शराब के नशे में बेटे ने अपने ही पिता की कर दी हत्या
रायगढ़ में एक बेटे ने अपनी ही बाप की हत्या कर दी । उसने अपने पिता को इसलिए मार दिया क्यों कि बुजुर्ग ने उससे पीने के लिए शराब मांगी थी । जिसके बाद बेटे ने कह दिया की मैं शराब नहीं दूंगा । फिर झगड़ा हो गया इसके बाद आरोपी युवक ने अपने पिता को लकड़ी से पीट - पीटकर मार दिया । मामला कापू थाना क्षेत्र का है । पखनाकोट गंजहापारा निवासी मुन्ना किस्पोट्टा ( 41 ) शराब पीने का आदी है । शनिवार शाम को भी वह शराब लेकर घर आया था और घर पर ही शराब पी रहा था । ये देखकर उसके पिता शनिराम किस्पोट्टा ( 65 ) ने कह दिया किया मुझे भी शराब पीनी है । ये सुनते ही मुन्ना ने शराब देने से इनकार कर दिया । कहने लगा कि मैं तो शराब नहीं दूंगा । बेटे के मना करने के बाद बुजुर्ग को गुस्सा आ गया और उसने लकड़ी ( खाट की पटिया ) फिर उसी लकड़ी से मुन्ना पर हमला कर दिया हमला करने के बाद पहले तो युवक ने उसे रोका । मगर वह जब नहीं माना तो मुन्ना ने उससे लकड़ी छीन ली और उसके छाती और पेट में कई बार मारा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना के वक्त घर में उसकी बहन जयमनी किस्पोट्टा भी घर पर थी । लेकिन भाई के डर से वह तुरंत कुछ नहीं कर सकी ।