छत्तीसगढ़ / कोरिया

कैश बैक का ऑफर देकर शासन की राशि का लगाया चूना.. पोस्ट मास्टर चिरमिरी को ऑफर पड़ा महंगा.. आरोपियों ने पोस्ट मास्टर को ऑफर का लालच देकर किया 51 लाख की धोखाधड़ी...

 चिरमिरी पुलिस ने दिखाई अपनी कुशलता

 मामले में एक किशोर सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 आरोपियों में एक सूरजपुर प्रभारी पोस्ट मास्टर व दूसरा बिजली ठेका कर्मचारी शामिल

मनेन्द्रगढ़| प्रार्थी कृष्णा कुमार वर्मा आ० सुखी राम वर्मा सा० गोदरीपारा चिरमिरी का थाना चिरमिरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्तमान में पोस्ट ऑफिस गोदरीपारा में उप डाकपाल के पद पर पदस्थ हूँ मेरे CSC ID एवं पासवर्ड को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर शासकीय खाते से कुल रकम 63,784 रूपये दिनांक 28.02. 2022 तथा 01.03.2022 को चोरी कर लिया गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदयू जिला कोरिया से दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्ग दर्शन में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी दौरान CSC ID के रिचार्ज एवं बिल पेमेंट की जानकारी प्राप्त किया गया जो अधिकतर रिचार्ज एवं बिल पेमेंट जिला सूरजपुर क्षेत्र का होना पाया गया। उक्त प्रत्येक रिचार्ज कस्टमर एवं बिल पेमेंट का गहनता से अवलोकन किया गया एवं अलग अलग कस्टमर जिन्होंने रिचार्ज कराया था उनसे पुछताछ किया गया जो संदेह के आधार पर कल्याणी ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक सूरजपुर एवं पोस्ट ऑफिस से ए. बी. पी. एम. ( प्रभारी पोस्ट मास्टर ) किशोर कुमार पटेल को तलब कर पुछताछ किया गया जिनके द्वारा बताया गया कि CSC. ID के आई.डी. एवं पासवार्ड की जानकारी किशोर कुमार पटेल को होने पर उसके द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक एवं बिजली बिल / मीटर रीडर तीरथ राजवाड़े को संपर्क कर बुलाया गया एवं प्रत्येक बिजली बिल में 100 रूपये से 500 रूपये का कमीशन एवं प्रत्येक मोबाईल रिचार्ज पर 05 रूपये कैशबैक अथवा जितना ज्यादा रिचार्ज उतना ज्यादा मुनाफा का ऑफर चलाया गया जो इनके द्वारा अन्य लोगों से मिलकर तकरीबन 51 लाख रूपये की चोरी शासन के CSC ID से की गई। उक्त रकम में से दिनांक 28.02.2022 एवं 01.03.2022 को गोदरीपारा चिरमिरी डाकघर के उप डाकपाल के CSC ID से निकाले जाने पर उक्त कार्यवाही की गई है। अन्य आरोपी की पतातलाश की जा रही है। आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रोनिक संसाधन लैपटोप एवं मोबाईल जप्त किया गया तथा बैंक खातों को होल्ड कराकर जांच की जा रही है।

 
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी के०के० शुक्ला, प्र०आर० संदीप बागीस, आर० संजय पाण्डेय, पुस्कल सिंहा, प्रिंस राय, अशोक मलिक, चंद्रसेन राजपूत, शाहीद परवेश की सराहनीय योगदान रहा।
 
पुलिस अधीक्षक की अपील 
किसी भी व्यक्ति को अपना यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड न दिखायें न बतायें एवं समय समय पर पासवर्ड चेंज करते रहें।

Leave Your Comment

Click to reload image