छत्तीसगढ़ / कोरिया

छत्तीसगढ़: न्याय दिलाने न्यायालय खुद पहुँचा पक्षकार के पास!

 मनेन्द्रगढ़| राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे आपराधिक ,शमनीय प्रकरण, लिखित पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138 के तहत बाउंस का मामला, बैंक रिकवरी के मामले, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, श्रम विवाद, विद्युत एवं जलकर, वैवाहिक, वित्त सम्बंधी, भूमि अधिग्रहण, पेंशन से सम्बंधित, राजस्व व दीवानी प्रकरण, प्री-लिटिगेशन मामले के पक्षकार सभी अपने -अपने राजीनामा योग्य प्रकरणों में आपसी सहमति व मधुर -संबंध स्थापित होने के आधार पर राजीनामा करने न्यायालय में पहुंचे वंही कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ में आपराधिक प्रकरण क्रमांक 161 /20 , शासन प्रति रेखा श्रीवास्तव बैगरह धारा 294, 323, 506, 34 (द प्र स) के तहत पीड़िता श्रीमती गुंडडू बाई पति स्व, शीतल प्रसाद उम्र 50 साल निवासी अटल आवास रापखेरवा मनेंद्रगढ़ भी अपने प्रकरणों को निपटाने के लिये वह भी न्यायालय पहुंची लेकिन पैरो से विकलांग होने से कोर्ट आने -जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, वंही श्रीमती गुंडडू बाई भी अपने प्रकरणों को निपटारे के लिये काफी चिंतित थी और ऑटो वाहन के सहारे माननीय न्यायालय पहुंची लेकिन न्याय के लिये विकलांगता आड़े आ रही थी फिर भी पीड़िता ने हौसला रखते हुए ऑटो के द्वारा न्यायालय आई और न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट श्रीमती एकता अग्रवाल को सुन रहा न गया और आत्मविभोर हो न्यायालय के सभी त्वरित कार्य को विराम लगते हुए, उन्होंने परस्थिति को देख भाउक हुई और अपने न्यायलयीन स्टॉप व प्रकरण के अन्य पक्षकार को साथ बाई भी आत्मविभोर हो आंख से आंसू झलक गये और मजिस्टेट सहित सभी स्टाप को धन्यवाद ज्ञापित की ।

Leave Your Comment

Click to reload image