छत्तीसगढ़ कोरबा संवरेगा गोल्डन आइलैंड 12 से अधिक आईलैंड , गेस्ट हाउस कॉटेज बनेंगे , क्रूज भी जल्द चलेगा
कोरबा हसदेव बांगो बांध के अथाह जलभराव क्षेत्र में कई छोटे पहाड़ डूब गए तो कई पहाड़ अब आईलैंड बन चुके हैं । इसमें सबसे अधिक प्रसिद्ध गोल्डन आईलैंड टिहरीसरई है , जो बारिश के बाद भी पानी से घिरा रहता है । बांगो बांध का जलभराव क्षेत्र 6730 वर्ग किलोमीटर में फैला है । इसके बीच में 12 से अधिक आईलैंड हैं । गोल्डन आइलैंड में वन विभाग ने अभी एक गेस्ट हाउस का निर्माण कराया है । पर्यटकों के लिए और भी कॉटेज का निर्माण कराया जाएगा यहां हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं । सतरेंगा और बुका के बाद गोल्डन आईलैंड पर्यटकों की पहली पसंद है । राज्य शासन ने ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ही क्रूज की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है । इसके बाद तीनों ही पर्यटन केंद्र आपस में जुड़ जाएंगे । अभी इन तीनों केंद्र में पहुंचने के लिए पर्यटक मोटर बोट का सहारा लेते हैं ।