कोरिया में विशेष यातायात अभियान 'जिन्दगी न मिलेगी दोबारा' चलाया जा रहा है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है. पुलिस विशेष चेकिंग लगाकर 21 मामले में 4500 रुपये वसूला है. आएदिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जनकपुर पुलिस सख्त हो गई है. जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
वहीं लोग नियमों की परवाह नहीं करते और एक बाइक पर तीन से चार सवारियां बैठा कर ले जाते हैं. शहर में अधिकांश लोग जो बाइक सवार हैं, वे हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं. नियमों को ताक पर रख वाहन चालक मनमाने ढंग से सड़कों पर वाहनों को सरपट दौड़ते आसानी से देखे जा सकते हैं.
आएदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में असमय ही लोगों की मौत का शिकार हो रहे हैं. सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए पुलिस की सबसे अधिक नजर नाबालिगों पर है. नाबालिग वह वाहन चलाते हुए पकड़े गए तो अभिभावकों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाना ओवर स्पीड मोबाइल प्रयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी. पुलिस बिना हेलमेट, बिना कागजात, दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वहां चलाने वालों पर भी नजर रखा जाएगा.