छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर मुख्यमंत्री निवास के बहार जमकर विरोध औऱ नारेबाजी ,अचानक पहुचे दर्जन भर लोग लाभांडी के विस्थापन का कर रहे विरोध

By - Admin

छत्तीसगढ़ रायपुर ।  लाभांडी इलाके में बसी बस्तियों को तोड़ा जाना है। यहां से लोगों को विस्थापित किया जाएगा । यह सभी प्रदर्शनकारी उन्हीं बस्तियों के रहने वाले लोग थे जो अपने मकानों पर हो रही कार्रवाई को गलत ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक इन्हें कलेक्ट्रेट जाना था। लेकिन अचानक लोग पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़ गए। यहां अचानक भीड़ बेकाबू हुई और सीएम हाउस के अंदर के रास्ते की ओर बढ़ने लगी। मामले को लेकर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल का बयान भी सामने आया है।

जिला प्रशासन के अफसर फिलहाल प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनकी मांगों से संबंधित चर्चा कर रहे हैं। घटना के बाद रायपुर एसएसपी ने कहा कि भीड़ को सीएम हाउस के पहले गेट के बाद ही रोक लिया गया था। उन्होंने कहा है कि ग्राम सेरिखेड़ि के कुछ अवैध क़ब्ज़ाधारियों को 21 मार्च तक क़ब्ज़ा हटाने नोटिस जारी किया गया था। जिसके विरोध में शनिवार को कुछ लोग ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट आ रहे थे। मगर कलेक्ट्रेट पहुंचने के पहले ही स्वर्ण जयंती तिराहे के पास ये लोग कलेक्ट्रेट का रास्ता छोड़ मुख्यमंत्री निवास के स्वर्ण जयंती तिराहे के पास जाकर नारेबाज़ी करने लगे और गेट को धकेलकर मुख्य गेट की तरफ़ जाने लगे।

तय कार्यक्रम से अनावश्यक हटकर प्रदर्शन कर क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके बाद अतिरिक्त बल बुलाकर व्यवस्था ठीक कराई गई। कुछ प्रदर्शनकारियों के धक्का मुक्की से पुलिस अधिकारियों और जवानों को चोट भी आई है। आमतौर पर मुख्यमंत्री निवास के आसपास करीब 500 मीटर पहले ही पुलिस ऐसे प्रदर्शनकारियों को रोक देती है, मगर शनिवार को ऐसा नहीं हो सका। तय कार्यक्रम से अनावश्यक हटकर प्रदर्शन कर क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

Leave Your Comment

Click to reload image