व्यापार

मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन Moto G04s, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स


अगर आप बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. टेक दिग्गज मोटोरोला भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. मोटोरोला तेजी से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर रही है और कंपनी ने इसके लिए पिछले कुछ महीनों में दमदार फोन्स पेश किए हैं.
आपको बता दें कि मोटोलोरा ने अप्रैल के महीने में ग्लोबल मार्केट में Moto G04s को लॉन्च किया था. अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है. कंपनी की तरफ से भारत में इसके लॉन्च का ऐलान कर दिया गया है. मोटोरोला इसे 30 मई 2024 को लॉन्च कर दिया है.

संभावित कीमत

बिक्री शुरु होने के बाद इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. फोन डार्क ऑरेंज, ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर में लॉन्च होगा. इसका वजन 178.8 होगा. वहीं यह 7.99mm पतला होगा. फोन की संभावित कीमत 15,000 रुपये से कम ही रह सकती है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

Moto G04s में 6.6-inch का पंच होल डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है. बता दें कि Moto G04 में कंपनी ने 6.56-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. मोटोरोला के अपकमिंग फोन में UniSoC T606 प्रोसेसर मिलेगा.

ऑप्टिक्स की बात करें, तो ये फोन 50MP के AI मेन लेंस के साथ आएगा. फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा. बता दें कि Moto G04 में 16MP का रियर कैमरा मिलता है. वहीं फ्रंट कैमरे के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. कंपनी इसे दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च कर सकती है.

बेस वेरिएंट में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मिलेगा. Moto G04s को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. चार्जिंग स्पीड के बारे में कोई जानकारी नहीं है. स्मार्टफोन Android 14 पर काम करेगा. इसमें मोटो गेस्चर और Dolby Atmos का फीचर मिलेगा.


 

Leave Your Comment

Click to reload image