छत्तीसगढ़ / मुंगेली
धान खरीदी में फर्जीवाड़ा करने वाला केन्द्र प्रभारी रामदास बंजारे गिरफ्तार
शासन को 91 लाख रूपए से अधिक का आर्थिक क्षति पहुंचाने का मामला
मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के गुरुवाइनडबरी धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी रामदास बंजारे को पुलिस ने तिफरा बिलासपुर के पास घेरा बंदी कर आज गिरफ्तार किया। गुरुवाइनडबरी धान खरीदी केंद्र प्रभारी रहते हुए इसने फर्जीवाड़ा कर शासन को 91 लाख 68 हजार से अधिक का आर्थिक नुकसान पहुंचाया था।
धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला सामने आने पर कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी लोरमी श्रीमती माधुरी धीरही के नेतृत्व में थाना लालपुर एवं साइबर सेल की टीम द्वारा आरोपी रामदास बंजारे की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई। एफ.आई.आर. के बाद से आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर के तिफरा के पास छिपकर अपना नाम पता बदल कर रह रहा था। सूचना पर तत्काल थाना लालपुर और साइबर सेल की टीम को गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर भेजा गया और तिफरा के पास आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सहायक आयुक्त सहकारिता श्री हितेश श्रीवास ने बताया कि रामदास बंजारे द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी के दौरान बेईमानीपूर्वक 25 सौ क्विंटल से अधिक धान का गबन किया गया था। इसके साथ ही किसानों से खरीदे गए धान में से 600 बोरी धान को बेईमानी पूर्वक बिक्री करने के लिए श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला के ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 2108 में लोड कराया गया था। उक्त कृत्य के लिए उनके खिलाफ थाना लालपुर मुंगेली में आईपीसी की धारा 420, 409 तथा 511 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच की जा रही थी। विवेचना में पाया गया था कि उसके द्वारा लगभग 91 लाख 68 हजार रुपए के धान का फर्जीवाड़ा किया गया है। आरोपी रामदास बंजारे अपराध दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने 4.7 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं शिक्षक – श्री अरुण साव
उप मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में हुए शामिल
कबीर भवन की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज मुंगेली जिले के लोरमी में नगर पालिका द्वारा किए जाने वाले चार करोड़ 70 लाख रुपए लागत के 80 से अधिक कार्यों का भूमिपूजन किया। अधोसंरचना मद से किए जाने वाले इन कार्यों में शहर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, आरसीसी नाली व कव्हर निर्माण तथा इंटर-लॉकिंग कांक्रीट ब्लॉक कार्य शामिल हैं। उन्होंने लोरमी के कबीर भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहर को साफ-सुथरा बनाने 14वें और 15वें वित्त आयोग के तहत वाहन एवं अन्य सामाग्रियां भी प्रदान की। इनमें पांच ई-रिक्शा, ट्रेक्टर ट्राली व इंजन, जेसीबी, मिनी टिप्पर, व्हील बैरो इत्यादि शामिल हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री साव कबीर भवन में आयोजित शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में कबीर भवन की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। श्री साव ने आज शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में 293 विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और सेवारत शिक्षकों के साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया। उन्होंने शासकीय व अशासकीय हाईस्कूलों, राज्यपाल द्वारा सम्मानित स्काउट-गाइड तथा शिक्षकों, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय खिलाड़यों को श्रीरामचरित मानस और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित पुस्तकों के साथ ही स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। श्री साव ने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति पर पांच हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में आदर्श शिक्षक एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर नमन किया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी प्राचीन परंपरा में गुरूजनों का बड़ा सम्मान रहा है और उन्हें सर्वोपरि स्थान पर रखा गया है। माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों को अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाने का काम करते हैं। मैं सभी गुरूजनों को प्रणाम कर उनका अभिनंदन करता हूं।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम में शिक्षकों से आग्रह किया कि पौराणिक काल से समाज में शिक्षकों का जो मान-सम्मान और गौरव रहा है, उसे और आगे बढ़ाने का काम करें। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने और आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। लोरमी नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती अंकिता रवि शुक्ला और मुंगेली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।
"कांग्रेस पहले चरण में पस्त, दूसरे में अस्त-मोदी: प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में जनसभा में चरण वार्ता करते हुए बताया कि कांग्रेस की हार तय है और भाजपा लाएगी मुक्ति।"
रायपुर/ मुंगेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंगेली में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि आज जब मैं महामाया की धरती पर आया हूं तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति का जयघोष हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव से कांग्रेस पस्त, दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस का अस्त सुनिश्चित है। पहले चरण के मतदान से तय हो गया कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है। प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं
छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा कि बहुत लोग मंडप के बाहर हैं। कई लोग धूप में तप रहे हैं। हमारी व्यवस्था में कमी रह गई। इसके लिए मैं भाजपा कार्यकर्ता के रूप में माफी मांगता हूं। आपका तपना बेकार नहीं जाने दूंगा। विकास करके लौटाऊंगा।
भाजपा आवत हे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर तरफ एक ही गूंज है-भाजपा आवत है। भाजपा के आने का मतलब है छत्तीसगढ़ का तेज विकास। नौजवानों के सपने पूरे होंगे। भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगेगी। भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ बनाया है, भाजपा ही संवारेगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है।जिन्होंने आपको लूटा है, उनके जाने का समय आ गया है।
महिलाएं, नौजवान, किसान कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं
चलाचली की बेला है, कुछ दिन का ही खेला है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने ठान लिया है कि उन्हें कांग्रेस एक पल के लिए भी नहीं चाहिए। कांग्रेस भी समझ गई है कि अब चला चली की बेला है। अब कांग्रेस सरकार का कुछ दिन का ही खेला है। इसीलिए वो आपको झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस के असत्य को हराना शुरू कर दिया है। आने वाली देव दीपावली छत्तीसगढ़ के लिए एक नई खुशहाली लेकर आएगी, देव दीपावली पर छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस कहीं नजर नहीं आएगी।
मुख्यमंत्री खुद चुनाव हार रहे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री खुद चुनाव हार रहे हैं। कांग्रेस के अन्य नेता भी खफा हैं। उन्हें भी लगता है कि उनके साथ धोखा हुआ है। ढाई ढाई साल का एग्रीमेंट हुआ था लेकिन पहले ढाई साल में ही मुख्यमंत्री ने लूट लूट कर धन का अंबार जमा किया और दिल्ली के नेताओं को खरीद लिया। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि जब पार्टी के अंदर इतनी बड़ी वादाखिलाफी हो सकती है तो जनता के साथ वादाखिलाफी होगी ही।
508 करोड़ का गणित
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुपर सीएम और अधिकारियों ने इतना भ्रष्टाचार किया कि सीएम विधायक का चुनाव भी हार रहे हैं। कांग्रेस के लोग वो सवाल भी हल नहीं कर पाते जो छत्तीसगढ़ का 5 वीं का बच्चा भी कर सकता है। जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का शौक है, उससे सवाल है कि महादेव एप में 508 करोड़ रुपये से अधिक बंटने के आरोप हैं। जांच एजेंसियों के छापों में पैसे के ढेर पकड़े गए हैं, बताएं सीएम को कितना मिला और दिल्ली कितना गया। कांग्रेस के नेताओं ने टिकट बेचकर कितना कमाया, ये भी कांग्रेस के गणितज्ञ बताएं ।
पीएससी घोटाले का गणित
प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएससी घोटाले को लेकर युवा भी सवाल कर रहा है कि कौन से गणित के फार्मूले के अंतर्गत नेताओं के, अधिकारियों के बच्चों को पास दिया।
वादा शराबबंदी का, लागू कर दी शराब की होम डिलीवरी
कांग्रेस ने शराबबंदी तो नहीं की। लेकिन सत्ता में आने के बाद शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी। शराब में 2 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हो गया।महिलाओं को धोखा दिया गया।झूठ क्यों बोला। छत्तीसगढ़ की माताएं बहनें कांग्रेस से पूछ रही हैं कि उनको धोखा क्यों दिया गया। कांग्रेस के पास इसका जवाब नहीं है।
पहली सभा में समझ गया हवा का रुख
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मेरी पहली सभा छत्तीसगढ़ में हुई, मैं हवा का रुख समझ गया था। मैंने पहली सभा में कहा था कि मैं आपको निमंत्रण देने आया हूं। 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण। ये सब मैं आपकी वजह से कर पाया।आपके विश्वास की वजह से कर पाया हूं ।
मोदी की गारंटी है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में जो कहा है, उसे जल्द से जल्द पूरा करेंगे। यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है। मैं छत्तीसगढ़ के विकास की बात करता हूं तो कांग्रेस चिढ़ने लगती है। अब कांग्रेस ने मुझे और पूरे ओबीसी समाज को गाली दी है। कांग्रेस ओबीसी समाज से नफरत करती है। कोर्ट के कहने के बाद भी माफी नही मांगी। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के साथ क्या किया, वो भी सब जानते हैं। भाजपा ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया। आज यदि छत्तीसगढ़ से युवा साथी पलायन करने को मजबूर हैं तो उसकी गुनहगार कांग्रेस है।
कांग्रेस किसानों की गुनाहगार
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान परेशान है तो गुनहगार कांग्रेस है।आदिवासी भाई बहनों की बदहाली की जिम्मेदार भी कांग्रेस है। 50 साल पहले गरीबी हटाने का नारा कांग्रेस ने दिया था। पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन गरीबी नहीं हटाई। भाजपा सरकार में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा के बाहर आए।
हर गरीब को पक्का मकान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिनके मकान कांग्रेस ने बनने नहीं दिए, उनको मेरा संदेश देना मोदी हर गरीब का पक्का मकान बनाएगा। भाजपा सरकार बनते ही सबके मकान बनवाए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों में दवाई पर मोदी 80 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहा है 100 रुपये की दवाई केवल 20 रुपये में मिलती है।
पूरा होगा किसानों से किया वादा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे धान किसानों मैं आपसे कहना चाहता हूं कि धान किसानों से किया वादा पूरा करेंगे। ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी कहना चाहता हूं कि आपका खोया अधिकार वापिस देंगे।
महतारी वंदन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लाखों महिलाएं महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर रही हैं। उनकी आकांक्षाएं हम पूरी करेंगे।
भाजपा सरकार आते ही मुंगेली सहित कई जगह पर्यटन इलाकों को विकसित किया जाएगा।भाजपा मतलब सुरक्षा की गारंटी। हम यहां शांति की स्थापना करेंगे।सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने आव्हान किया कि
आपका घर घर जाना पक्का तो कक्का और कांग्रेस का हारना पक्का।
भूपेश, अकबर और ढेबर की सरकार छत्तीसगढ़ को दोनों हाथों से लूटने का काम कर रही : साव
इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि यह मुंगेली जिला पूरी तरह से खेती पर आधारित है। गाँव-गरीब-किसान, मुंगेली की पहचान है। इस क्षेत्र की जनता और पूरे क्षेत्र का व्यवसाय कृषि पर आधारित है। आज क्षेत्र के कृषि आधारित उद्योग, आवागमन के साधन, परिवहन की आवश्यकता महसूस हो रही है। सिंचाई के साधन को सुधारने की आवश्यकता है और इस दिशा में पहले भाजपा की सरकार ने मजबूती से काम किया है। श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव केवल विधायक या केवल सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। यह चुनाव छत्तीसगढ़ को बचाने का चुनाव है। पाँच वर्षों में भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ की दुर्दशा करके रख दी है।
एक भी नया प्राइमरी स्कूल 5 साल में सरकार नहीं बना पाई है, 5 साल में एक नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई है। इन 5 वर्षों में न बिजली, न पानी, न सड़क, सब पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। गाँवों में विकास का सारा काम ठप पड़ा हुआ है। श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अगर कुछ हो रहा है तो वह केवल घोटाला ही घोटाला हो रहा है। भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ की पहचान बन गए हैं। भूपेश बघेल, अकबर और ढेबर की सरकार छत्तीसगढ़ को दोनों हाथों से लूटने का काम कर रही है। दारू, जुआ, सट्टा और नशे का कारोबार छत्तीसगढ़ में सरकार के संरक्षण में चल रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी जी के बनाए हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार ने 5 वर्षों में दुर्गति कर दी। कांग्रेस की सरकार से हर वर्ग परेशान है। प्रदेश की माताएँ-बहनें परेशान हैं। आप सभी की ऊर्जा एवं उत्साह से पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर चल रही है, प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है।
इस दौरान मंच में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सव्वनी, पूर्व मंत्री एवं मुंगेली प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहले, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर प्रत्याशी अमर अग्रवाल, कोटा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, नवागढ़ प्रत्याशी दयाल दास बघेल, बेमेतरा प्रत्याशी दीपेश साहू, तखतपुर प्रत्याशी धर्मजीत सिंह, मस्तूरी प्रत्याशी डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला, जिला अध्यक्ष सुमित पाठक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
"प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधा, देशवासियों को किया धन्यवाद"
मुंगेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंगेली के जमकुही में चुनावी आम सभा को संबोधित करने पहुंचे. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का मंच पर भव्य स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का काउंटडाउन शुरू हो गया है.
चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पहले चरण में छत्तीसगढ़ वासियों ने भाजपा को जो समर्थन दिया है, प्यार दिया है उसके लिए धन्यवाद. हर तरफ एक ही गूंज है 3 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ में भाजपा आवत हे. भाजपा के आने का मतलब है, छत्तीसगढ़ का तेज विकास, नौजवानों के सपने पूरे होंगे, महतारी बहनों का जीवन आसान होगा. भाजपा ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया. भाजपा ने मुंगेली जिले का निर्माण किया. भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी. प्रदेश में कांग्रेस के जाने का काउंट डाउन शुरू हो गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा है, वो इस बार कहीं नजर नहीं आयेगी. उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों की दी दीपावली की बधाई. छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल को लेकर पीएम ने कहा, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो ढाई ढाई साल का एग्रीमेंट हुआ. ढाई साल के कार्यकाल में लूट खसोट कर दिल्ली दरबार मे जमकर पैसे पहुंचाए गए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनकी स्थिति ये हो गई है कि विधायक बन पाना मुश्किल हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महादेव सट्टा एप पर कहा कि कांग्रेस के गणित बाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को इसमें कितना पैसा मिला है. दिल्ली दरबार मे कितना पैसा दिया है. एक-एक टिकट बेचकर कांग्रेस के नेताओं ने ऊपर कितने पैसे पहुचाये है यह सच भी सामने आना चाहिए. यहां तो इससे सम्बंधित ऑडियो भी वायरल हो रहा है. पीएससी घोटाला पर पीएम बोले पिछले दरवाजे से कितने लोगों का चयन हुआ है. कांग्रेस के गणित बाजों को बताना चाहिए, नौजवानों के साथ जो छल हुआ है, वह किसके इशारे पर हुआ.
शराबबंदी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शराब बंदी का दावा देने वाली सरकार ने जमकर शराब घर घर तक पहुंचाई है. छत्तीसगढ़ सरकार ने करोड़ों रूपये का शराब घोटाला किया है. प्रधानमंत्री बोले मैं वोट मांगने नहीं आया हूं बल्कि 3 दिसम्बर के बाद जो भाजपा की सरकार बन रही है उसके शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं. मोदी की गारंटी का मतलब होता है गांरटी पूरा होने की गांरटी. केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने से प्रदेश का बेहतर विकास सम्भव है. मोदी से कांग्रेस इतनी नफरत करती है कि मोदी की जाति से भी नफरत करने लगी है. नफरत इस कदर है कि पूरे ओबीसी समाज को कांग्रेस के नेता गाली दे रहे. कांग्रेस के नेता ने सतनामी समाज के लिए वोट की लालच में क्या किया है वो सब हमने देखा है.
पीएम मोदी ने आगे कहा, एक तरफ कांग्रेस की झूठ की दुकान है. दूसरी तरफ मोदी की गारंटी है. हमने जो कहा वो किया. कोरोना काल में हमने जो देशवासियों की सेवा किया है उससे पुण्य आप सबको मिला है. क्योंकि आपने मोदी को सेवा करने का अवसर दिया है. प्रधानमंत्रीने कहा कि छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनाने में जो घपला किया जा रहा. राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही हम ऐसे घपला को बंद करेंगे. जिनके घर अभी तक नहीं बने है उनका घर भी बन के रहेगा. जो गरीब है, या झुग्गी झोपड़ी में जो रहते है. उन्हें बता देना मैं उनका मकान बनाकर रहूंगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बिलासपुर संभाग के हर एक सीट पर कमल खिलाना है. एक एक लोगों को मेरी बात पहुंचाइये. मोदी की गारंटी सबको बता देना. आप लोगों का घर घर जाना हुआ तो कका का जाना पक्का. मेरा एक निजी काम आप सब लोग करिये एक-एक व्यक्ति तक मेरा राम राम पहुंचा दीजिये. आपके घर का आर्शीवाद मुझे मिलेगा तो काम करने का जज्बा और बढ़ जाएगा, इसलिए घर घर जाना मेरा जोहार पहुंचाना.