दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग दौरे पर रहे, जहां उन्होंने 68 करोड़ 75 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. सीएम बघेल ने भिलाई के टाउनशिप वासियों के आभार सम्मेलन को भी सम्बोधित किया.। सीएम ने भिलाई में छत्तीसगढ़ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह यात्रा तो टाय टॉय फिश हो गया है. यह महज दिखावे की परिवर्तन यात्रा रह गया है. भाजपा के जितने बड़े नेता आए हैं वह सब यहां के स्थानीय छत्तीसगढ़ के नेताओं को डांट करके गए हैं. कहीं भी कोई परिवर्तन यात्रा जैसी चीज नहीं है. पूरी यात्रा टोटल फ्लॉप शो साबित हो रही है.
सीएम भूपेश बघेल ने आज भिलाईवासियों को कई बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री ने एक ओर जहां 7 करोड़ की लागत से बने बीपीओ सेंटर का लोकार्पण किया. सेंटर के युवाओ के साथ सेल्फी भी ली. वहीं 3 करोड़ की लागत से खुर्शीपार में बने इनडोर स्पोर्ट स्टेडियम का भी लोकार्पण किया. खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया. यहां 10 से अधिक खेलों के खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने नेहरू नगर में बने पंडित जवाहरलाल नेहरू प्लैनेटेरियम और नेहरू नगर चौक में हुए सौंदरीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया.
