छत्तीसगढ़ / बेमेतरा
विश्व बांस दिवस पर केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बैम्बू टॉवर का किया लोकार्पण
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े
विश्व बांस दिवस पर आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर (Bamboo Tower) का ऑनलाइन लोकार्पण किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह भी लोकार्पण कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। बेमेतरा जिले के ग्राम कठिया में भव्य सृष्टि उद्योग द्वारा दुनिया के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का निर्माण किया गया है। करीब 11 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस टॉवर की ऊंचाई 140 फीट और वजन 7400 किलोग्राम है। पेरिस के एफिल टॉवर जैसी डिजाइन वाला यह टॉवर भव्य सृष्टि उद्योग के फाउंडर और बांस प्रौद्योगिकी से जुड़े श्री गणेश वर्मा ने बनाया है।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बांस-टॉवर का लोकार्पण करते हुए कहा कि भव्य सृष्टि उद्योग बांस पर लगातार अनुसंधान कर इसकी नई-नई खासियतों को सामने ला रहा है। अपनी नई सोच और पहल से उन्होंने 140 फीट ऊंचा यह टॉवर बनाया है। यह टॉवर वजन में हल्का है और इसका जीवन काल कम से कम 25 वर्षों का है। वॉच टॉवर, टेलीकॉम टॉवर, ट्रांसमिशन टॉवर और रेडियो टॉवर के रूप में इसका उपयोग हो सकता है। उन्होंने कहा कि भव्य सृष्टि उद्योग बांस के उपयोग और इससे निर्मित सामग्रियों की नई-नई डिजाइन और परिकल्पना पर लगातार काम कर रहा है। हम लोग उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं। उनके इस कार्य के लिए मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं।
श्री गडकरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार यदि बांस के उपयोग के बारे में कोई नीति बनाती है और उसे प्रोत्साहित करती है, तो वहां के आदिवासियों का जीवन बदल जाएगा। छत्तीसगढ़ के हैंडलूम्स, हैंडीक्रॉफ्ट्स और मेटल-क्रॉफ्ट्स में नए डिजाइन बनेंगे तो उनकी अच्छी बिक्री होगी। मैं डॉ. रमन सिंह के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध करूंगा कि बांस से फर्नीचर और अन्य सामग्रियों के नए-नए डिजाइन उनकी उपयोगिता के आधार पर तैयार करने के लिए डिजाइन सेंटर बनेंगे तो राज्य में निर्यात करने लायक उत्पाद भी तैयार हो सकेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लोकार्पण कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि 140 फीट के इस नवनिर्मित टॉवर से छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा है। दुनिया के सबसे ऊंचे 140 फीट के बांस के टॉवर को देखकर मैं गौरवान्वित हुआ हूं। इसके लिए मैं भव्य सृष्टि उद्योग से जुड़े सभी साथियों को बधाई देता हूं। छत्तीसगढ़ का यह नया स्टार्ट-अप धरती से जुड़ा है, किसान से जुड़ा है और हमारे वनवासियों से जुड़ा है। सांसद श्री विजय बघेल तथा विधायकद्वय श्री दीपेश साहू और श्री ईश्वर साहू भी कठिया में बांस-टॉवर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।
भव्य सृष्टि उद्योग के फाउंडर श्री गणेश वर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी के उत्पादों को नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, भारतीय रेलवे, भारतीय सड़क कांग्रेस और अन्य सरकारी संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस पर्यावरण अनुकूल और अभिनव समाधान को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। मंत्रालय देश के 25 राज्यों में सैकड़ों किलोमीटर की लंबाई में बांस क्रैश बैरियर्स लगाने की परीक्षण परियोजनाएं शुरू करने के लिए तैयार है, जिनका क्रियान्वयन अगले कुछ महीनों के भीतर किया जाएगा। इसके आधार पर बांस क्रैश बैरियर्स की व्यापक स्थापना की संभावनाओं का आंकलन किया जाएगा, जो किसानों, गांवों की अर्थव्यवस्था और पर्यावरण के लिए वरदान साबित हो सकता है।
वन विभाग ने हनुमान लंगूरों के अवैध शिकार के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ वन विभाग ने साजा वन परिक्षेत्र के ग्राम बेलगांव में आठ हनुमान लंगूरों के अवैध शिकार के मामले में मुख्य आरोपी रामाधार को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रमुख वन बल प्रमुख श्री वी. श्रीनिवास राव तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर की गई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राव ने ऐसे मामलों में लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए है। दुर्ग सर्किल के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) डॉ. केनिली माचिओ एवं वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) श्री चंद्रशेखर परदेशी के नेतृत्व में राज्य उड़नदस्ता द्वारा यह कार्रवाई 5 सितंबर 2024 को की गई।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पास से बंदूक बरामद हुई है, जिसका उपयोग 28 अगस्त 2024 को हुए इस अवैध शिकार में किया गया था। यह गिरफ्तारी धमधा की परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी आदित्य और साजा के परिक्षेत्र अधिकारी श्री पी.आर. लसेल द्वारा की गई, जिसमें बेमेतरा के उप वनमंडलाधिकारी (एसडीओ) श्री वी.एन. दुबे और अन्य वन विभाग के अधिकारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया
खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने आज बेमेतरा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ के बस स्टैण्ड में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम सर्वोच्च गुरु असम दास जी गुरुगोसांई खपरीडीह खुर्द के सानिध्य में संपन्न हुआ ।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कार्यकम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ममतामयी मिनी माता ने सतनामी समाज को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किया। समाज को भी संगठित होकर शिक्षा, स्वास्थ्य, और हर क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने समाज को एकजुट होकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को उंचा उठाने के लिए प्रयास किया था । खाद्य मंत्री ने समाज के लोगों को छत्तीसगढ़ की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। समाज द्वारा सतनाम भवन नवागढ़ से बस स्टैंड तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यकम में पद्म श्री उषा बारले ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता रात्रे , जिला पंचायत सदस्य श्री अंजू बघेल नगर पंचायत मारो के अध्यक्ष श्री धनलाल देशलहरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, जिला सतनामी सेवा समिति नवागढ़ के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री साय बेमेतरा में श्री तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए
शोक संतप्त परिवारजनों को बंधाया ढांढस
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज बेमेतरा नयापारा में श्री तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने तुषार साहू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि हम सब दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं, इस कठिन समय में हम सब को धैर्य बनाए रखना है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि तुषार साहू एक होनहार युवा थे। समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से उनकी भागीदारी रहती थी। किसी भी कार्य को वह हमेशा समर्पण और सेवा भाव से करते थे। उनकी कमी हम सब को खलेगी। कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने भी श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं, गणमान्य नागरिकों और श्री तुषार साहू के करीबी सहयोगियों ने भी दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान प्रकट किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गौरतलब है कि श्री तुषार साहू, उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव के भांजे थे। विगत 4 अगस्त को उनकी कवर्धा ज़िले के बोडला स्थित रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गयी थी।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कुएं में जहरीली गैस से मृतकों के परिजनों से मुलाकात की
परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मौके पर 25-25 हजार की मदद
खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम कुंआ पहुंचकर जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मृत तीन ग्रामीणों श्री आत्माराम साहू, श्री रामकुमार ध्रुव एवं श्री राकेश साहू के अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर तीनों मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रूपए अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद प्रदान की।
मंत्री श्री दयालदास बघेल ने शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने परिवारजनों से कहा कि राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत तीनों परिवारों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। विदित हो कि बीते शनिवार को बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम कुंआ में केसिंग पाईप की मरम्मत करने के लिए कुएं में उतरे 55 वर्षीय श्री आत्माराम साहू, 45 वर्षीय श्री राम कुमार ध्रुव एवं 25 वर्षीय श्री राकेश साहू की जहरीली गैस के रिसाव से मृत्यु हो गई थी।
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कानून नागरिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लागू किया गया है
बेमेतरा । पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की उपस्थिति में गुरुवार को संयुक्त जिला एवं कार्यालय कलेक्टरेट के पुलिस सभाकक्ष में देश में विगत 1 जुलाई से लागू हुए 3 नए कानूनों-भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के संबंध में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक लेकर जानकारी दी गई और अधिक से अधिक जन जागरूकता लाने एवं न्यूज़ के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों तक नवीन क़ानून की जानकारी साझा करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक साहू ने नवीन क़ानून की जानकारी देते हुये बताया की इन कानूनों का उद्देश्य समाज में सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर उन्होंने आपराधिक न्याय प्रणाली में किए गए नवाचारों और सुधारों की जानकारी दी, जिससे न्याय की प्रक्रिया और भी प्रभावी और समयबद्ध हो सके। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। एसपी ने बताया की भारतीय न्याय संहिता कानून का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रियाओं को सरल और त्वरित बनाना है। इसके तहत न्यायालयों के कार्य में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कानून नागरिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लागू किया गया है। इसके तहत पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जिम्मेदारियां दी गई है ताकि वे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने अंतिम नवीन क़ानून के बारे में बताते हुये कहा की भारतीय साक्ष्य अधिनियम का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया में साक्ष्यों की विश्वसनीयता और प्रामाणिकता को सुनिश्चित करना है। इसके तहत साक्ष्यों के संग्रहण, प्रस्तुति, और मूल्यांकन में सुधार किए गए हैं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी मनोज तिर्की, जनसंपर्क अधिकारी, पुलिस अधिकारी और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इसके पश्चात अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज तिर्की ने कार्यक्रम में नवीन क़ानून के संबंध में तैयार किए गए स्लाइड्स के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कर विभिन्न धाराओं के तहत नागरिकों को प्रदत्त अधिकारों, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए शामिल किए गए धाराओं, न्याय प्रणाली में प्रौद्योगिकी का समावेश, अपराधों एवं दंडों का पुनर्परिभाषित, आपराधिक न्याय प्रणाली में परिवर्तन, पुलिस की जवाबदेही और पारदर्शिता, आईपीसी और बीएनएस की सामान्यतः प्रयुक्त धाराओं तथा मोबाइल ऐप ’’एनसीआरबी आपराधिक कानूनों का संकलन’’ समय और शीघ्र न्याय के लिए जोड़े गए धाराओं के बारे में एवं कानूनों में किए गए मुख्य परिवर्तन एवं विशेषताओं को विस्तार से समझाया।
अंत में एसपी साहू ने कहा कि आम जनता को इन कानूनों के बारे में सही जानकारी और समझ प्रदान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि कानूनों की जानकारी के अभाव में नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों का पूरा ज्ञान नहीं हो पाता, जिससे कई बार समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने कहा की मीडिया जन जागरूकता फैलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। मीडिया के माध्यम से सही और सटीक जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा सकती है, जिससे कानून व्यवस्था में सुधार होगा और समाज में शांति और सुरक्षा बढ़ेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मीडिया इस पहल में सहयोग करेगी और नवीन कानूनों की जानकारी और जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस अवसर पर कई मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल का स्वागत किया और सहयोग का आश्वासन दिया।
बाढ़-आपदा से बचाव के लिए शिवनाथ नदी में मॉकड्रिल
बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज जिला मुख्यालय से 15 कि.मी. दूर स्थित ग्राम अमोरा से बहते हुये शिवनाथ नदी में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए मॉकड्रिल (पूर्वाभ्यास)का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को घर में मौजूद सामग्री का बाढ़ में किस तरह उपयोग कर सकते हैं, इसका डेमो दिया गया। कलेक्टर ने बाढ़ आपदा से बचाव की तैयारियों का भी जायजा लिया और स्वयं उपस्थित होकर सम्पूर्ण क्रियाकलाप देखी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एडीएम अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई सर्व एसडीएम, जनसंपर्क विभाग कि टीम, स्वास्थ्य विभाग कि टीम, संबंधित अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
नगर सेना विभाग द्वारा जिले एवं संभागीय स्तर पर उपलब्ध समस्त बाढ़ बचाव सामग्रियों का मॉकड्रिल किया गया। कलेक्टर शर्मा ने राज्य आपदा मोचन दल की तैयारियों की सराहाना की। मॉकड्रिल में अतिवृष्टि के दौरान ग्रामीण जन लकड़ी या छोटे-छोटे बोट के माध्यम से नदी पार करते समय बोट पलटी हो जाने एवं गांव में पानी भर जाने की स्थिति में किस प्रकार से जिले में उपलब्ध मोटर बोट, स्क्यूबा डायविंग, अंडरवाटर कैमरा, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय आस्का लाइट, पेलिकन लाइट, सर्च लाइट विभिन्न प्रकार के चौन-सा का प्रयोग कर बाढ़ बचाव कार्य का लाइव डेमो (मॉकड्रिल) का आयोजन किया गया। जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के घरों में उपलब्ध होने वाली सामग्रियों जैसे गोल बर्तन, भगोना, ड्रम, मटका, ट्यूब, प्लास्टिक बॉटल, इत्यादि सामग्रियों का राप्ट बनाना एवं पीने वाले एक लीटर पानी की बोतल को एयर टाइट कर लाइफ जैकेट बनाकर डूबते हुए व्यक्ति को बचाया जा सकता है। मॉक ड्रिल एसडीआरएफ के जवान और जिले के बाढ़ बचाव दल के जवान द्वारा किया गया।
बाढ़ आपदा में बचाव के लिए मॉक ड्रिल एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य आपदा के समय त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना होता है। इसमें बाढ़ की स्थिति का सटीक सिमुलेशन किया जाता है। इससे आपातकालीन सेवाओं को वास्तविक स्थिति में अभ्यास करने का अवसर मिलता है। इसमें बाढ़ के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना, प्राथमिक चिकित्सा देना, और आपदा प्रबंधन के अन्य पहलुओं को शामिल किया जाता है। मॉक ड्रिल का एक और उद्देश्य जनसाधारण को जागरूक करना भी होता है। लोगों को सिखाया जाता है कि बाढ़ आने पर उन्हें क्या करना चाहिए, कहाँ शरण लेनी चाहिए, और किस तरह की सहायता उपलब्ध होगी। इस प्रकार की मॉक ड्रिलें यह सुनिश्चित करती हैं कि आपदा के समय लोग और प्रशासन मिलकर प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें और जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके।
पीएचई के ईई ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्रों को दिया न्योता भोज
बेमेतरा । जिले में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में रुपेश कुमार धनंजय (कार्यपालन अभि. पी. एच. ई.) ने सेजेस बेमेतरा के पहली से आठवीं कक्षाओं के सभी छात्र-छात्राओं को न्योता भोज’’ दिया। इस दौरान बच्चों को खीर-पुड़ी, जीरा राइस, मटर पनीर, पापड़, सलाद एवं फल परोसा गया। इस दौरान नीतू कोठारी (वार्ड नं.11 पार्षद), पालकगण, स्कूल के प्रधान पाठिका (माध्यमिक) श्रीमती वर्षा साहू, प्रधान पाठिका (प्राथमिक) श्रीमती अनामिका रंजित एवं शिक्षक भी उपस्थित रहें। सभी ने न्योता भोज’’ को बहुत सराहा।
स्कूल में बच्चों को नेवता भोज कराया’’ से संबंधित समाचार का तात्पर्य है कि स्कूल में बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया जाना। यह आयोजन किसी खास मौके, जैसे कि नए सत्र की शुरुआत, किसी त्योहार, या किसी अन्य विशेष अवसर को मनाने के लिए किया जा सकता है। इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को खुश रखना, उनके बीच सामूहिकता की भावना विकसित करना और उन्हें विशेष अवसरों पर सम्मानित महसूस कराना होता है ताकि स्कूल के प्रति रूचि रहें और शिक्षा प्राप्त करने हेतु तत्पर रहें। नेवता भोज में बच्चों ने इस आयोजन का आनंद लिया, उनके लिए विशेष भोजन तैयार किया गया।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने नवागढ़ में जैतखाम निर्माण कार्य के लिए किया भूमि पूजन
खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ में अनुसूचित जाति प्राधिकरण मद से 99 लाख 31 हजार की लागत से निर्मित हाने वाली जैतखाम का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने समाज को एकता, भाईचारे, तथा समरसता का संदेश दिया है। बाबा के आदर्शाे पर चलने का प्रेरणा मिलती है। बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर समाज में ऊंच नीच के भेदभाव को मिटाने का प्रयास किया। गिरौदपुरी धाम में कुतुबमीनार से ऊंचा जैतखाम भी बनाया गया है ।
सतनामी समाज द्वारा नवागढ़ के सतनाम मंगल भवन में गुरु असम दास जी तेलासपुरी धाम खपरीडीह खुर्द के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर नगर पंचायत नवागढ़ की अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता अजीत रात्रे, अध्यक्ष नगर पंचायत मारो श्री घनलाल देशलहरे, जिला पंचायत सदस्य श्री अंजू बघेल, श्रीमती गिरजा कुर्रे, श्री ताराचंद जांगड़े, श्री हेमलाल धृतलहरे जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।
"छत्तीसगढ़ चुनाव: अमित शाह का बड़ा बयान, बताया कांग्रेस का 'सूपड़ा साफ', भूपेश सरकार को लेकर कई आरोप"
बेमेतरा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसमें उन्होंने कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का दावा करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया है. पहले चरण में भूपेश काका का सूपड़ा साफ हो रहा है. बुधवार को साजा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू के समर्थन में आहूत विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए शाह ने हुंकार भरी कि बिरनपुर में नृशंस हत्या के शिकार हुए भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है और हम अपराधियों को हर हाल में सजा दिलाकर रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री शाह ने मां बमलेश्वरी, मां खल्लारी, मां चंद्रहासिनी और मां दंतेश्वरी को प्रणाम कर और आदिवासी जनजतीय गौरव दिवस के मौके पर भगवान बिरसा मुंडा को उनके जन्म दिवस पर नमन करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ में कमल खिलने वाला है, भाजपा की सरकार बनने वाली है. सट्टेबाज भी अब कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार करने वाली यह भूपेश सरकार जा रही है. साजा विधानसभा क्षेत्र में हमारे ईश्वर साहू एक प्रत्याशी ही नहीं हैं, बल्कि ईश्वर साहू प्रतीक हैं न्याय की लड़ाई के. भूपेश काका के राज में बिरनपुर में सांप्रदायिक तत्वों ने भाई ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू को नोच-नोचकर मार डाला. बाद में भूपेश काका के लोग वहां पर ईश्वर साहू के पास चेक और नौकरी लेकर गए और कहा कि आप न्याय की मांग मत करो, लेकिन ईश्वर साहू ने इतनी गरीबी में भी कहा कि मुझे नौकरी और पैसा नहीं चाहिए, मुझे मेरे बेटे के लिए न्याय चाहिए. भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है, किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं है. सांप्रदायिक तत्वों के लिए वोट बैंक की शरण में भूपेश बघेल गए हैं. छत्तीसगढ़ में न जाने कितने भुनेश्वर साहू शहीद हो गए हैं, मगर आपके माथे पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार का समय अब समाप्त हो गया है, उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भुनेश्वर साहू की हत्या करने वाले हर एक व्यक्ति को चुन-चुनकर भाजपा की सरकार सलाखों के पीछे डालेगी.
अमित शाह ने कहा कि भूपेश कका के राज में बेमेतरा लव जेहाद का एक केंद्र बन गया है. साहू समाज, लोधी समाज और गोंड समाज की बेटियां इनके निशाने पर हैं और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है. इस सरकार को कौन जगा सकता है? उसको प्रदेश और साजा-बेमेतरा की जनता ही जगा सकती है. शाह ने अपील की कि 17 नवंबर को मतदान के दूसरे चरण में उलटफेर कर दो, भूपेश सरकार की जगह कमल फूल की सरकार ला दो, भाजपा का वादा है कि यह लव जिहाद चलाने की किसी की हिम्मत नहीं होगी. भूपेश सरकार ने दुर्ग संभाग को बर्बाद करके रख दिया है. यह दुर्ग संभाग रमन सिंह सरकार के समय में शिक्षा का केंद्र बना हुआ था. पूरे छत्तीसगढ़ के युवा दुर्ग में शिक्षा के लिए आते थे. डॉ. रमन सिंह की सरकार ने शिक्षा का केंद्र बनाया और भूपेश सरकार ने शिक्षा के केंद्र को सट्टे का केंद्र बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनने वाली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि एक लाख सरकारी पदों पर एक साथ सीधी भर्ती करने का काम भाजपा की सरकार करेगी. छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है, यह माता कौशल्या मायका है. अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए कि नहीं बनना चाहिए? कांग्रेस पार्टी 70 वर्षों से राम मंदिर को लटका रही थी, अटका रही थी, भटका रही थी. पीएम मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. राहुल गांधी 2014 से 19 तक हमें बहुत परेशान करते रहे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे. इसलिए साजा वालों के सामने राहुल गांधी सुन लें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. सभी छत्तीसगढ़ वालों को भाजपा सरकार अयोध्या में श्री राम मंदिर का दर्शन कराएगी.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा समाज का अपमान करने का काम किया है. 70 साल से आजादी मिली है, पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता नहीं दी. हमारा साहू समाज, कुर्मी समाज, कई सारे पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता देने का काम कांग्रेस पार्टी ने नहीं किया. पीएम मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया है. पहली बार देश को जनजाति समाज का राष्ट्रपति देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में 27 मंत्री पिछड़ा समाज से हैं, 303 सांसदों में करीब 100 सांसद पिछड़ा समाज से हैं, 1358 विधायकों में 27 प्रतिशत विधायक पिछड़ा समाज से हैं और राहुल बाबा ओबीसी समाज को गाली देने का काम करते हैं। शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने नीट की परीक्षा में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा समाज को दिया, केंद्रीय सैनिक स्कूलों में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा समाज को दिया और पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों के डिसटीब्यूशन को 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा समाज को दिया गया. आईआईटी के अंदर ओबीसी के छात्रों को 1 लाख रुपए ग्रांट देने का काम भाजपा ने किया है.
अमित शाह ने प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भूपेश कका ने शराबबंदी का वादा किया था, शराबबंदी नहीं की, उल्टे एक्साइज घोटाले में 5000 करोड रुपए डकार गए. भाजपा ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ की हर माता को 500 रुपए में 5 साल तक गैस का सिलेंडर देने का काम भाजपा की सरकार करेगी, हर विवाहित महिला को हर साल 12,000 रुपए भाजपा की सरकार देगी. उन्होंने सभी महतारियों से निवेदन किया कि भाजपा के कार्यकर्ता फॉर्म भरा रहे हैं. फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करा लेना. अब यह भूपेश कका भी कह रहे हैं कि हम भी देंगे, जिनकी खुद की गारंटी नहीं है, उसकी गारंटी का कोई मतलब है क्या? भाजपा का घोषणा पत्र नरेंद्र मोदी की गारंटी है. हमने जो कहा है, हम वही करेंगे. रेडी टू ईट में स्व-सहायता समूहों को मान्यता देंगे और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देंगे. शाह ने ने कटाक्ष करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री प्री-पेड मुख्यमंत्री हैं, जितनी घूस दोगे, उतना ही काम करेंगे, वरना नहीं करेंगे. पूरे छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का कलेक्शन मास्टर और एटीएम बनाने के काम भूपेश कका ने किया है. उन्होंने प्रदेश में हुए घोटालों की श्रृंखला का जिक्र कर कहा कि 6600 करोड़ का पीडीएस घोटाला, 5000 करोड़ का महादेव एप घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन में घोटाला, डीएफ में 700 करोड़ का घोटाला, आदिवासियों का पैसा खाने का घोटाला, 267 एसटी-एससी युवाओं की भर्ती में घोटाला कांग्रेस सरकार ने इन पाँच सालों में किए हैं और तो और, पूरे देशभर में किसी ने गाय के गोबर में घोटाला नहीं किया, लेकिन भूपेश कका ने गौठान घोटाले में गाय के गोबर को भी नहीं छोड़ा. इसमें भी भ्रष्टाचार कर हजारों करोड रुपए भूपेश कका डकार गए हैं. भाजपा का वादा है, जो पैसा खा गए हैं, उनको उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा करेगी. गरीबों की पाई-पाई उनसे वसूलेंगे और गरीब के एकाउंट में, माताओं-बहनों के एकाउंट में डालेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में हजारों करोड़ का घोटाला करने वालों को माफ नहीं किया जा सकता. यहां 15 साल तक भाजपा की सरकार थी. रमन सिंह को चावल वाले बाबा के नाम से जानते थे, हमने हर गरीब को खाना खिलाया, हर आदिवासी के चरण में चरण पादुका पहनाई, छत्तीसगढ़ को सीमेंट हब, एल्युमिनियम हब, इस्पात हब, शिक्षा हब बनाने का काम रमन सरकार ने किया. धान खरीदी को लेकर कांग्रेस के दुष्प्रचार पर शाह ने कहा कि कांग्रेसी धान-धान कर रहे हैं. 27 सौ रुपए में धान खरीदते हैं, जिसमें से 2200 रुपए मोदी सरकार का है. सिर्फ 500 रुपए जोड़कर वह गोल-गोल बात करते हैं. हमारी मोदी गारंटी है कि हर किसान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए में भाजपा की सरकार खरीदेगी. 5500 रुपए में तेंदूपत्ता खरीदेगी और 4500 बोनस और 15 दिन की गारंटी भाजपा ने आदिवासी भाई बहनों के लिए दी है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे. सारे राज्य के बीच यह स्पर्धा पीएम मोदी ने शुरू की है. इसमें छत्तीसगढ़ पीछे नहीं रहेगा. जब हमारी सरकार थी, तब मनरेगा में डेढ़ सौ दिन का रोजगार देने वाला एकमात्र राज्य छत्तीसगढ़ रहा है. मजदूरी करने वाली बहनों को मातृत्व अवकाश देने वाला सबसे पहला राज्य छत्तीसगढ़ है. पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत मातृशक्ति को आरक्षण देने वाले राज्य छत्तीसगढ़ है, नगरीय निकाय में आरक्षण देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है. भूपेश बघेल ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को करप्शन का गढ़ बनाने का काम किया है. शाह ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि आपका वोट सिर्फ भाजपा की सरकार ही नहीं बनाएगा, बल्कि आपका एक वोट भाई भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने का काम करेगा, यह तुष्टीकरण की राजनीति को सबक सिखाने का काम करेगा.
वहीं, साजा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके (साहू के) बेटे भुवनेश्वर साहू की हत्या आठ माह पूर्व दूसरे समुदाय के लोगों की ओर से कर दी गई. वह शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने गुहार नहीं सुनी. कांग्रेस का कोई भी मंत्री, विधायक या नेता मेरे घर नहीं आए, बल्कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और भाजपा के लोग दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हुए और आंसू पोंछने का काम किया. साहू ने कहा कि इस मामले में तुष्टीकरण, जातिवाद की राजनीति करने वाली और भाई को भाई से लड़ाने वाली कांग्रेस के लोग मुझे सांत्वना देने के बजाय उन्हें खरीदने के लिए 10 लाख रुपये का चेक और सरकारी नौकरी का ऑफर देने घर आए, लेकिन उन्होंने कांग्रेसियों का ऑफर अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यदि वह इसे मान लेते तो प्रदेश में ऐसे कई भुनेश्वर साहू मौत की नींद सुला दिए जाते. साहू ने कहा, ‘मेरी निष्ठा और ईमानदारी और मेरे दर्द को दिल्ली सरकार में बैठे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समझा और कहा कि ईश्वर तुमको इंसाफ मिलेगा. साजा विधानसभा क्षेत्र की जनता इंसाफ दिलाएगी.’ आज कांग्रेसी भाजपा के झंडे को हटा रहे हैं, दीवार में भाजपा के प्रचार के स्लोगन को मिटा रहे हैं. आज की सभा में आने से साजा की जनता को रोकने का कुत्सित प्रयास किया है. भाजपा की सभा में पैसों के कराण भीड़ नहीं आती. कांग्रेस के लोग साजा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के झंडे हटा सकते हैं. दीवार से भाजपा के स्लोगन हटा सकते हैं, लेकिन जनता के दिलों में छपे भाजपा के कमल निशान को कैसे मिटाएंगे?
इस दौरान साजा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व जनपद सदस्य, कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेश सचिव व साजा विस प्रभारी और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. रामावतार लोधी ने कांग्रेस की रीति-नीति और भूपेश सरकार के आतंकराज व अत्याचार से त्रस्त होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने माला और भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उन्हें भाजपा की सदस्यता प्रदान की. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी, जिला प्रभारी लन साहू, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, रवींद्र राय समेत भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
प्री-इंजीनियरिंग और प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित है। जाने क्या है
आदिम जाति कल्याण विकास विभाग बेमेतरा द्वारा चलाई जा रही योजना में राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को विद्यार्थी चयन के माध्यम से इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका प्रदान किया जाता है। यह योजना 100 अभ्यर्थियों का चयन करने का लक्ष्य रखती है, जिसमें से 64 सीटें अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए और 36 सीटें अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को प्रोत्साहित करना और उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करना है।
इच्छुक छात्रों को योजना में भाग लेने के लिए 21 जून 2023 तक आवेदन जमा करना होगा। आवेदन पत्र और विज्ञापन से संबंधित सभी जानकारी आदिवासी विकास कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है। छात्र वेबसाइट से विवरणीय जानकारी देख सकते हैं, आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड में जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में जमा किया जा सकता है।
यह योजना अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसके माध्यम से, उत्कृष्ठ छात्रों को संघर्ष और आर्थिक समस्याओं के बावजूद उच्च शिक्षा में उन्नति की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अलावा, यह योजना असमानता को कम करने और सामाजिक समानता को बढ़ाने का एक प्रमुख कदम है।
यह योजना आदिम जाति कल्याण विकास विभाग द्वारा प्रबंधित की जाती है, जो अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के शिक्षा और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए गठित किया गया है। इसका उद्देश्य अधिकांश छात्रों को शिक्षा के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है।