छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की हुई शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के बीच BJP का विरोध बृजमोहन बोले- जो वादे पूरे नहीं किए , वह न बोलें 9 को सीएम भूपेश बघेल करेंगे बजट पेश
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है । सदन में राज्यपाल अनुसूईया उइके का अभिभाषण जारी है । उनके अभिभाषण में ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सरकार के उस दिशा में किए जा रहे कार्य पर आधारित है । उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के हर आयाम पर ध्यान दिया है । खेती के प्रति लोगों का बढ़ता रुझान सरकार की बड़ी सफलता है । प्रदेश के 14 आदिवासी बहुल जिलों में चिराग योजना शुरू हुईं है , इससे इन अंचलों में आजीविका के नए अवसर मिलेंगे ।