छत्तीसगढ़ / बालोद
कलेक्टर ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के घर से की दीपोत्सव की शुरुआत
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने 30 अक्टूबर को जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सिकोसा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही दृष्टिबाधित श्रीमती कमला बाई और दौलत राम के नवनिर्मित आवास में दिया जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे एवं अधिकारियों ने गृह प्रवेश के रस्म के अंतर्गत विधिवत् पूजा-अर्चना कर श्रीमती कमला बाई एवं दौलत राम को गृह प्रवेश कराया।
इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने श्रीमती कमला बाई एवं दौलत राम को उनके नवनिर्मित आवास की चाबी, प्रमाणपत्र, मिठाई एवं उपहार प्रदान कर नवनिर्मित आवास में प्रवेश के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपने नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश के अवसर पर जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर एवं अन्य आला अधिकारियों को अपने बीच पाकर दोनों हितग्राही बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे। इन दोनों हितग्राहियों के अलावा मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आज से कुछ समय पहले तक अपने सुरक्षित आशियाने के लिए तरस रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के गरीब हितग्राहियों के घरों में पहुँचकर दीपों के पावन पर्व दीपावली पर्व की आगाज करने की कलेक्टर के इस अभिनव प्रयास की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि आज से कुछ दिन पहले तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राही दृष्टिबाधित श्रीमती कमला बाई के पास रहने के लिए सुरक्षित मकान का सर्वथा अभाव था। श्रीमती कमला बाई ने बताया कि वे अपने नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास के बगल में स्थित खपरैल के जीर्णशिर्ण मकान में रह रहीं थी। जिसके कारण उसे बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खासकर के बारिश के दिनों में इस खपरैल वाले मकान में पानी भी टपकता था। जिसके कारण कीड़े-मकोडे़ का भी भय बना रहता था। श्रीमती कमला बाई ने कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री साय के संवेदनशील एवं जनहितैषी योजना के फलस्वरूप आज उसे अपने लिए सुरक्षित पक्का आशियाने का निर्माण करने का बहुप्रतिक्षित सपना का साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज मेरे नवनिर्मित आवास के गृह प्रवेश के अवसर पर जिला प्रशासन के मुखिया को अपने बीच पाकर मेरी खुशी दुगुना हो गया है। श्रीमती कमला बाई ने उनके जैसे समाज के अनेक गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के वास्तविक जरूरतों को समझते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।
इसी तरह कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे की उपस्थित में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अपने नवनिर्मित घर में गृह प्रवेश करने वाले एक और हितग्राही दौलत राम बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि आज धनतेरस के पावन पर्व एवं गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को अपने बीच पाकर मैं बहुत ही प्रसन्नता एवं गर्व का अनुभव कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर हमारे बीच उपस्थित होकर कलेक्टर एवं अधिकारियों ने मुझे एवं मेरे परिवार को अपनत्व का अहसास कराया है। दौलत राम ने बताया कि वे एक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले गरीब किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि आज से कुछ दिन पहले तक इस नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास के समीप मिट्टी से बने अपने पैतृक निवास में निवास कर रहे थे। जहाँ निवास करने में उन्हें एवं उनके परिवार को बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उनके मन में अपने लिए पक्का मकान बनाने का सपना तो था लेकिन घर की माली हालत अत्यंत खराब हो जाने की वजह से वह अपने सपने को मूर्त रूप नही दे पा रहा था। लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री साय के संवेदनशील एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के फलस्वरूप आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के फलस्वरूप अपने एवं अपने परिवार के लिए पक्केे आवास निर्माण का सपना साकार हो रहा है।
स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाकर इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने हम सभी अपनी अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करें : कलेक्टर
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज जिला प्रशासन द्वारा किया गया संस्कार रैली का आयोजन
गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी सहित आम नागरिक हुए शामिल, कलेक्टर ने स्वच्छता के इस संकल्प को अपने जीवन में चरितार्थ करने की दिलाई शपथ
बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि साफ-सफाई को हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनाने हेतु इसे अपने व्यवहार में शामिल कर अपने प्रत्येक क्रियाकलापों में चरितार्थ करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाकर सभी वर्गों के लोगों से इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत के निर्माण हेतु 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज 14 सितम्बर को जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता संस्कार रैली के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ भारत के निर्माण हेतु अपने जीवन में साफ-सफाई को विशेष महत्व देते हुए एक स्वच्छ, विकसित एवं समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। समारोह में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा साफ-सफाई के प्रत्येक क्रियाकलापों के लिए समय देने के लिए भी शपथ दिलाई। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित लोगों को गंदगी नही करने तथा किसी और को भी गंदगी नही करने देने के अलावा हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 02 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने की शपथ भी दिलाई। कलेक्टर ने जिलेवासियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर बालोद जिले को स्वच्छ, समृद्ध एवं खुशहाल जिला के निर्माण करने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने को कहा।
समारोह में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पवन साहू, शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित चोपड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी बीएस सरोटे, एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा सहित पार्षद कमलेश सोनी, निर्देश पटेल एवं अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली विद्यार्थी, नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता दीदी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथि एवं उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल मैदान से घड़ी चैक-रामदेव चैक-मधु चैक-जयस्तंभ चैक होते हुए वापस घड़ी चैक तक स्वच्छता रैली निकालकर आम नागरिकों को स्वच्छता ही सेवा अभियान का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के द्वारा ओडीएफ प्लस पर आधारित विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण कर साफ-सफाई को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वच्छता संस्कार रैली के आयोजन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। डाॅ. कन्नौजे ने साफ-सफाई को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए समाज के सभी वर्गों के लोगों से इस महत्वपूर्ण कार्य में अमूल्य भागीदारी निभाने को कहा। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान गांव और शहर के साफ-सफाई से संबंधित ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित कर उस स्थान को स्वच्छ रखने हेतु श्रमदान कर वहाँ पर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा इस अभियान के दौरान स्वच्छता मित्रों का भी सम्मान किया जाएगा।
डाॅ. कन्नौजे ने बालोद जिले को ओडीएफ प्लस बनाकर जिलेवासियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल एवं अतिथियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से स्वच्छता संस्कार रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान कलेक्टर सहित सभी अतिथियों ने स्वच्छता संस्कार रैली में शामिल होकर आम नागरिकों को स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपनी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीताम्बर यादव ने किया।
इस अवसर पर एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एम प्रसाद, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मरकले, तहसीलदार सुश्री दीपिका देहारी एवं श्री आशुतोष शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम नागरिकगण उपस्थित थे।
खतरनाक ढंग से स्पीड बाईक चलाना पड़ा महंगा
एसडीओपी बालोद और थाना प्रभारी बालोद ने काटा 6400 रू का चालान।
खुद सुरक्षित रहे व दुसरे की सुरक्षा का भी ध्यान रखे।
बालोद। ऐसे टू-व्हीलर्स को बहुत दूर से ही पहचान रहे पुलिसवाले, ज्यादा स्पीड वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालको का काट रहे 6400 रुपए का चालान। लापरवाह वाहन चालक को पुलिस ढूंढकर चालान काट रही है। नए ट्रैफिक नियमों को लेकर अब बालोद पुलिस काफी सख्त हो गई है। जिसके चलते टू-व्हीलर्स राइडर के तगड़े चालान कट रहे हैं। इनमें सभी तरह की मोटरसाइकल और स्कूटर्स शामिल हैं। दरअसल, जिन गाड़ियों में किसी तरह का मॉडिफिकेशन किया गया है, तो पुलिस इन्हें ढूंढकर चालान काट रही है। ऐसी बाइक्स दूर से ही पहचान में आ जाती हैं। कई ट्रैफिक नियम में चालान को बढ़ाकर 25 हजार तक कर दिया गया है। साथ ही, ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने और सजा का भी प्रावधान है। ऐसे में आपने भी अपनी बाइक में किसी तरह का मॉडिफिकेशन कराया है, तब आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
बालोद एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि भारत में प्रत्येक सड़क पर किसी भी वाहन को चलाने के लिए स्पीड निर्धारित की गई है जिसके अंदर ही आप अपने वाहन को चला सकते हैं, मगर अक्सर लोग जल्दबाजी के चक्कर में अथवा सिर्फ रोमांच के लिए तय स्पीड से ज्यादा पर अपना वाहन चलाते हैं, जो न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है बल्कि इसके चलते काफी गंभीर हादसे भी हो जाते हैं जिसमें वाहन के साथ साथ लोगो की जान का नुकसान अक्सर देखने को मिलता है। अगर आप टू व्हीलर चलाते वक्त ओवरस्पीडिंग करते हैं।
बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय ने बताया कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के लिये 1988 के मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन कर मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 लागू किया गया जिसमें कठोर प्रावधान किए गए हैं। इस अधिनियम में यातायात के नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। इस आर्टिकल में सभी दो पहिया वाहनों के लिए लागू किए गए है। यातायात नियमों के बारे में जिन्हें तोड़ने पर वाहन चालक को जुर्माने से लेकर 3 साल तक की जेल भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर चलने के लिए प्रत्येक वाहन के लिए एक लेन निर्धारित की जाती है जो उनके सेगमेंट और स्पीड पर निर्भर करती है। मगर अक्सर देखने को मिलता है कि टू व्हीलर सवार सड़कों पर अलग अलग लेन में बड़े खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हैं, जिसमें वाहनों को गलत तरीके से टेकओवर करना, स्टंट करना शामिल हैं। अगर दो पहिया वाहन चालक खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हैं, तो पकड़े जाने पर उनको 5000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
बालोद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अषोक कुमार जोषी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा लगातार खतरनाक ढंग से बाईक चलाने वाले की शिकायत मिलने पर दिनांक 30 अगस्त 2024 को खतरनाक ढंग से बाईक चलाने वाले सौरभ यादव उम्र 22 साल, निवासी मरारपारा, वार्ड क्रमांक 08, बालोद के विरूद्व 6400 रू की चालानी कार्यावाही की गई। बालोद पुलिस ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, साथ ही बालोद पुलिस जनता से अपील करती है कि मोड़ीफाईड वाहन व ओवर स्पीड खतरनाक ढंग से वाहन न चलावे, यातायात नियमों का पालन करे।
रक्षाबंधन के पर्व पर आकर्षक राखियाॅ बना रही है कुमुड़कट्टा की महिलाएं
महतारी वंदन योजना से मिल रही राशि का राखी बनाने में कर रही हैं उपयोग
समूह की महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री जी एक बड़े भाई के रूप में छत्तीसगढ़ की महिलाओं का रख रहें हैं ख्याल
भाई-बहन के अनूठे रिश्ते के पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर आकर्षक राखियाॅ बना रही है बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुमुड़कट्टा की महिलाएं। सुदूर वनांचल के इस ग्राम में जय माॅ पहाड़ों वाली स्वसहायता समूह की 12 महिलाओं द्वारा आकर्षक राखियाॅ बनाई जा रही है, जिसमें वे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में महतारी वंदन योजना से हर माह मिल रही राशि का भी उपयोग कर रहीं हैं। समूह द्वारा तैयार किए जा रहे आकर्षक राखियों में धान, चांवल, बीज, बांस, मोर पंख सहित रेशमी धागों का उपयोग किया गया है। जिला प्रशासन बालोद के सहयोग से इन राखियों की पैकेजिंग ‘‘बालोद बंधन‘‘ के नाम से की गई है।
जय माॅ पहाड़ों वाली स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष उनके समूह द्वारा लगभग 40 हजार राखियाॅ तैयार की गई है, जिसका विक्रय बालोद जिले के साथ ही अन्य जिलों में भी किया गया है। उन्हें इस वर्ष राखियों की बिक्री से लगभग 02 लाख 50 हजार रूपए मुनाफे की उम्मीद है। श्रीमती कुसुम सिन्हा ने राज्य शासन की महतारी वंदन योजना की सराहना करते हुए बताया कि उनके समूह की महिलाओं को प्रतिमाह इस योजना से 01 हजार रूपये मिलता है, जिसे वे जमा कर राखी बनाने में उपयोग कर रही हैं। इस योजना के संचालन से उनकी बहुत सी छोटी-छोटी जरूरतों को भी पूरा करने में उन्हें काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एक बड़े भाई की तरह छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं के हित में कार्य करते हुए हम महिलाओं का ख्याल रख रहे हैं। उन्हें हम सभी महिलाएं तहेदिल से धन्यवाद देती हैं।
ट्रैक्टर में छुपाया था 10 लाख का गांजा, पुलिस ने जब्त किया
बालोद । जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने लाखों रुपयों का गांजा जब्त किया है। आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्राली के नीचे गुप्त चेंबर में गांजा छुपा रखा था। ट्रक संदिग्ध हालत में खड़ा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। यह पूरा मामला पूरूर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सोहतरा में एक ट्रक संदिग्ध हालत में खड़ा मिला। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपए का 103 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया। दरअसल, आरोपियों ने ट्राली के नीचे गुप्त चैंबर में गांजा छुपाकर रखा था। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर सहित गांजा जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े पत्रकार पर जानलेवा हमला
बालोद। मीडियाकर्मी विनोद नेताम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार 30 जुलाई की है जहां गुरूर मुख्यालय में ग्राम परसुली निवासी आदिवासी पत्रकार विनोद नेताम पर प्राणघातक हमला किया गया। कुछ लोगों और साथियों ने घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती करवाया। हमले से विनोद नेताम के सिर पर गहरी चोट आई है। जब इस बात की जानकारी पत्रकारों को हुई तो सभी गुरुर थाने में एफआईआर कराने पहुंचे। पत्रकार पर हुए हमले से पत्रकार जगत में काफी आक्रोश है। प्रदेश व जिले के पत्रकारों ने इसकी कड़ी निंदा करते हुये हमला करने वाले को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। गंभीर रूप से घायल विनोद नेताम अस्पताल में भर्ती है।
बड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को गुरूर मुख्यालय में ग्राम परसुली निवासी विनोद नेताम से मारपीट मामले में पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा सहित 5 लोगों के खिलाफ गुरूर थाने में धारा 191 (2), 296, 115 (2), 351(2) (3),140 (3) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। एसडीओपी राजेश बागड़े ने बताया कि मारपीट की घटना होने के बाद प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व विधायक सहित 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। नियमानुसार आगे की कार्यवाही होगी।
विनोद नेताम ने बताया कि पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, सुमित राजपूत, साजन पटेल, ओंकार महल्ला, तुलेश सिन्हा और अन्य लोगों ने गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर जान से मारने की कोशिश की है। वे पत्रकार साथी अमित मंडावी के साथ गुरूर आकर मिष्ठान भंडार में नाश्ता कर रहे थे, तभी सुमित राजपूत और तुलेश सिन्हा जबरदस्ती अपने कार में बिठाकर पूर्व विधायक के कार्यालय में ले गए। बता दें कि पत्रकार विनोद नेताम को पर जानलेवा हमला करने की नियत से ये लोग इनके घर भी गए थे और उन्होंने पत्रकार विनोद नेताम की पत्नी और बच्चों के साथ भी बदतमीजी की।
गुरुर में पत्रकार के ऊपर अपराधियों द्वारा किये गए प्राण घातक हमला के विरोध जिले के पत्रकार एक जुट हो गए है। प्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ रहे हमले सुशासन पर गंभीर सवालिया निशान हैं। पत्रकारों ने कहा कि जिस राज्य में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के साथी सुरक्षित नहीं हैं, उस राज्य की जनता भला कैसे सुरक्षित रहेगी। अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें फौरन गिरफ्तार करने, घायल पत्रकार का सरकारी खर्च पर समुचित इलाज कराने एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की गई है।
बता दे की गुरूर टीआई टीएस पट्टावी पत्रकार पर हुए हमले की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं कर रहे थे। काफी मशक्कत के बाद गुरूर टीआई ने उच्चाधिकारियों की फटकार पर पत्रकार विनोद नेताम पर हुए प्राणघातक हमले की रिपोर्ट दर्ज की है। वही पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा और गुंडों द्वारा पत्रकार विनोद नेताम के घर जबरन घुसकर उनकी पत्नी के साथ अश्लील गाली गलौज भी की गई जिसकी भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बता दें कि थाना प्रभारी टीएस पट्टावी की पत्रकारों से पुरानी दुश्मनी है वे ज्यादातर पत्रकारों के खिलाफ हमलावर अपराधियों को संरक्षण देने का बार बार प्रयास करते है। वही पत्रकार विनोद नेताम पर प्राणघातक हमला होने के बाद कई घंटो बाद आखिरकार रिपोर्ट दर्ज की गई। ये थाना प्रभारी जहां भी रहे इन्होंने पत्रकारों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया है। ये जिस थाना क्षेत्र में नियुक्त होते है वहां अराजक तत्वों का बोल बाला बढ़ जाता है क्षेत्र में जुएं, सट्टे, अवैध शराब, चोरी डकैती, बलात्कार जैसे संगीन अपराधो का ग्राफ आसमान छूने लगता है। पुलिसिया रिकार्ड में आसमान छूते ग्राफ में कमी लाने ये प्रिय अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करते। वे जब राजहरा थाना प्रभारी से तो वहां अपराधियों का हौंसला इतना बुलंद था कि पूछो मत। राजहरा के एक वरिष्ठ पत्रकार के घर का पूरा सामान चोरी होने की इन्होंने रिपोर्ट तक नही लिखी उल्टे पत्रकार को मां की अश्लील गाली देकर थाने से धक्के देकर निकलवा दिया था। वही राजहरा के प्रमुख अखबारों के पत्रकार भी इस मामले पर चुप्पी साधे रहे।
जिले के मंदिरो में चोरी के मामले में बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बालोद। मंदिरो में चोरी और बाईक चोरी में 06 प्रकरणों में 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित 02 शातिर चोर गिरफ्तार। थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम पाकुरभाठ, भंगारी व निपानी एवं थाना गुरूर क्षेत्र में किये है चोरी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे गये। आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये सामग्री सोना, चांदी, नगदी रकम व मोटर सायकल कुल जुमला रकम 2,10,000 रू को किया बरामद।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में हो रहे मंदिरो और घरों में छोटी बड़ी चोरी को गंभीरता पूर्वक लेते हुऐ चोरों को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय को निर्देश प्राप्त हुआ था।
वरिष्ठ अधिकारीयों का दिशा निर्देश प्राप्त होने से स्वयं थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा थाना स्तर पर एक विशेष टीम बनाकर थाना प्रभारी बालोद के नेतृत्व में टीम के द्वारा ग्राम बैंगन गुड़ी मंदिर निपानी, ग्राम भेंगारी रामजानकी मंदिर, ग्राम भेंगारी दुर्गा मंदिर, ग्राम गुरूर शीतला मंदिर, ग्राम चिरचारी व ग्राम पाकुरभाठ से मोटर सायकल चोरी के आरोपीयों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये सामग्री सोना, चांदी, नगदी रकम व मोटर सायकल सहित कुल जुमला रकम 2,10,000 रू को बरामद किया गया है।
बालोद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण का विवरण इस प्रकार है कि (प्रकरण 01) प्रार्थी सुरेश कुमार साहू ग्राम भेंगारी के द्वारा थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि घटना दिनांक 16 जुलाई 2024 से दिनांक 17 जुलाई 2024 के मध्य रात्रि में ग्राम भेंगारी के दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर दुर्गा माता के द्वारा पहने सोने चांदी के विभिन्न आभूषण व दान पेटी में रखे नगदी रकम कुल जुमला 48000 रू को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 382/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
(प्रकरण 02) मामले का संक्षिप्त विवरण है कि प्रार्थी सुरेश कुमार साहू ग्राम भेंगारी के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 16/07/2024 से दिनांक 17/07/2024 के मध्य रात्रि में ग्राम भेंगारी के जानकी मंदिर का ताला तोड़कर जानकी माता के द्वारा पहने सोने चांदी के विभिन्न आभूषण व दान पेटी में रखे नगदी रकम कुल जुमला 22000 रू को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 383/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
(प्रकरण 03) मामले का संक्षिप्त विवरण है कि प्रार्थी खिलेश्वर मंडावी ग्राम निपानी के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 17/07/2024 से दिनांक 18/07/2024 के मध्य रात्रि में ग्राम निपानी के जय बैगीन गुड़ी दाई मंदिर का ताला तोड़कर माता के द्वारा पहने सोने चांदी के विभिन्न आभूषण कुल जुमला 20000 रू को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 385/2024 धारा 331 (4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
(प्रकरण 04) मामले का संक्षिप्त विवरण है कि घटना दिनांक 08/07/2024 से 09/07/2024 के मध्य रात्रि में ग्राम गुरूर के शीतला मंदिर में दुर्गा माता के द्वारा पहने सोने चांदी का आभूषण एवं दानपेटी में रखे कुल जुमला रकम 75000 रू को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना गुरूर में अपराध क्रमांक 125/2024 धारा 331 (4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
(प्रकरण 05) मामले का संक्षिप्त विवरण है कि घटना दिनांक 17/07/2024 के रात्रि करीबन 10/00 बजे से रात्रि 10/30 बजे तक ग्राम चिरचारी में प्रार्थी के घर में रखे एक चांदी का पायल व एक नग मोबाईल फोन कुल जुमला कीमती 11000 रू को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना गुरूर में अपराध क्रमांक 134/2024 धारा 331 (4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
(प्रकरण 06) मामले का संक्षिप्त विवरण है कि प्रार्थी हेमंत कुमार साहू ग्राम कुरमातराई थाना अर्जुनी जिला बालोद के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 15/07/2024 से दिनांक 16/07/2024 के मध्य रात्रि में प्रार्थी अपने रिश्तेदार के शादी में ग्राम पाकुरभाठ में स्थित चुरगिया भवन में शादी में अपने मो.सा. एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सी.जी 05 ए.बी. 2888 कुल जुमला 17000 रू में आया था जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 376/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपीगण की प्रकरणवार जानकारी : अपराध क्रमांक 382/2024 धारा- 331(4), 305 बीएनएस, आरोपी का पूरा नाम व पता महेश यादव पिता राधे लाल उम्र 32 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद
अपराध क्रमांक 383/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस, आरोपी का पूरा नाम व पता महेश यादव पिता राधे लाल उम्र 32 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद
अपराध क्रमांक 385/2024 धारा- 385(4), 305 बीएनएस, आरोपी का पूरा नाम व पता महेश यादव पिता राधे लाल उम्र 32 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद
थाना गुरूर का अपराध क्रमांक 125/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस, आरोपी का पूरा नाम व पता महेश यादव पिता राधे लाल उम्र 32 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद
थाना गुरूर का अपराध क्रमांक 134/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस, आरोपी का पूरा नाम व पता महेश यादव पिता राधे लाल उम्र 32 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद
अपराध क्रमांक 376/2024 धारा 331 (4), 305 बीएनएस डामन विश्वकर्मा उर्फ अर्जुन पिता सुनील उम्र 19 साल साकिन पाण्डेपारा वार्ड क्र 05 बालोद 02. नाबालिग बालक (नाम पता गोपनीय है)
उक्त अज्ञात चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक धरम भुआर्य, आरक्षक बनवाली राम साहू, आरक्षक मोहन कोकिला, आरक्षक नागेश्वर साहू, आरक्षक अविनाश सिंह, आरक्षक लक्ष्मण सार्वा, आरक्षक लोकेश ठाकुर, आरक्षक लोकेश सेन एवं आरक्षक पवन ठाकुर एवं सायबर सेल बालोद से आरक्षक मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
बाल विवाह की रोकथाम: अक्षय तृतीया पर जिला प्रशासन की कार्रवाई
बालोद. अक्षय तृतीया के अवसर पर जिला प्रशासन की सक्रियता से आज अर्जुंदा थाना क्षेत्र में बाल विवाह को रोका गया. जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि गुण्डरदेही विकासखण्ड के एक ग्राम में बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई थी. कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशन में बनाई गई संयुक्त जिला स्तरीय टीम ने उक्त ग्राम में प्रकरण का परीक्षण किया, जिसमें ग्राम की वधु का जिला कबीरधाम के वर के साथ 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन शादी होने जा रहा था. प्राप्त सूचना के आधार पर जांच में वर एवं वधु की अंकसूची में जन्म तिथि से संबंधित तथ्यों का परीक्षण करने पर पाया गया कि वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण नहीं हुई है.
मामले की जांच के बाद जिला स्तरीय संयुक्त टीम ने संबंधित परिवार को समझाइश देते हुए कानूनी स्थिति से अवगत कराया. इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कबीरधाम को भी उपरोक्त प्रकरण की सूचना देते हुए उनसे भी इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इसके बाद बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने वर के परिजनों से भी इस संबंध में चर्चा करते हुए उन्हें बाल विवाह न करने और बाल विवाह संबंधी कानूनी जानकारी दी.
बाल विवाह पर इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
पूरी समझाइश के बाद दोनों पक्षों ने बाल विवाह न करने की सहमति दी. वर की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही यह विवाह करने पर अपनी रजामंदी व्यक्त की गई. उल्लेखनीय है कि कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम ने जिले में बाल विवाह की रोकथात सुनिश्चित करने निरंतर निगरानी कर इसकी पुख्ता उपाय की जा रही है. उन्होंने बताया कि यदि आपके क्षेत्र में बाल विवाह की सूचना प्राप्त हो तो चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 एवं जिला बाल संरक्षण इकाई बालोद के दूरभाष क्रमांक 07749-223941 पर तत्काल संपर्क कर सकते हैं.
बालोद: महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना में नई घोषणा
बालोद. प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को महतारी वंदन योजना के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने हर महीने की पहली या दूसरी तारीख को खातों में पैसे ट्रांसफर करने का ऐलान किया है. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंनें बताया कि उन्होंने वित्त मंत्री से आग्रह किया था कि महीने के पहले सप्ताह में ही महिलाओं को राशि का भुगतान हो जाए. जिस पर वित्त मंत्री ने 1 या 2 तारीख को ही पैसे ट्रांसफर करने की बात कही.
बता दें कि इससे पहले बीते 10 मार्च को सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त दी थी. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबाकर पहली किस्त के तौर पर 1-1 हजार रुपये लाभान्वित महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किया था.
योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा माता-बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देने का वायदा किया गया था. जिसके तहत 10 मार्च को योजना के तहत 655 रुपये की पहली किस्त जारी की गई थी.
"प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव सभा को संबोधित किया, मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वोट आपके भविष्य का हिस्सा है"
बालोद: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बालोद विधानसभा के जुंगेरा गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, प्रधानमंत्री के पास गरीबों के लिए पैसे नहीं हैं. आपकी वोट कीमती है, इसके जरिए ही आपका भविष्य बनता है. जो आपके लिए काम करती है उस पार्टी को ही वोट दें.
प्रियंका गांधी ने कहा, कांग्रेस ने तय किया है कि सरकार बनते ही प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे. धान की कीमत 3200 रुपये तक बढ़ाई जाएगी. किसानों का कर्ज माफ की जाएगी. सभी सरकारी स्कूल आत्मानंद स्कूल में अपग्रेड होंगे. 200 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपये सिलेंडर में सब्सिडी, वन उपज के लिए 10 रुपये अतिरिक्त, 700 इंडस्ट्रियल पार्क. जाति जनगणना की जाएगी.
प्रियंका गांधी ने कहा, सिर्फ छत्तीसगढ़ में धान के लिए 2400 रुपये मिलते हैं. जब सरकार पैसे खर्च करती है, तो सवाल करना आपका हक है. सौंदर्यीकरण के लिए आपका पैसा खर्च किया गया. जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी, 24 घंटे के अंदर पहली सभा में किसान माफी का फैसला लिया गया, लेकिन बीजेपी कहती है कि उनके पास किसानों के लिए पैसे नहीं है. आप पर टैक्स लगा रहा है. आपके पैसे लूटे जा रहे हैं.
प्रियंका गांधी बोलीं, मीडिल क्लास के लिए बीजेपी नहीं सोचती. पेंशन को बीजेपी ने निवेश कर दिया. आज सरकारी अधिकारी कर्मचारी अब पुराने पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ में आज ओपीएस लागू है. बीजेपी के पास गरीबों के लिए पैसे नहीं है. कांग्रेस ने आपके पैसे वापस आपके जेब में डाले हैं. कांग्रेस ने हमेशा आपके हक की बात की है.
सभा में प्रियंका गांधी ने संजारी बालोद विधानसभा प्रत्याशी संगीता सिन्हा, डौंडीलोहारा प्रत्याशी अनिला भेड़िया, गुंडरदेही विधानसभा प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद के पक्ष में वोट मांगी. सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
"मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद में इको टूरिज्म पार्क का वर्चुअल लोकार्पण किया, बनाया गया बालोद के वासियों के लिए सर्वसुविधायुक्त सैर गहना"
बालोद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप और बालोद जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से बालोद वासियों को सर्वसुविधायुक्त इको टूरिज्म पार्क का सौगात मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के समीप स्थित तांदुला जलाशय के तट पर नवनिर्मित सर्व सुविधायुक्त तांदुला इको टूरिज्म पार्क का वर्चुअली लोकार्पण कर सैलानियों एवं आम जनता को महत्वपूर्ण सौगात दिया है.
बता दें कि, लगभग 20 हेक्टेयर विशाल क्षेत्र में नवनिर्मित यह खूबसूरत इको टूरिज्म पार्क प्रकृति के मनोरम वादियों के बीच स्थित होने के कारण सैलानियों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बनेगा. तांदुला जलाशय के तट पर जरूरी सुविधाओं से युक्त इको टूरिज्म पार्क के निर्माण हो जाने से जिले के पर्यटन क्षेत्र के विकास एवं विस्तार की दृष्टि से ’’सोने पे सुहाग’’ साबित हो रहा है. वास्तव में यह इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क तांदुला जलाशय के तट पर स्थित होने के कारण समुद्र तटीय क्षेत्र का आभास कराता है. इस स्थान पर रेतीली तट के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा सैलानियों को आर्टिफिशियल संडे बीच का आभास कराने का प्रयास किया गया है.