पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल राजवाड़े के पुत्र का निधन, जिले में शोक की लहर..
मनेन्द्रगढ़| भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे भैयालाल राजवाड़े केपुत्र का रायपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया है. उनके निधन से कोरिया जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के 45 वर्षीय विजय इकलौते पुत्र थे. रायपुर के सुयश हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. बीते 2 दिन से वेंटिलेटर में उनका इलाज चल रहा था. वे अपने पीछे 3 बेटियों को छोड़ गए हैं. कल गृह ग्राम सरडी में उनका अंतिम संस्कार में होगा.