स्टेशनरी और घरेलू सामान बनाने के लिए कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World) का आईपीओ (IPO) आज ओपन हो रहा है. अक्टूबर महीने में IRM Energy और Blue Jet Healthcare के बाद ओपन हो रहा तीसरा महत्वपूर्ण आईपीओ है. ख़बर में हम आपको ऐसी 11 महत्पपूर्ण जानकारियां दे रहे हैं, सेलो वर्ल्ड का आईपीओ बुक करने से पहले जिन्हें जानना बहुत ही जरूरी है-
1. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1900 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. हालांकि कंपनी लॉन्चिंग से पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) के जरिए 567 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि एंकर इन्वेस्टर्स को 648 रुपये प्रति शेयर की दर से 8.75 मिलियन शेयर आवंटित किए गए है.
