व्यापार

HMD Pulse सीरीज़ के नए स्मार्टफोन: कीमत और विशेषज्ञताएँ

 


स्मार्टफोन मार्केट में एक नई कंपनी ने एंट्री की है. फिनलैंड की HMD ने बुधवार को Pulse सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए. इस सीरीज में HMD Pulse, Pulse Pro और Pulse+ शामिल हैं. ये तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलते हैं. इनका प्राइस 200 यूरो से कम का है. इनमें प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T606 दिया गया है.

HMD Pulse Pro, Pulse और Pulse+ की कीमत
HMD Pulse Pro को ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है. इसे यूरोपीय बाजार में 180 यूरो (करीब 16,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है. HMD Pulse+ स्मार्टफोन एप्रीकोट क्रश, ग्रीन और ब्लूट कलर ऑप्शन में 160 यूरो (करीब 14,240 रुपये) में लॉन्च किए गए हैं. HMD Pulse इस सीरीज का सबसे अफोर्डेबल फोन है, जो ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है. इसे 140 यूरो (करीब 12,460 रुपये) में खरीदा जा सकता है. एचएमडी के तीनों स्मार्टफोन यूरोप में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट HMD.com से खरीदे जा सकते हैं.

HMD Pulse Series Specifications

फीचर्स की बात करें, तो HMD Pulse, HMD Pulse+ और HMD Pulse Pro तीनों ही फोन में 6.65 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले का रेजलूशन 720×1,612 पिक्सल है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है. वहीं, डिस्प्ले की ब्राइटनेस 600 Nits की है. इसके अलावा, ये तीनों ही फोन octa-core 12nm Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस हैं. इनमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल शामिल है.

फोटोग्राफी के लिए HMD Pulse फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. वहीं प्रो मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. दोनों ही फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर HMD Pulse Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है. यह फोन सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है.

तीनों ही फोन 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं. इस सीरीज का केवल प्रो मॉडल 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. वहीं, बाकी के दो फोन 10W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि ये फोन सिंगल चार्ज पर 59 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करते हैं.

 


 

Leave Your Comment

Click to reload image