सुकमा में आरक्षक की गला रेतकर नक्सलियों ने की हत्या, लाश सड़क पर फेका , पुलिस कर रही जांच
सुकमा 27 मार्च । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार देर रात जिला मुख्यालय के बुर्कापाल इलाके में पदस्थ एक सहायक आरक्षक की ने हत्या कर दी है. मृत आरक्षक का नाम रामनिवास बताया जा रहा है. हत्या कर आरक्षक के शव को बाईपास रोड़ पर फैंक दिया. शुक्रवार सुबह शव की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव के पास सड़क पर मृतक आरक्षक रामनिवास की बोलेरो वाहन खड़ी थी.