छत्तीसगढ़: पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के घर पहुँचे सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह, दिवंगत विजय राजवाड़े को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि, शोकाकुल परिवार से की मुलाकात...
मनेन्द्रगढ़| मंगलवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह हुए शामिल. भैयालाल राजवाड़े के निवास स्थल सरडी पहुँच कर उनके पुत्र व जिला पंचायत सदस्य रहे स्वर्गीय विजय राजवाड़े के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां स्वर्गीय विजय राजवाड़े के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, मंत्री शिवकुमार डहरिया, प्रेमसाय सिंह, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, अम्बिका सिंहदेव, विधायक नारायण चंदेल ने भी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु परमात्मा से प्रार्थना की. पत्रकारो से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया कहा कि मतदाताओं का रुझान भाजपा के पक्ष में रहा.