सोमवार को मेरठ से अपनी नियमित सेवा शुरू करेगी। यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस वंदे भारत ट्रेन से दिगंबर जैन मंदिर, मनसा देवी मंदिर, सूरजकुंड मंदिर और औघड़नाथ मंदिर जैसे तीर्थ स्थलों तक तेजी से यात्रा प्रदान करके क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। ट्रेन 22490 सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी से रवाना होगी और दोपहर 1:45 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद और बरेली में रुकेगी। वापसी में (ट्रेन संख्या 22489) यह ट्रेन दोपहर 2:45 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात 10:00 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।
पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार घटी ,पांच तिमाहियों में सबसे कमजोर
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 6.7 फीसदी (6.9 फीसदी अनुमान) रही है. ये पिछले पांच तिमाहियों में सबसे कम है.पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी थी.इसके अलावा जून तिमाही में देश का GVA सालाना आधार पर 8.3 फीसदी से घटकर 6.8 फीसदी हो गया है. सालाना आधार के अलावा तिमाही आधार में भी जीडीपी ग्रोथ में गिरावट दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2024 की आखिरी तिमाही में ये 7.8% रही थी.
FY2025 Q1 GDP Data: कृषि क्षेत्र का खराब प्रदर्शन, चीन से बेहतर भारत की जीडीपी
मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के चलते पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार घटी है. हालांकि, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था बना हुआ है. तिमाही आधार पर जीडीपी वृद्धि की न्यूनतम दर जनवरी-मार्च, 2023 में 6.2 प्रतिशत थी. गौरतलब है कि अप्रैल-जून तिमाही में पड़ोसी मुल्क चीन की जीडीपी वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत थी. कृषि क्षेत्र के अलावा मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग सेक्टर, रियल एस्टेट सेक्टर में ग्रोथ दर्ज की गई है.
FY2025 Q1 GDP Data: फार्मा सेक्टर, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में तेजी
Q1, FY25: फार्म सेक्टर ग्रोथ 3.7% से घटकर 2% (YoY)
Q1, FY25: माइनिंग सेक्टर ग्रोथ 7% से बढ़कर 7.2% (YoY)
Q1, FY25: कंस्ट्रक्शन सेक्टर 8.6% से बढ़कर 10.5% (YoY)
Q1, FY25: इंडस्ट्रियल ग्रोथ 6% से बढ़कर 8.3% (YoY)
Q1, FY25: प्राइवेट फाइनल कंजम्पशन 5.5% से बढ़कर 7.4% (YoY)
Q1, FY25: गवर्मेंट कंजम्पशन ग्रोथ -0.1% से घटकर -0.2% (YoY)
Q1, FY25: कैपिटल फॉर्मेशन ग्रोथ 8.5% से घटकर 7.5% (YoY)
Q1, FY25: सर्विसेज ग्रोथ 10.7% से घटकर 7.2% (YoY)
Q1, FY25: पब्लिक एडमिन, डिफेंस ग्रोथ 9.5% (YoY)
Q1, FY25: फाइनेंस, रियल एस्टेट सेक्टर ग्रोथ 7.1% (YoY)
FY2025 Q1 GDP Data: 3.7 रही कृषि क्षेत्र की ग्रोथ, सात फीसदी उछला मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर दो प्रतिशत रही। बीते वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में यह आंकड़ा 3.7 प्रतिशत था. बीते वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में यह आंकड़ा 3.7 प्रतिशत था. दूसरी ओर विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि सालाना आधार पर पांच प्रतिशत से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सात प्रतिशत हो गई है.