छत्तीसगढ़ / कोरिया

बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों को बजट में शामिल कर क्षेत्रवासियों को दी बड़ी सौगात..

 मनेन्द्रगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 94 करोड़ 30 लाख के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों को बजट में शामिल कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी गई है।

 
इसके लिए सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल एवं शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
 
विधायक कमरो ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भूपेश सरकार कृतसंकल्पित है। प्रदेश के मुखिया के नेतृत्व में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि समर्पण भावना के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। 94 करोड़ 30 लाख के जिन बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों को बजट में शामिल किया गया है !
 
उनमें नवीन तहसील कोटाडोल का गठन एवं स्थापना व फर्नीचर क्रय लागत राशि 76.66 लाख, नवीन अनुविभागीय कार्यालय भरतपुर की स्थापना लागत राशि 40 लाख, हाई स्कूल बरबसपुर का हायर सेकण्ड्री स्कूल में उन्नयन, हाई स्कूल महाई का भवन,
 
निर्माण लागत राशि 75.23 लाख, नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की स्थापना लागत राशि 150 लाख, जिला जेल मनेन्द्रगढ़ में 3 नग बंदी बैरक्स एवं बंदी शौचालय निर्माण लागत राशि 180 लाख, उजियारपुर से राधारमननगर पहुँच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 6.5 किमी लागत राशि 300 लाख, केल्हारी मुख्य मार्ग से रतौरा-धरमपुर-महाई पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 7 किमी लागत राशि 700 लाख, मेण्ड्रा मुख्य सड़क से परिहत-रजपुरी-अमहर पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 10 किमी लागत राशि 600 लाख, बिछियाटोला से कोतमा मार्ग पर बरने नदी में पुल निर्माण लागत राशि 200 लाख, मनेन्द्रगढ़-केल्हारी-जनकपुर मार्ग के किमी 99 एवं 100/2-2.40 किमी का मजबूतीकरण लागत राशि 100 लाख, गिरवानी से डौकाडांड पहुंच मार्ग पुल-पुलिया सहित निर्माण लम्बाई 3 किमी लागत राशि 300 लाख, बटालियन पहुंच मार्ग से चिमटीमार होते हुए हस्तिनापुर तक निर्माण लम्बाई 3.60 किमी लागत राशि 360 लाख, घुनघट्टा जलाशय के मुख्य नहर लाइनिंग का कार्य 3 किमी माईनर सीसी चैनल 3.50 किमी स्ट्रक्चर स्पिेयर 4 नग लागत राशि 400 लाख, धरतीडोंगरी जलाशय निर्माण लागत राशि 888.73 लाख, पसौरी व्यपवर्तन योजना के नहर में लाइनिंग पक्के कार्य एवं मिट्टी कार्य लागत राशि 50 लाख, खरला व्यपवर्तन योजना के नहर में लाइनिंग पक्के कार्य एवं मिट्टी कार्य लागत राशि 318.48 लाख, चूंदी व्यपवर्तन योजना लागत राशि 352 लाख, गोपद, नेउर, होलोर नाला (कटवार) एवं सनबोरा व्यपवर्तन योजना लागत राशि 300-300 लाख, उज्ञांव (अमलीटोला) जलाशय लागत राशि 370 लाख, खर्री व्यपवर्तन का नवीनीकरण कार्य लागत राशि 300 लाख, साल्ही जलाशय निर्माण लागत राशि 300 लाख, आनंदपुर में नहर सीसी निर्माण चैनल निर्माण लागत राशि 100 लाख, कुनूक नदी व्यपवर्तन योजना लागत राशि 480 लाख, टिकूरघोसा व्यपवर्तन योजना - लागत राशि 499 लाख, तंजरा जलाशय के वेस्टवीयर एवं नहर के सीसी चैनल निर्माण लागत राशि 300 लाख,जल संसाधन मनेन्द्रगढ़ नवीन कार्यालय भवन निर्माण लागत राशि 100 लाख, सोनवाही एनीकट लागत राशि 300 लाख, खरला एवं सोनहत स्थित हसदो नदी में एनीकट निर्माण लागत राशि 200-200 लाख, केवई नदी, बभनमाड़ा एवं लालपुर हंसिया नदी में एनीकट निर्माण लागत राशि 300-300 लाख एवं झरिया नाला में स्टापडेम निर्माण हेतु बजट में 50 लाखरूपए कुल 94 करोड़ 30 लाख के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों को बजट में शामिल किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image