छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़: नगरीय निकायों के अधोसंरचना विकास के लिए सीएम बघेल ने किए बड़े ऐलान, 579 करोड़ की दी सौगात, कहा - विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध

 रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार जनता हित में काम कर रही हैं। सीएम बघेल प्रदेश के सभी नगर पालिकाओं के लिए पांच करोड़ और नगर पंचायतों के लिए तीन करोड़ रुपए के विकास कार्य की स्वीकृति देंगे। इसके अलावा प्रदेश के 14 नगर निगमों में विकास कार्य के लिए 140 करोड़ रुपए की भी राशि उपलब्ध कराई जाएगी। बघेल सरकार विकास कार्य के लिए कुल 579 करोड़ रु की राशि स्वीकृत कर रही हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा नगरीय निकायों के अधोसंरचना विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हम इस दिशा में निरंतर काम करते रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा स्थानीय स्वशासन को सशक्त करने की अवधारणा को पूरा करने के लिए सभी नगरीय निकायों के सभी पदाधिकारियों की वर्तमान वित्तीय शक्तियों को दोगुना करने की मैं घोषणा करता हूं।

Leave Your Comment

Click to reload image