मनरेगाकर्मियों ने अपने दो सूत्रीय माँगो को लेकर किया जल सत्याग्रह...
मनेन्द्रगढ़| अपनी दो सूत्रीय मांगों के लिए गत चार अप्रैल से आंदोलन कर रहे मनरेगाकर्मियों द्वारा आज ग्राम पंचायत आनी में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गेज नहर में जल सत्याग्रह किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ बैकुंठपुर जनपद पंचायत में पदस्थ सभी अधिकारी कर्मचारी जल में डूबे हुए रहे। अपनी मांगों के लिए सत्याग्रह कर रहे आंदोलन रत मनरेगा कर्मियों ने अपने हाथों में मांग सम्बन्धी बेनर और सर पर नियमितीकरण की टोपी लगाकर घण्टो पानी में डूबे रहे। आंदोलन कर रहे मनरेगाकर्मियों ने बताया कि जब तक प्रदेश सरकार अपने वायदे के अनुसार नियमितीकरण की हमारी मांग को पूरा नही करती है, हम इसी तरह आंदोलन करते रहेंगे। वंही इस आयोजन का नेतृत्व कर रहे मनरेगा महासंघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्णय अनुसार चरणबद्घ आंदोलन जारी रहेगा। दन्तेवाड़ा से शुरू हुई दांडी यात्रा में शामिल होने के लिए कोरिया जिले के एक दर्जन साथी कल रवाना हो गए हैं। अब रविवार को दूसरी टीम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रवाना होगी। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलते हुए हमारा आंदोलन सत्याग्रह के मार्ग पर चलता रहेगा।