छत्तीसगढ़ / महासमुंद
"महासमुंद: प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर किया हमला, 3 दिसंबर के बाद भाजपा सरकार के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण"
महासमुंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महासमुंद जिले में चुनावी आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 3 दिसंबर के बाद जो भाजपा की सरकार बन रही है उसके शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं.
हमने छत्तीसगढ़ में 10 लाख आवास बनाए, जब कांग्रेस की सरकार आई तो देखा मोदी के काम में कमीशन है ही नहीं जिसके बाद उन्होंने इसमें रुकावट शुरू कर दिया. प्रदेश में सरगार बनने के बाद तेजी से गरीबों के घर बनने का काम शुरू हो जाएगा. यहां के 18 लाख गरीबों को आवास देने का काम हमने पक्का कर लिया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तब सड़क बनाने के लिए जितना पैसा मिला था, उससे 20 गुना हमने केंद्र में सरकार बनने पर दिया है.
पीमा मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जानी पक्की है. छत्तीसगढ़ के 30 परसेंट वाले कका का जाना भी पक्का है. आज हर जगह से खबर आ रही है की उनका विधायक बनाना भी मुश्किल है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
पीएम ने कहा, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो ढाई ढाई साल का एग्रीमेंट हुआ. ढाई साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने लूट का अंबार जमा किया और दिल्ली दरबार में पैसे पहुंचाए है और अपने कार्यकाल को आगे बढ़वाया.
युवाओं से पीएम ने कहा कि आप अपने मोबाइल में 508 बस लिखिए 508 करोड़ घोटाला आ जाएगा. 17 नवंबर को कमल पर ज्यादा से ज्यादा बटन दबाकर कांग्रेस को आप समाप्त कर दें. आगे आपने कांग्रेस को नहीं रोका तो उनके हौसले बुलंद हो जाएंगे
ये वही कांग्रेस हैं जिसने 50 साल पहले गरीबी हटाने का नारा कांग्रेस ने दिया था. पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन गरीबी नहीं हटाई लेकिन भाजपा सरकार में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा के बाहर आएं. पीएम मोदी ने मंच से कहा कि गरीबों को मुफ्त में मिलने वाला राशन योजना जो दिसंबर में खत्म होने वाला था वो अब अगले पांच साल तक गरीबों के मुफ्त राशन मिलता रहेगा.
इसके साथ पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अपराध, दंगे, हिंसा ये सब भाजपा के राज में रुकते हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार तो छत्तीसगढ़ इन मामलों में अग्रीण्य राज्य बना दिया है.
महतारी योजना में 1200 रुपये देने की गारंटी है, इसके साथ ही अन्य कई गारंटी दी है. इसके लिए छत्तीसगढ़ भाजपा को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं और ये गारंटी में मोदी की पूरी गारंटी है की ये गारंटी पूरी होगी.
पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आज छत्तीसगढ़ में मेरा आखिरी चुनावी सभा है. 7 नवंबर को पहले चरण में मतदाताओं ने कांग्रेस के अरमान ध्वस्त कर दिए है और 17 नवंबर को कांग्रेस का अस्त होना पक्का है और भाजपा का आना तय है. इसलिए में आपको निमंत्रण देने आया हूं कि 3 दिसंबर के बाद भाजपा सरकार का शपथ समरोह होगा. शपथ समरोह के लिए आपको आमंत्रण देने आया हूं. साथ ही पीएम ने लोगों से कहा कि मेरा एक काम करोगे. ये चुनाव वाला काम नहीं है. घर घर जाना और लोगों को कहना पीएम मोदी जी महासमुंद आए थे उन्होंने खास जोहार पहुंचाया है. ये मेरा जोहार घर-घर आप सभी को पहुंचाना है.
"प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: जनसभा को संबोधित करने के लिए महासमुंद में,देखें लाइव"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. पीएम मोदी मुंगेली में जनसभा को संबोधित करने के बाद महासमुंद पहुँच चुके हैं, जहाँ वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नीचे दिए गए लिंक से यू-ट्यूब पर लाइव देख सकेंगे.
देखें सीधा प्रसारण –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महासमुंद प्रवास के अवसर पर 13 नवंबर 2023 को वाहन मार्ग और पार्किंग के संबंध में सूचना जारी की गई है।
जिला महासमुंद में दिनांक- 13.11.2023 को पीएम नरेंद्र मोदी के ग्राम बेमचा महासमुंद में प्रवास कार्यक्रम होने से सभी प्रकार के वाहनों को महासमुंद से होकर जाने के संबंध में विशेष सूचना जारी की गई है।
उड़ीसा, खरियार रोड कोमाखान तरफ से आने वाले भारी वाहनो, मध्यम वाहनों एवं कार :- जिनको आरंग, रायपुर दुर्ग, बिलासपुर की ओर जाना है उन्हें बागबाहरा से झलप जाने बाली मार्ग एन0एच0 53 से होकर जाना होगा। जिन्हें अभनपुर की और जाना है ये फिंगेश्वर मोड़ से होकर जायें।
रायपुर आरंग की तरफ से आने वाले भारी व मध्यम वाहनों एवं कार :- जिन्हें बागबाहरा कोमाखान खरियार रोड, उड़ीसा की ओर जाना है उन्हें घोडारी से सीधे तुमगाव, पटेवा, झलप, बागबाहरा होकर जना होगा। मध्यम वाहनों को खल्लारी फिगेश्वर की ओर जाना है वे घोड़ारी, महासमुन्द होकर जा सकते है।
जिन आम नागरिकों को महासमुंद से तुमगांव की ओर जाना है वह आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल तुमाड़बरी कच्ची रास्ते से होकर जाना होगा एवं तुमगांव से महासमुंद के आने वाले मध्यम वाहनों को जिसको कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होना है वे परसदा पुलिस लाइन के आगे तुमाड़बरी कच्ची रास्ते से होकर आत्मानंद स्कूल वाली रास्ते से होकर जाना होगा
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के वाहन पार्किंग स्थल
रायपुर, आरंग, कोमाखान, तेन्दूकोना बागबाहरा खल्लारी, छुरा, गरियाबंद, राजिम, फिंगेश्वर, अभनपुर, धमतरी की ओर से* कार्यक्रम स्थल आने वाले कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के वाहनों को कार्यक्रम स्थल के सामने छोटी वाहन को पार्किंग करना है एवं बड़ी वाहनों को आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के दाहिने मैदान एवं बाये मैदान पार्किंग स्थल में वाहन खड़ी करना है।
सरायपाली, बसना पिथौरा, झलप, पटेवा, सिरपुर कसडोल, बलौदाबाजार, तुमगाव की ओर से कार्यक्रम स्थल आने कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के बड़ी वाहने अपने सवारियों को पुलिस लाइन परसदा के पास उतारकर बड़ी वाहनो को पार्किंग पुलिस लाइन के आगे सोरिद रोड स्थित पार्किंग स्थल में वाहन खड़ी करना है।
VIP एवं राजपत्रित कार्यक्रम स्थल के सामने वाहन पार्किंग, VIP एवं पुलिस अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग बेमचा हाई स्कूल मैदान पुलिस कालोनी के सामने पार्किंग स्थल में वाहन पार्किंग करेंगे।
महासमुंद: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे पर, मोदी पर तीखा हमला बोले
महासमुंद: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है, इसी कड़ी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुकमा और महासमुंद में जनसभा को संबोधित किया.
महासमुंद में आयोजित कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद थी. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच की कमान संभाली और अपने 16 वादों को फिर से गिनाया. मुख्यमंत्री के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण मे मोदी पर तीखा हमला बोला. खड़गे ने कहा कि मोदी जैसा झूठ कांग्रेस नहीं बोलती है. भाजपा ने किसानो की आमदनी डबल करने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं किया.
खड़गे ने मणिपुर के मामले को लेकर पीएम मोदी की निंदा की, उन्होंने कहा कि ‘मणिपुर जल रहा है, संपत्ति की लूट हो रही है, रेप हो रहा है लेकिन मोदी जी मणिपुर नहीं गए. वोट के लिए मोदी जी जगह जगह जाते हैं पर मणिपुर नही जाते. राहुल गांधी सबसे मिलते जुलते है और सभी के पास जाते हैं, जबकि मोदी जी दूरदर्शन हैं, किसी के पास नहीं जाते सिर्फ दूर से ही दर्शन देते हैं. राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा किया और किसी पार्टी के नेता ने नहीं किया.
गौरतलब है कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पिछले 3 महीने के भीतर 5वां छत्तीसगढ़ दौरा था, इससे पहले वे जांजगीर-चांपा जिला में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुए थे. इसके बाद राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा और फिर रायगढ़ में भरोसे के सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
"छत्तीसगढ़ में ई-डिटेक्शन सिस्टम द्वारा बिना फिटनेस और टैक्स के वाहनों के खिलाफ ऑटोमैटिक चालान की शुरुआत"
बसना : महासमुंद जिले के बसना, सरायपाली क्षेत्र में यातायात नियमों का ना पालन करने वाले और बिना हेलमेट बाइक ड्राइव करने वाले सावधान हो जाए, क्योंकि अब इसके लिए रास्ते पर बेरियर लगाकर यातायात या पुलिस के जवान आपको रोकेंगे नहीं, बल्कि सीधे चालान आपके घर पहुंच जाएगा।
इसके लिए बसना अंकोरी पलसापाली जाने वाली मार्ग गढ़फुलझर यादव होटल के पास एक सीधे व ऊर्ध्वाधर पोल पर यातायात नियंत्रण के लिये कैमरा लगा है। जो पोल के शीर्ष से 113 मीटर दूर दृष्टि रेखा तक यातायात देख सकता है। ताड़ी पोल के चारों ओर यह कैमरा 39424 वर्ग मीटर यातायात देख सकता है।
एलिवेटेड रोड पर यह है गति सीमा
एलिवेटेड रोड पर हल्के चार पहिया वाहनों के लिए 60 और भारी वाहनों के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटा गति तय है। इससे अधिक चलने पर कैमरों के जरिए वाहनों के चालान हुआ करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशाअनुरूप तथा परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन सुविधाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो रहा हैं। मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में होने वाले मृत्यु के आँकड़ो को देख कर प्रदेश में रोड एक्सीडेंट कम करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे।
सड़क दुर्घटना का एक प्रमुख कारण बिना फ़िटनेस के चलने वाले हैवी गाड़ियां है। अनफिट गाड़ियों से होने वाली सड़क दुर्घटना कम करने के लिए प्रदेश में परिवहन विभाग की पहल पर विभिन्न मार्ग में एएनपीआर कैमरा लगाये जा रहे हैं, जो बिना फिटनेस और टैक्स के चलने वाले वाहनों को डिटेक्ट कर आटोमैटिक चालानी कार्रवाई करेगा।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में विभिन्न मार्ग पर चलने वाले ऐसे वाहनों का पता लगाने के लिए पहले चरण में 09 जगहों पर एएनपीआर कैमरा लगाया है जो परिवहन विभाग के वाहन सॉफ्टवेर और ई डिटेक्शन सिस्टम से जुड़ा हुआ है।
प्रथम चरण में इन स्थानों में शुरू किया गया है एएनपीआर ई डिटेक्शन सिस्टम
महासमुंद बसना पदमपुर रोड के मध्य गड़फुलझर में, सराईपाली सारंगढ़ रोड में, जयराम नगर मस्तूरी रोड, रायपुर अभनपुर भरेंगाभाटा, पत्थलगांव अंबिकापुर रोड, डोंगरगढ़ राजनांदगांव रोड, रायगढ़ तेंदुवाभाटा, रायगढ़ सरिया, नगरी रोड। इसके बाद खनन और औद्योगिक क्षेत्रों से भी एएनपीआर कैमरे के मदद से डेटा एकत्र करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही इन जगहों से गुजरने वाली गाड़ियों का रिकार्ड भी एएनपीआर सिस्टम के माध्यम से परिवहन विभाग को प्राप्त होने शुरु हो चुका है।
अब बिना फिटनेस और टैक्स के गाड़ियों को टोल से गुजरना पड़ रहा महंगा, कट रहा ऑटोमैटिक चालान वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार राज्यों के विभिन्न सड़क मार्गों पर आर टी ओ बिठाने के साथ साथअब छोटे छोटे राज्य मार्गो मे भी बिना फिटनेस, टैक्स और बिना दस्तावेज के चलने वाले वाहनों पर सख्ती शुरु हो चुकी है प्रदेश के सभी नेशनल हाईवे में अब ई-डिटेक्शन सिस्टम शुरू हो चुका है.
छत्तीसगढ़ सरकार अब बिना फिटनेस, टैक्स, बीमा और बिना दस्तावेज के चलने वाले वाहनों पर सख्ती करने की तैयारी कर चुकी हैं. प्रदेश के सभी नेशनल हाईवे में अब ई-डिटेक्शन सिस्टम शुरू हो चुका है. जिससे बिना फिटनेस और बिना टैक्स वाले वाहनों के टोल से गुजरने पर ऑटोमैटिक चालान होगा.
अनफिट गाड़ियों का राष्ट्रीय राजमार्गों पर विभिन्न टोल नाकों से गुजरने वाले वाहनों का डेटा एकत्र करने के लिए पहले चरण में NH पर टोल गेट्स को E – detection पोर्टल से जोड़ा गया है. बाद में खनन और औद्योगिक क्षेत्रों से भी ANPR कैमरे के मदद से डेटा एकत्र किया जा रहा है.
फास्टैग से ली गएगी मदद
गाड़ियों की जानकारी को फास्टैग के माध्यम से प्राप्त किए गए डेटा से जमा किया जाएगा. जब कोई वाहन टोल गेट से गुजरेगा तो उसकी तस्वीरें ली जाएंगी. जिस वाहन के पास कानूनी रूप से आवश्यक वैध दस्तावेज नहीं होंगे उसका ई-डिटेक्शन पोर्टल द्वारा स्वचालित रूप से चालान किया जाएगा. चालान एसएमएस के माध्यम से वाहन मालिक के मोबाइल में भेज दिया जाएगा. जब तक वाहन स्वामी के द्वारा उस चालान का भुगतान नहीं कर दिया जायेगा तब तक उस गाड़ी से संबंधित समस्त कार्य सभी RTO में प्रतिबंधित रहेंगे.
ठीक करा लें सारे कागजात
परिवहन अधिकारी रामकुमार धुरूव ने वाहन मालिकों से अपील की है कि सड़क में वाहन चलाने से पहले गाड़ी की सम्पूर्ण आवश्यक दस्तावेज को अप-टू-डेट करा ले. सभी दस्तावेज पूर्ण होना स्वयं और सड़क में चलने वाले अन्य सभी लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है. परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे फिटनेस, टैक्स, बीमा और पीयूसी के जुर्माने से बचने के लिए वाहन के दस्तावेज अप-टू-डेट रखें.
"आदर्श आचार संहिता के तहत मीडिया प्रमाणन और जिला स्तरीय मीडिया अनुवीक्षण समिति के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई"
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को पेड न्यूज, मीडिया प्रमाणन और आदर्श आचार संहिता की बारीकियों के संबंध में प्रशिक्षण के माध्यम से अवगत कराया गया। मीडिया के प्रतिनिधियों से सवाल जवाब के माध्यम से जानकारी दी गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं एमसीएमसी के नोडल अधिकारी श्री एस. आलोक ने गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति व आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता शामिल हुए।
नोडल अधिकारी एस. आलोक ने प्रशिक्षण में कहा कि मीडिया में प्रकाशित समाचारों एवं विज्ञापनों का निगरानी जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के माध्यम से 24 घंटे की जा रही है। इसके लिए एक मीडिया सेंटर की स्थापना भी की गई है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इसका उल्लंघन न हो। जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों पर नजर रख रही है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल एवं निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को टेलीविजन चैनल या केबल नेटवर्क पर विज्ञापन जारी करने के पहले निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारी के समक्ष आवेदन करना होगा। इसके लिए राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित एवं प्रसारित करने के पूर्व जिला स्तरीय समिति से प्रमाणन कराना जरूरी होगा। एमसीएमसी की टीम पेड न्यूज की मॉनिटरिंग कर सत्यापन करते हुए व्यय लेखा के समक्ष प्रस्तुत करेगी।
मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के प्रशिक्षण के दौरान सहायक संचालक जनसम्पर्क पोषण साहू द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से मीडिया प्रमाणन के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एमसीएमसी पेड न्यूज के मामलों में अभ्यर्थी को नोटिस दिया जाएगा। उनका सही समय पर प्राप्त उत्तर संतोषजनक होने पर पेड न्यूज का प्रकरण निराकृत माना जाएगा। असंतोषजनक पाए जाने पर तथा जांच करने पर सही पाए जाने पर पेड न्यूज का खर्च उनके व्यय लेखा में जोड़ा जाएगा। निर्वाचन के दौरान भ्रामक एवं अनर्गल प्रचार-प्रसार तथा जाति-धर्म के आधार पर प्रकाशन नहीं होना चाहिए। कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी या अन्य संस्था, व्यक्ति, मतदान के एक दिवस पहले बिना एमसीएमसी के प्रमाणीकरण के प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित नहीं करा सकेगा। आदर्श आचार संहिता घोषणा के बाद मीडिया सेंटर सक्रियता पूर्वक कार्य कर रही है। उन्होंने सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के संबंध में जानकारी दी। श्री साहू ने बताया कि सोशल मीडिया में संदेश, टिप्पणी, फोटो, वीडियो, ब्लॉग या सेल्फ एकाउंट, वेबसाइट पर अधिप्रमाणन की आवश्यकता नहीं होगी। सोशल मीडिया विज्ञापन पर किया गया व्यय कंटेंट, वेतन, इंटरनेट कंपनी को भुगतान चुनाव व्यय में सम्मिलित होगा। ई-पेपर पर राजनीतिक विज्ञापन का अधिप्रमाणन आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि आयोग के आदेशानुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विज्ञापन में टीवी, चैनल, केबल के साथ रेडियो, एफएम, चैनल, सिनेमाघरों में प्रसारित राजनीतिक विज्ञापनों को भी जोड़ा जाएगा। सोशल मीडिया में शांति भंग करने, सामाजिक सौहार्द्र बिगाडऩे, देश के संविधान और कानून के विपरीत, नैतिकता, सदाचार के विपरीत और किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला कटेन्ट नहीं होना चाहिए। आदर्श आचार संहिता के विपरीत पाए जाने वाले किसी विज्ञापन को प्रकाशन, प्रसारण की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान मीडिया प्रमाणन की आवश्यकता, टाईमलाईन, आवेदन, आवेदन पत्र प्रारूप व अनुलग्नक, विज्ञापन का प्रमाणीकरण, प्रमाणन ऑनलाइन, मीडिया निगरानी, पेड न्यूज, फेक न्यूज सहित अन्य विषय पर जानकारी दी गई।
"नवरात्रि त्यौहार के दौरान आचार संहिता का पालन करने की अपील"
महासमुंद: जिला प्रशासन द्वारा आगामी नवरात्रि त्यौहार के संबंध में समस्त डीजे संचालक, धुमाल संचालक, गरबा आयोजक एवं दुर्गा माता पंडाल की स्थापना करने वाली समितियों एवं आम जनता से अपील की गई है कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वर्तमान में लागू आचार संहिता को देखते हुए आगामी नवरात्रि त्यौहार के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का चुनावी प्रचार प्रसार नहीं किया जाए। अनाधिकृत एवं असामाजिक तत्वों से बचाव हेतु यथा संभव पंडाल में कैमरा लगाने का सुझाव आयोजन समितियों को दिया गया है। पंडाल का निर्माण सार्वजनिक स्थल, रोड को घेरकर नहीं किया जाएगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग धीमे स्वर में प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक किया जावे, रात्रि 10ः00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इसी तरह सार्वजनिक स्थल में तेज आवाज में डीजे एवं धुमाल जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग न किया जावे। उपयोग करते पाये जाने पर जप्ती एवं राजसात किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। रास गरबा एवं डांडिया जैसे आयोजनों में पास के माध्यम से केवल परिवार के साथ जाने वाले को ही एंट्री दिया जाये, जिससे किसी प्रकार के विवाद जैसी स्थिति निर्मित न हो। आयोजन स्थल में पर्याप्त वालेंटियर की व्यवस्था किया जावे। रासगरबा एवं डांडिया जैसे आयोजनों तथा दुर्गा माता के पंडालों में केवल धार्मिक गानों को चलाये जाने का सुझाव आयोजकों एवं समितियों को दिया है। आयोजक, आयोजन स्थलों में छोटे-छोटे अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था रखें एवं दर्शनार्थियों व आगंतुकों हेतु पार्किंग व यातायात प्रबंधन हेतु पर्याप्त वालेंटियर की व्यवस्था की जावे।
नवरात्रि त्यौहार के दौरान साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों अथवा अस्त्र शस्त्र का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों की जानकारी संबंधित थानों में दिये जाने, जिले में प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने एवं नवरात्रि त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं सर्व समाज को एक साथ मिलकर मनाये जाने की अपील की है।
"विधानसभा आम निर्वाचन 2023: कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को दिया गया ड्यूटी आदेश"
महासमुंद : विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान आम नागरिकों से फोन पर की गई शिकायते दर्ज करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने कार्यालय कलेक्ट्रेट के स्थानीय निर्वाचन कक्ष क्रमांक 17 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07723-223305 है। उन्होंने कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी तीन पालियों में निर्धारित समयावधि के लिए लगाया है।
आदेशानुसार प्रातः 6ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक नमिता ठाकुर (मो.नं.- 8889586003) सहायक ग्रेड-03 कृषि एवं अजय कुमार सिन्हा(मो.नं.- 7771050456) सहायक ग्रेड-03 उद्यानिकी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक देवराज सिंह (मो.नं.- 6266588513) सहायक ग्रेड-03 महिला व बाल विकास एवं सौरभ साहू (मो.नं. 7748909668) सहायक ग्रेड-03 शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातको. महाविद्यालय तथा रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक कमल ध्रुव ( मो.नं.- 9754594292) सहायक ग्रेड-03 सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल एवं शिवम दुबे (मो.नं.- 9111154140) सहायक ग्रेड-03 जिला अस्पताल की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कर्मचारियों को प्राप्त शिकायतों का पंजी में इंद्राज कर नोडल अधिकारी एमसीसी को प्रतिवेदन सौंपने कहा गया है।
"पिथौरा: बार अभ्यारण्य को जंगल सफारी के अधीन किया गया, अलग बजट की प्रबंधनिक व्यवस्था का आदेश जारी"
पिथौरा: क्षेत्र के प्रमुख बारनवापारा अभ्यारण्य को अंततः सामान्य वन मंडल से हटाकर जंगल सफारी के अधीन कर दिया गया है. इसका आदेश 15 सितंबर को शासन ने जारी कर दिया है. अब माना जा रहा है कि अभ्यारण्य के लिए अलग से बजट मिलेगा, जिसे सामान्य वन मंडल की तरह किसी भी परिक्षेत्र में खर्च नहीं किया जा सकेगा.
वर्षों से अनदेखी झेल रहे बार अभ्यारण्य को अब अपना एक पृथक वन मंडल मिल गया है. ज्ञात हो कि पूर्व में भी बार अभ्यारण्य एक पृथक वन मंडल ही हुआ करता था. उस दौरान अभ्यारण क्षेत्र में प्रशासनिक कसावट भी उच्च स्तर की थी, परंतु इसके बाद सन 2000 में छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद बहुत से वन मंडल जैसे उत्पादन अभ्यारण सामाजिक वानिकी जैसे पृथक वन मंडल समाप्त कर सामान्य वन मंडल के अंतर्गत विलीन कर दिए गए. इसमें सबसे ज्यादा असर कार्य योजना वन मंडल (वर्किंग प्लान) को समाप्त करने का हुआ, जो आज तक अपना प्रभाव दिखा रहा है. इसके परिणाम स्वरूप आज तक कई वन मंडल की कार्य योजना लंबित पड़े हुए हैं.
बता दें कि अभ्यारण वन मंडल की परिकल्पना सेवानिवृत्ति प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरएन मिश्रा (भारतीय वन सेवा) ने बहुत पहले की थी. उनका कहना था कि अभ्यारण में पदस्थ अधीक्षक एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी सामान्य वन मंडल अधिकारी के आगे बजट एवं धनादेश के लिए क्यों हाथ फैलाए, उनकी अपनी प्रशासनिक व्यवस्था है. यहां यह बताना लाजिमी होगा कि अभ्यारण एवं राष्ट्रीय उद्यान की प्रशासनिक व्यवस्था के तहत मुख्य वन संरक्षक, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक व प्रधान वन संरक्षक पूर्व से ही पदस्थ हैं. मात्र वन मंडल की ही कमी थी, जो अब शासन के आदेश के तहत पूरी हो रही है. इससे प्रशासनिक कसावट तो आएगी ही. बजट का पूर्ण लाभ भी मिल पाएगा.
पूर्व में समान वन मंडल को जो बजट मिलता था उसे वन मंडल अधिकारी सामान्य द्वारा अपने मुताबिक विभिन्न वन परिक्षेत्र में आवंटन कर देता था और इसके पीछे यह दलील दी जाती थी कि वन्य प्राणी तो सामान्य परिक्षेत्र में भी हैं, अतः वहां भी यह किया जाना है. विगत वर्षों में ऐसा कोई सामान्य वन मंडल अधिकारी पदस्थ नहीं रहा, जो अभ्यारण के प्रति पूरी तरह समर्पित होकर बजट आवंटित करता हो. इससे सामान्य परिक्षेत्र की तुलना में अभ्यारण को कम बजट मिलता है. बार अभ्यारण एवं भोरमदेव अभ्यारण को जंगल सफारी वन मंडल के अधीन करने से दोनों का वन्य प्राणी के लिए प्रबंधन कार्य सम हो जाएगा, परंतु यहां एक बात कहना उचित होगा कि अभ्यारण एवं जंगल सफारी में ऐसे वन अधिकारी एवं कर्मचारियों की ही नियुक्ति की जाए, जिनकी रुचि वन्य प्राणी के प्रति हो. वन्य प्राणी प्रबंधन में हो और वह इस कार्य को सजा के बतौर ना ले.
अभ्यारण्य में उन्हें ही पदस्थ किया जाए, जिन्हें कम से कम 10 वर्षों 10 से 15 वर्षों तक वन्य प्राणी या अभ्यारण वन मंडल का अनुभव हो. साथ ही इन्हें जल्दी से हटाया ना जाए और पदोन्नति, स्थानांतरण, पदस्थापना भी अभ्यारण शाखा द्वारा ही किया जाए. इसमें सामान्य वन मंडल का हस्तक्षेप न हो, तभी यह सपना कारगर हो सकता है, नहीं तो पूर्व की तरह ही वन्य प्राणी परेशान होते रहेंगे और अभ्यारण में कुव्यवस्था बनी रहेगी.
एक अक्टूबर से खुल रहा अभ्यारण्य, जर्जर वनमार्गों की नहीं हुई मरम्मत
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इस वर्ष एक माह पूर्व ही बार अभ्यारण्य को एक अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा, परंतु अब तक जर्जर वन मार्गों की मरम्मत नहीं की गई है.
"स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए नीट और जेईई की तैयारी का शुभारंभ किया"
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने इस वर्ष कक्षा 12वीं में अध्यनरत बच्चों के नीट और जेईई की तैयारी के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर सभी विकासखंड मुख्यालय के एक स्कूल में प्रारम्भ किया है। जिसके तहत आज विकासखंड महासमुंद में स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर का शुभारंभ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम आदर्श महासमुंद में किया गया।
स्वामी आत्मानंद कोचिंग के मुख्य नोडल अधिकारी हेमेंद्र आचार्य प्राचार्य सेजेस आदर्श महासमुंद ने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम आदर्श महासमुंद में कोचिंग सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराया गया है।
कोचिंग का समय शाम 4ः30 से 6ः30 तक है। वर्तमान में सेजेस नयापारा, सेजेस आदर्श, डीएमएस, आशी बाई गोलछा आदर्श कन्या के छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं। अभी अध्यापन कार्य नजदीकी स्कूलों के व्याख्याताओं द्वारा कराया जा रहा हैं, आगे आनलाईन माध्यम से तैयारी रायपुर के विषय विशेषज्ञों द्वारा कराया जाएगा। जिसकी तैयारी की जा रही है।
शुभारंभ अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा, बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तारिका कुंजाम, हीना ढालेंन, प्राचार्य अमी रूफस, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला शेर एस.बी. लाल, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला आशीबाई गोलछा गोविंद सिन्हा, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला डीएमएस कौशल शुक्ला, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला बेमचा पाटकर उपस्थिति थे।
"मुख्यमंत्री बघेल द्वारा महासमुंद के लोगों को 145 करोड़ 33 लाख रुपए के 83 विकास कार्यों की बड़ी सौगात"
महासमुंद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिले वासियों को 145 करोड़ 33 लाख रुपए लागत के 83 विकास कार्यां की सौगात दी। आज उन्होंने अपने निवास कार्यालय रायपुर से वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में जिले को यह महत्वपूर्ण सौगात दी। भूमिपूजन अंतर्गत 97 करोड़ रूपए लागत के 22 कार्य एवं लोकार्पण कार्य अंतर्गत 47 करोड़ 70 लाख रुपए के 61 कार्य शामिल है। आज यहां वर्चुअल कार्यक्रम में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, पीडब्ल्यूडी, आरईएस, जल संसाधन, सीएमओ एवं निर्माण एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।
लोकार्पण कार्यक्रम अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के 3 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 22 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 30 कार्य एवं स्वास्थ्य विभाग के 6 कार्य शामिल है। इसी तरह भूमि पूजन अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के 13 कार्य, जिल संसाधन विभाग के 2 एवं नगरीय निकाय के 7 कार्य शामिल है। महत्वपूर्ण कार्यों में बसना के नौगुड़ी व सरायपाली के सिंघोड़ा में हाई स्कूल भवन निर्माण, बागबाहरा में नवीन विश्राम गृह निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 22 सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन अंतर्गत 30 गांवों में हर घर जल योजना, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव में ब्लड बैंक की स्थापना, बागबाहरा में 10 बेड आइसोलेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना में 20 बेड आइसोलेशन, उप स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया एवं तोरेसिंहा में भवन तथा आयुष पाली क्लिनिक निर्माण शामिल है।
इसी तरह जिन महत्वपूर्ण कार्यां का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया उनमें लोक निर्माण विभाग अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय, महासमुंद में क्लास रूम व बाउंड्री वॉल, मेन गेट, स्टेडियम उन्नयन कार्य, ग्राम बावनकेरा से रामा डबरी मार्ग निर्माण, महासमुंद के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का पहुंच मार्ग सहित पुल-पुलिया निर्माण शामिल है। नगरीय निकाय महासमुंद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में 12 सीसी नाली निर्माण व 15 सीसी रोड निर्माण कार्य व 4 सुलभ शौचालय निर्माण कार्य शामिल है।
"स्वरोजगार के लिए महासमुंद में युवाओं के लिए वित्तीय सहायता की सुविधा"
महासमुंद : प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अधिकतम रूपये 25 लाख तक विनिर्माण क्षेत्र में, अधिकतम 10 लाख तक सेवा क्षेत्र में एवं अधिकतम 2 लाख तक व्यवसाय क्षेत्र में वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि ऐसे इच्छुक आवेदक कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद में निःशुल्क निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2023 तक है।
ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष (आरक्षित वर्ग के लिए 05 वर्ष की छूट) एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण है तथा छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी है आवेदन कर सकते है। लेकिन उनके परिवार की वार्षिक आय रूपये 3.00 लाख से अधिक न हो। इसके साथ वह किसी भी बैंक का ऋण चूककर्ता न हो। भारत/राज्य शासन के योजनांतर्गत पूर्व में अनुदान का लाभ न लिया हो।
आवेदन के साथ परियोजना प्रतिवेदन, फोटो राशन कार्ड/स्थायी निवास प्रमाण पत्र/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस (कोई भी एक) सहित शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य चाहे गए दस्तावेज संलग्न करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद, पुराना तहसील परिसर, महासमुंद में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
"मालीडीह, महासमुंद: फूलों के बागानों से महका भारत का ग्राम, किसान अमर चंद्राकर द्वारा सफल फूल खेती का अनुभव"
महासमुंद : जेहन में किसी फूल का ख्याल आते ही उसकी महक से मन भर जाता है। लेकिन उसकी महक से यदि धन भी मिलने लगे तो समझिए जिंदगी ही महकने लग जाती है। महासमुंद अंतर्गत ग्राम मालीडीह एक छोटा सा गांव है। यहां के किसान अरूण चंद्रकार वैसे तो एक परम्परागत किसान है, लेकिन कुछ साल पहले प्रायोगिक तौर पर कुछ अलग करने की सोची और फूलों की खेती की तरफ हाथ अजमाया। उद्यान विभाग के अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर गुलाब की खेती करना प्रारम्भ किया। शुरुआत में 400×400 वर्ग मीटर क्षेत्र में गुलाब के पौधे लगाए। इसके लिए उद्यानिकी विभाग से पॉली हाऊस योजना का लाभ भी लिया। उनके पुत्र अमर चंद्राकर ने भी पिताजी के कार्य को आगे बढ़ाते हुए आवश्यक मार्गदर्शन और प्रशिक्षण लेकर इस खेती को व्यावसायिक रूप देकर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।