देश-विदेश

अदानी ग्रीन एनर्जी के Q4 आमदनी: नेट प्रॉफिट 21.09% बढ़ा


Adani Green Energy Q4 Earnings: अदानी समूह की कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शुक्रवार (3 मई) को Q4FY24 यानी वित्तीय वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के समेकित शुद्ध लाभ 39% की गिरावट के बाद 310 करोड़ रुपये रह गया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 507 करोड़ रुपये था. जबकि पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ₹256 करोड़ थी. यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 21.09% बढ़ा है.

कंपनी का राजस्व 5.74% घटकर ₹ 2,806 करोड़ रह गया

चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.74% घटकर ₹2,806 करोड़ रह गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2,977 करोड़ रुपये था. पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का समेकित राजस्व ₹2,675 करोड़ रहा. यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का रेवेन्यू 4.89% बढ़ा है.

पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के मुनाफे में 29 फीसदी की बढ़ोतरी

पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 29.49% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,260 करोड़ रुपये था. पिछले वित्त वर्ष यानी FY23 में अडानी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 973 करोड़ रुपये था.

ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने छह महीने में 93% दिया रिटर्न

नतीजों के बाद आज अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.57% बढ़कर 1,797 रुपये पर बंद हुआ. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 2.85 लाख करोड़ रुपये हो गया है. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 4.96% की गिरावट आई है. पिछले छह महीने में इसकी हिस्सेदारी 93.96% बढ़ी है. पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 90.05% रिटर्न दिया.


 

Leave Your Comment

Click to reload image