विधायक गुलाब कमरो ने जन भावनाओं के अनुरूप मैरिन फ़ॉसिल्स पार्क के नामकरण में आंशिक बदलाव करने... छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड रायपुर को लिखा पत्र..
कोरिया |
24-Mar-2022
मनेन्द्रगढ़| सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने जन भावनाओं के अनुरूप मेरिन फॉसिल्स पार्क के नामकरण में आंशिक बदलाव किए जाने कलेक्टर कोरिया को छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड रायपुर को प्रस्ताव भेजने लिखा पत्र.
विधायक ने सर्व आदिवासी समाज मनेन्द्रगढ़ एवं गोड़ रचनात्मक समाज कल्याण समिति कोरिया की मांग एवं जन भावनाओं के अनुरूप अपने लिखे पत्र में कहा कि मनेन्द्रगढ़ में विकसित हो रहे विश्व स्तरीय भूगर्भीय धरोहर मेरिन फॉसिल्स पार्क का नामकरण गोड़वाना मेरिन फॉसिल्स पार्क किए जाने प्रस्ताव अविलंब प्रेषित करें.