छत्तीसगढ़ / नारायणपुर
नारायणपुर : गाजरघास उन्मुलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कृषि विज्ञान केन्द्र केरलापाल, नारायणपुर द्वारा गाजरघास उन्मुलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नारायणपुर के विभिन्न ग्रामों में किया जा राहा है, इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य यह है कि आम जनता एवं किसानो को गाजरघास के हानी कारक प्रभाव एवं उसके नियत्रण के बारे में जागरूक करना, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारीयों के द्वारा बताया गया कि गाजर घास जिसे आमतौर पर कांग्रेस घास, चटक चादनी के नाम से भी जाना जाता है। यह एक विदेशी घास है, यह विदेशी खरपतवार अधिकतर रोड के किनारे, घर के बाडी में बंजर भूमि सहित कई स्थानों में उगता है, जो कि मनुष्य के स्वास्थय के लिये हानिकारक है। यह त्वचा एवं श्वसन तत्र को जबरदस्त हानी पहुंचाता है। इस घास से एलर्जी इतनी हानी कारक होती है कि मनुष्य घातक रूप से अस्थमा से ग्रस्त हो सकती है। गाजर घास मनुष्य के साथ-साथ पशुओं के लिये भी हानी कारक है। इसको नष्ट करने का उपाय यह है कि इस खरपतवार को फूलने से पहले ही उखाड़ कर जला देना चाहिए ताकि इसके बीज न बन पाए व न ही फैल पाए। जैविक उपाय जिसमे खरपतवार को छोटे अवस्था में 15 प्रतिशत नमक का घोल बना कर छिड़काव करना एवं अधिक मात्रा में फैल जाने पर खाली खेतों में मेढ़ पर ग्लाइफोसेट 41 फिसदी दवा का छिड़काव करने से इसका नियत्रंण किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ किसान भाग ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री की पहल पर पुलिस कैंपों में रक्षा बंधन का विशेष आयोजन
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर आज प्रदेश के सभी पुलिस कैंपों में रक्षा बंधन का पर्व विशेष उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अनूठी पहल के तहत नारायणपुर जिले के विभिन्न पुलिस कैंपों नेलवाड़, भरंडा, हलामीमुंजमेटा, छोटेडोंगर, फरसगांव, अंजरेल, तेलसी, झारा, कोहकामेटा और नारायणपुर सहित अन्य कैंपों में भी रक्षा बंधन का आयोजन किया गया।
इन कैंपों में महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं ने जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु और सुरक्षा की कामना की। इस अवसर पर महिलाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय हर महीने उन्हें एक भाई की तरह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं। इसी प्रकार हमारे जवान भाई जो घर-परिवार से दूर रहकर हमारी और देश की सुरक्षा में अपना कर्तव्य निभाते हैं वे भी हमारे लिए बड़े भाई से कम नहीं हैं।
रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं ने जवानों को राखी बांधते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की इस पहल ने उन्हें एक नई प्रेरणा दी है। जवानों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बढ़िया अनुभव था जिससे उन्हें भी अपने परिवार से दूर रहते हुए त्योहार का आनंद लेने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस आयोजन ने न केवल जवानों और महिलाओं के बीच भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत किया बल्कि समाज में भाईचारे और आपसी प्रेम को भी बढ़ावा दिया।
नारायणपुर में मुठभेड़ : 5 नक्सली ढेर, लौट रहे जवानों पर आईईडी से हमला
नारायणपुर । नक्सल प्रभावित नारायणपुर में घमंडी के जंगल में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए। मौके से 3 नग 303 राइफल ,1 नग 12 बोर बंदूक के साथ नक्सल सामग्री बरामद हुई है। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शव को लेकर वापस लौट रही पार्टी को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने बुधवार को आईईडी ब्लास्ट भी किया, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि, अबूझमाड़ के घमंडी के जंगल में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में अभी तक पांच वर्दीधारी नक्सलियों के मारे जाने की खबर निकलकर सामने आई है। इस अभियान में लगभग 1500 जवान शामिल हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पिछले तीन दिनों से नारायणपुर अन्तर्गत माड़ के कोहकमेट थाना के क्षेत्र में संयुक्त अंतर्जिला नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इस अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान शामिल हैं। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च सर्च अभियान जारी है।
"नारायणपुर मंदिर: एक ऐसा स्थल जहां भाई-बहन को साथ जाने का प्रतिबंध"
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30-31 अगस्त 2023 यानी इन दोनों दिन मनाया जाएगा. ये त्योहार भाई-बहन के रिश्ते के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. रक्षाबंधन में बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं. इस दिन भाई-बहन धार्मिक स्थलों के दर्शन भगवान का आशीर्वाद लेते हैं और राखी का पर्व मनाते हैं.
रक्षाबंधन के इस मौके पर लोग कुछ खास जगहों पर जा सकते हैं, लेकिन भारत में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां भाई-बहन को एक साथ कभी नहीं जाना चाहिए. इस मंदिर में भाई-बहन के साथ दर्शन और पूजा करने पर प्रतिबंध है. मंदिर से जुड़ी कुछ धार्मिक मान्यताएं हैं और कथाएं हैं. अगर आप भी रक्षाबंधन के मौके पर कहीं सफर की योजना बना रहे हैं या आम दिनों में भी भाई-बहन साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो इस मंदिर में एक साथ प्रवेश न करें.
छत्तीसगढ़ में है अनोखा मंदिर
बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक अनोखा मंदिर है, जहां भाई बहन का एक साथ प्रवेश करना वर्जित है. राज्य के बलौदाबाजार के कसडोल के पास नारायणपुर गांव में स्थित मंदिर नारायणपुर के शिव मंदिर के नाम पर मशहूर है. इस मंदिर में भाई बहन को साथ दर्शन के लिए नहीं जाना चाहिए.
मंदिर का इतिहास और नक्काशी
इस मंदिर का निर्माण 7वीं से 8वीं शताब्दी के बीच कलचुरी शासकों ने कराया था. मंदिर लाल-काले बलुआ पत्थरों से बनाया गया है. मंदिर के स्तंभों पर कई सुंदर आकृतियां बनी हुई हैं. मंदिर 16 स्तंभों पर टिका हुआ है. हर स्तंभ पर खूबसूरत नक्काशी की गई है. मंदिर में छोटा सा संग्रहालय है, जहां खुदाई में मिली मूर्तियों को रखा गया है.
भाई बहन क्यों मंदिर में साथ नहीं जा सकते
यह एकमात्र मंदिर है, जहां भाई-बहन के एक साथ जाने पर पाबंदी है. इसके पीछे एक कहानी है. मंदिर का निर्माण रात के समय हुआ करता था. मंदिर छ महीने में तैयार किया गया था. मंदिर जनजाति समुदाय से जुड़ा है. शिल्पी नारायण रात के वक्त निर्वस्त्र होकर मंदिर का निर्माण करते थे.
मंदिर निर्माण करने वाले शिल्पी नारायण की पत्नी उन्हें खाना देने आती थीं. लेकिन एक शाम नारायण की पत्नी की जगह बहन खाना लेकर निर्माण स्थल पर आ गईं. क्योंकि शिल्पी नारायण नग्न होकर मंदिर निर्माण करते थे, बहन को देखकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने मंदिर के शिखर से कूदकर अपनी जान दे दी. इस कारण भाई-बहन मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा मंदिर अपने स्थापत्य कला के लिए मशहूर है. यहां की मुख्य दीवारों पर उकेरी गई हस्तमैथुन की मूर्तियों के कारण भी भाई-बहन यहां साथ आने में असहज महसूस करते हैं.
व्याख्याता के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों हेतु आवेदनपत्र : जाने कैसे करे आवेदन
इस योजना का उद्देश्य स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करके शैक्षणिक अध्यापन मानकों को सुधारना है
यह योजना नवीनतम अध्यापन व्यवस्था में सुधार लाने का एक प्रयास है जिसका उद्देश्य स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करके शैक्षणिक अध्यापन मानकों को सुधारना है। इसके माध्यम से, योग्य उम्मीदवारों को व्याख्याता के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से, शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतर गुणवत्ता की प्राप्ति की जा सकती है और शिक्षार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकती है।
यह योजना नारायणपुर जिले के शिक्षा संगठनों के अंतर्गत संचालित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों को संबंधित विषयों में व्याख्याता के रूप में सहायता प्रदान करेगी। यह योजना स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार संबंधित समस्याओं का समाधान भी प्रदान करेगी।
आवेदन पत्र 14 जून 2023 को शाम 4:30 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी, श्री राजेन्द्र झा ने बताया है कि जिले में 21 रिक्त पदों पर व्याख्याता की पदों के लिए नवीनतम अध्यापन व्यवस्था में सुधार करने के लिए स्थानीय अतिथि शिक्षक के रूप में स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने की योजना बनाई गई है। इसलिए, इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 14 जून 2023 को शाम 4:30 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं।
उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र को प्राचार्य, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल, जिला नारायणपुर के नाम से संबंधित विद्यालय में जमा किया जा सकता है। अवधि समाप्त होने से पहले पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। जानकारी के लिए, विस्तृत जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नारायणपुर के सूचना पटल से संपर्क किया जा सकता है।
#news #newsong #sneakernews #newseason #newstyle #fortnitenews #newshoes #newspaper #newsingle #newstart #newschool #strongisthenewskinny #breakingnews #newsouthwales #bitcoinnews #fakenews #goodnews #artnews #newstock #freefirenews #cryptonews #hiphopnews #newstuff #instanews #foxnews #celebritynews #newschooltattoo #strongisthenewsexy #technews #newshirt #nflnews #footballnews #sportsnews #nbanews #boxingnews #entertainmentnews #bollywoodnews #newsletter #newshop #newstore
बालक क्रीड़ा परिसर नारायणपुर (100 सीट) में रिक्त पदों के लिए न आवेदन : सत्र 2023-24 के लिए
नारायणपुर : आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित बालक क्रीड़ा परिसर नारायणपुर (100 सीट) में रिक्त पदों के लिए नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह आवेदन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 6वीं से 12वीं में अध्ययनरत खिलाड़ी छात्रों के लिए है, जिनकी आयु 11 से 18 वर्ष के बीच है।
आवेदन 10 जून से 16 जून 2023 तक किया जा सकता है और आवेदकों को 16 जून 2023 तक सायं 5 बजे तक बालक क्रीड़ा परिसर नारायणपुर में जमा करना होगा। प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद, प्रवेश के लिए 10 बैटरी टेस्ट देना अनिवार्य होगा। प्रत्येक टेस्ट में 10 अंक होंगे और कुल 100 अंक के टेस्ट में प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। छात्रों का चयन वरीयता के आधार पर किया जाएगा, और प्राथमिकता 6वीं कक्षा के छात्रों को दी जाए
#news #newsong #sneakernews #newseason #newstyle #fortnitenews #newshoes #newspaper #newsingle #newstart #newschool #strongisthenewskinny #breakingnews #newsouthwales #bitcoinnews #fakenews #goodnews #artnews #newstock #freefirenews #cryptonews #hiphopnews #newstuff #instanews #foxnews #celebritynews #newschooltattoo #strongisthenewsexy #technews #newshirt #nflnews #footballnews #sportsnews #nbanews #boxingnews #entertainmentnews #bollywoodnews #newsletter #newshop #newstore
उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने टाइगर बॉय के नाम से मशहूर चेंदरू मंडावी की प्रतिमा का अनावरण
नारायणपुर जिले के ग्राम गढबेंगाल में टाइगर बॉय के नाम से मशहूर चेंदरू मंडावी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। यह उत्कृष्ट अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने नारायणपुर जिले के मुख्यालय में स्थित नए बस स्टैंड चौक और ग्राम पंचायत गढबेंगाल में आयोजित किया। इस मौके पर उन्होंने गढबेंगाल स्थित पार्क की निरीक्षण भी की और बच्चों के खेलने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। चेंदरू मंडावी का जन्म नारायणपुर जिले के ग्राम गढबेंगाल में हुआ था और उनकी दोस्ती बाघ (टेंबु) से जुड़ी थी। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिनों तक अपने गांव में ही बिताए और 2013 में उनका निधन हुआ।
चेंदरू मंडावी की प्रतिमा के अनावरण समारोह में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष, नारायणपुर विधानसभा के विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, और अन्य अधिकारी,और चेंदरू के परिवारजन और नागरिकों ने भी इस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने चेंदरू मंडावी की साहसिकता और प्रतिभा की प्रशंसा की और उनके जीवन को समर्पित किया। प्रतिमा के अनावरण के साथ ही गढबेंगाल के पार्क में खेलने के लिए नए सुविधाओं का उद्घाटन भी हुआ, जो बच्चों को खुशहाली और मनोरंजन के लिए समर्पित हैं। यह उत्कृष्टता का एक और प्रमाण है जो चेंदरू मंडावी की जीवनी और फिल्म "द जंगल सागा" के माध्यम से विश्व भर में प्रशंसा पाई है।
#news #newsong #sneakernews #newseason #newstyle #fortnitenews #newshoes #newspaper #newsingle #newstart #newschool #strongisthenewskinny #breakingnews #newsouthwales #bitcoinnews #fakenews #goodnews #artnews #newstock #freefirenews #cryptonews #hiphopnews #newstuff #instanews #foxnews #celebritynews #newschooltattoo #strongisthenewsexy #technews #newshirt #nflnews #footballnews #sportsnews #nbanews #boxingnews #entertainmentnews #bollywoodnews #newsletter #newshop #newstore
नारायणपुर में एक जवान हुआ शहीद : सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने निकले थे नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट , एक जवान घायल ; सर्च ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ के अति संवेदनशील नारायणपुर जिले में आईईडी (Improvised Explosive Device) बम की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल है। जवान सड़क निर्माण को सुरक्षा देने के लिए निकले थे। तभी ब्लास्ट हो गया। शहीद व घायल आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान हैं। सोनपुर थानाक्षेत्र के ढोंडरीबेड़ा के पास नक्सलियों ने यह आईईडी प्लांट किया था। नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने घटना की पुष्टि की है।
बता दें कि सुकमा जिले में रविवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें डीआरजी के 3 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों को भी गोली लगने का दावा पुलिस अफसर कर रहे हैं। केरलापाल क्षेत्र में चिचोरगुड़ा के पास बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी के जवानों को रवाना किया गया था। घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें डीआरजी के जवान सोमारू राम पोयाम, नेहरू कश्यप व वेट्टी देवा घायल हैं। सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।
बता दें कि सुकमा जिले में रविवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें डीआरजी के 3 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों को भी गोली लगने का दावा पुलिस अफसर कर रहे हैं। केरलापाल क्षेत्र में चिचोरगुड़ा के पास बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी के जवानों को रवाना किया गया था। घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें डीआरजी के जवान सोमारू राम पोयाम, नेहरू कश्यप व वेट्टी देवा घायल हैं। सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।
नारायणपुर: एसपी ने विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक मावली माता मेला की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा; कहा आम नागरिक निर्भीक होकर मेला का आनंद लें
आज दिनाँक 22/02/2022 को एसपी श्री गिरिजा शंकर जायसवाल ने प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक मावली माता मेला सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायज़ा लिया, इसके अंतर्गत मंच सुरक्षा, मेला सुरक्षा, पार्किंग एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था सहित सीसीटीवी कैमरों की डिप्लॉयमेंट का अवलोकन किया। श्री जायसवाल ने मेला स्थल में तैनात जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और आईटीबीपी के सभी अधिकारी/कर्मचारियों से मिलकर उन्हें आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए। मावली माता मेला सुरक्षा व्यवस्था जायज़ा लेने के बाद श्री जायसवाल ने पैदल ही मेला स्थल का निरीक्षण किया तथा इस दौरान उन्होंने गन्ना रस पीने का आनंद लिया। मावली माता सुरक्षा व्यवस्था जायज़ा लेने के दौरान एसपी श्री जायसवाल के साथ एएसपी श्री नीरज चंद्राकर, डीएसपी श्री अनिल कुर्रे, आरआई श्री दीपक साव और थाना प्रभारी श्री तोप सिंह नवरंग उपस्थित रहे।