छत्तीसगढ़ / रायपुर

CG BREAKING: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देखेंगे फ़िल्म कश्मीर फाइल्स, सभी विधायकों को भी किया आमंत्रित...

 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में सभी सदस्यों को आमंत्रित करते हुए कहा-चलो एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं. मुख्यमंत्री द्वारा सभी विधायकगणों और गणमान्य नागरिकों को फ़िल्म देखने का भेजा गया है निमंत्रण। राजधानी के मैग्नेटो माल के PVR में आज रात 8 बजे के शो में फ़िल्म कश्मीर फाइल्स के लिए एक पूरा हाल बुक किया गया है . बता दें कि कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और विस्थापन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की चर्चा पूरे देश में हो रही है। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। फिल्म के निर्देशक विके अग्निहोत्री ने कहा, "ज़ुल्म न सह पाना कोई गुनाह नहीं हो सकता. ज़ुल्म करना गुनाह है. ज़ुल्म न सह पाना नहीं है. इस फिल्म पर मैंने चार साल काम किया. पल्लवी ने, मैंने मेरे बच्चों ने इसे अपनी ज़िंदगी का वक्त दिया." उन्होंने कहा, "कश्मीरी मुसलमान भी शिव को मानते हैं, जो पुराने हैं, जो 1990 के बाद पैदा हुए वो नहीं. वो भी महाशिवरात्रि में हिस्सा लेते थे. शिव को भारतीय कॉन्सप्ट में मानते हैं कि इन्होंने सारा ज़हर पी लिया था.... इस पूरे आतंक का जो विष है ये कश्मीरी पंडित कश्मीरी हिंदु समुदाय ने पीया." पल्लवी जोशी ने फिल्म की तैयारी को लेकर कहा, "4 साल तो हमें लोगों तक पहुंचने में, किताबे पढ़ने में, मीडिया से अर्काइव फुटेज इकट्ठा करने में. लेकिन मानव कहानियां हमें नहीं मिल रही थी क्योंकि सब कुछ राजनीति से होता है. उन लोगों के साथ हुआ क्या वहां पर. ये हम उनकी ज़ुबानी सुनना चाहते थे."

Leave Your Comment

Click to reload image