छत्तीसगढ़ / जशपुर

जशपुर में सड़क हादसा ओवरटेक करने की चक्कर में स्लिप हुई बाइक , पीछे बैठा 13 साल का नाबालिग नीचे गिरा बस ने कुचला मौके पर हुई मौत...

जशपुर । पत्थलगांव शहर में तेज रफ्तार यात्री बस की चपेट में आने से 13 साल के  नाबालिग की  मौके पर मौत हो गई , वहीं बाइक में सवार दूसरा युवक बाल - बाल बचा है . दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया है .


घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज से बस की पहचान कर पत्थलगांव थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है . जानकारी के मुताबिक , पत्थलगांव के रेस्ट हाउस पारा के पास हुई दुर्घटना में बस की चपेट में आने से नाबालिक युवक को बुरी तरह कुचल गया . दुर्घटना में जान गंवाने वाला रेस्ट हाउस पारा निवासी ताजुद्दीन अंसारी का 13 वर्षीय नाबालिग बेटा है . यात्री बस अंबिकापुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी . प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार , दुर्घटना में नाबालिग का के सिर बस के पहिए के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई .

Leave Your Comment

Click to reload image