छत्तीसगढ़ / रायपुर

आईपीएल में सनराइजर्स के लिए चौके-छक्के लगाएंगे छग के शशांक, हैदराबाद ने खरीदा

 इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) में पिछले चार सीजन से चल रहा छत्तीसगढ़ी खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन का सूखा इस साल खत्म होने की उम्मीद है । छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपए में खरीद लिया है । दाहिने हाथ के बल्लेबाज शशांक अब हैदराबाद की तरफ से जौहर दिखाएंगे । इससे पहले रायगढ़ के शुभम अग्रवाल 2017 में IPL की टीम गुजरात लायंस का हिस्सा थे ।

 
मुंबई में जन्में और पले - बढ़े शशांक का परिवार भिलाई का है । पहले वे वनडे और टी -20 टूर्नामेंट मुंबई की टीम से खेलते थे । दिसंबर 2019 में रणजी ट्रॉफी के दौरान उन्होंने पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की थी । 
 

Leave Your Comment

Click to reload image