छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

बिलासपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कम्प्यूटर ऑपरेटर टेक्नीशियन सहित अलग अलग क्षेत्र में 854 पदों पर निकली भर्ती....

By - Admin 

 
छत्तीसगढ़ बिलासपुर । बिलासपुर कोनी के रोजगार दफ्तर में 23 मार्च को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है  इसमें 10 कंपनियों में 854 पदों पर युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा । यह प्लेसमेंट कैंप का सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा ।
 

किन किन पदों पर होगी भर्ती

कोनी स्थित रोजगार कार्यालय में आयोबजित प्लैसमेंट कैंप में विभिन्न कंपनियों की ओर से ऑटोमोटिव मैनूफैक्चरिंग टेक्निशियन , रिटेल सेल्स , रिटेल सेल्स एशोसिएट ट्रेनी , बैक ऑफिस , कम्प्यूटर ऑपरेटर , वैल्यू बैंकर्स , मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव , टेलीकॉलर , काउंसलर , हार्डवेयर इंजीनियर ग्राफिक्स डिजाईनर , डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव , फार्मासिस्ट , नॉन - फार्मासिस्ट , अप्रेन्टिस आदि पदों पर भर्ती होगी 
 

आवेदन के लिए क्या योगयता चाहिए 

 
जिले के दसवीं , बारहवीं , बी.एस.सी. ( कृषि ) , स्नातक , पीजीडीसीए , फार्मेसी , आईटीआई , बी . ई . एवं बी.टेक उम्मीदवार रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं । इच्छुक उम्मीदवारों को अपने साथ पासपोर्ट साइज की 02 फोटो , आधार कार्ड तथा शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र की मूल एवं छायाप्रति भी अपने साथ लाना होगा 

योग्यता के अनुसार मिलेगी सैलरी

अफसरों ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से आयोजित इस कैंप में बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सैलरी दी जाएगी । बताया गया कि विभिन्न कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट कैम्प में 854 पदों पर भर्ती की जाएगी ।

Leave Your Comment

Click to reload image