छत्तीसगढ़ से यूपीएससी इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाने वाले छात्रों को राज्य सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ सदन में आवास एवं भोजन की निःशुल्क सुविधा सीएम ने की घोषणा
रायपुर |
23-Mar-2022
रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में छत्तीसगढ़ के 8 छात्र इंटरव्यू के लिए चयनित हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के चयनित सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यूपीएससी इंटरव्यू के लिए चयनित छात्रों की सुविधा के मद्देनजर यह घोषणा की है कि जो बच्चे दिल्ली में इंटरव्यू देने जाएंगे, उन्हें छत्तीसगढ़ सदन में रूकने और भोजन की निःशुल्क सुविधा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जाएगी। यूपीएससी इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाने वाले छात्र छत्तीसगढ़ भवन के संयुक्त आयुक्त श्री संजय अवस्थी के मोबाइल नंबर 98689-77921 पर सम्पर्क कर सकते हैं।