छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर में इंटरनेशनल कृषि मेला का हुआ शुभारंभ मुख्यमंत्री भी हुए शामिल कहा बजट एक तिहाई किसानों को दिया ..

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कृषि महाविद्यालय में लगे अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी और किसान मेले का उद्घाटन किया है । इस मेले में सरकारी और निजी क्षेत्र की 132 संस्थाएं और कंपनियों ने अपनी तकनीक और उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है । यह मेला चार दिन चलेगा ।

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा , ये किसान और वनवासियों का प्रदेश है । पैसे का समान वितरण होना चाहिए , लेकिन पिछले 15 साल से लगातार किसानों के साथ छलावा हुआ । पिछली सरकार में ग्रामीण अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी थी । लोग अपने मवेशियों को इस गांव से उस गांव में छोड़ आते थे । हमने गौठान बनाकर इसकी व्यवस्था की । प्रदेश में 8 हजार गौठान बन चुके हैं , कहीं भी कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बनी ।

Leave Your Comment

Click to reload image