अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ आएंगे 'जॉली एलएलबी 3' में: शूट शुरू
फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ (Jolly LLB) की अलग-अलग फ्रैंचाइजी में लीड रोल निभाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) अब ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) में आमने-सामने आने वाले हैं. फाइनली अब इस फिल्म का शूट शुरू हो गया है. इसकी जानकारी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने दी है.
अक्षय ने फैन्स के साथ शेयर किया फिल्म का अपडेट
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने Jolly LLB 3 का अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय और अरशद असली ‘जॉली’ होने का दावा कर रहे हैं. वीडियो में एक तरफ अरशद कह रहे हैं कि ‘जगदीश त्यागी उर्फ़ जॉली, बीए एलएलबी. डुप्लीकेट से सावधान.’ वीडियो में अक्षय कहते हैं, ‘जगदीश्वर मिश्रा, बीए एलएलबी. ऑरिजिनल जॉली, लखनऊ वाले.’
इसके बाद वीडियो में सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) नजर आते हैं, जिन्होंने दोनों फिल्मों में जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभाया था. उन्होंने वीडियो में ‘शूट बिगिन्स’ का प्लेकार्ड पकड़ा हुआ है.
हिट रही हैं पिछले दोनों फिल्में
अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ (2013) की कॉमेडी को लोग आज भी याद करते हैं. ये एक ऐसी कहानी थी जो कोर्टरूम कॉमेडी के मामले में एक मिसाल बन गई. जिसमें दिल्ली के कोर्ट की कहानी दिखाई गई थी. वहीं, साल 2017 में ‘जॉली एलएलबी 2’ में लखनऊ के एक कोर्ट का मामला दिखाया गया. रिपोर्ट्स बताती हैं कि Jolly LLB 3 में इस बार दोनों जॉली, जज सुंदरलाल के कोर्ट में आमने-सामने होने वाले हैं.