छत्तीसगढ़ / रायपुर

CG बिग ब्रेकिंग : उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, छत्तीसगढ़ की इस सीट पर होगा उपचुनाव..देखिये चुनाव का पूरा शेड्यूल..

रायपुर खैरागढ़ ।  भारत निर्वाचन आयोग ने 4 राज्यों में उपचुनाव एलान किया, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा में होगा उप चुनाव,12 अप्रैल को मतदान और 16 अप्रैल को मतगणना होगी, नवंबर 2021 से खाली है खैरागढ़ विधानसभा सीट.

निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक उप चुनाव की प्रक्रिया 17 मार्च को अधिसूचना के प्रकाशन से शुरू हो जाएगा । उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी । नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई है । 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी । 28 मार्च तक प्रत्याशियों को अपने नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा । उसके बाद वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा । खैरागढ़ सीट पर मतदान 12 अप्रैल को होना है । 16 अप्रैल को मतगणना और परिणाम जारी होंगे । 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के देवव्रत सिंह ने इस सीट पर भाजपा की कोमल जंघेल को केवल 870 वोटों के अंतर से हराया था । नवम्बर 2021 में देवव्रत सिंह का निधन हो गया । इसके बाद से यह सीट खाली है ।
 
निर्वाचन आयोग ने बताया , चुनाव का कार्यक्रम जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । यह आचार संहिता राजनांदगांव जिले में खैरागढ़ क्षेत्र में लागू होगी । चुनाव पूरा होने तक सरकार खैरागढ़ को लेकर कोई नई घोषणा नहीं कर पाएगी ।
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image