अबूझमाड़ में तैनात जवानों ने कहा : धन्यवाद सीएम सर, आपने बचपन और घर की याद दिला दी...पर्वत, पहाड़ी और झरने के पास बैठकर नारायणपुर में तैनात जवानों ने खाया बोरे बासी..
रायपुर| आज मजदूर दिवस के अवसर पर जिला नारायणपुर में तैनात जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और डीआरजी के जवानों ने बोरे बासी खाया। उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ शासन के आह्वान पर मजदूर दिवस के अवसर पर जवानों ने भी बोरे बासी खाया। बोरे बासी खाकर जवान आत्मविभोर हो गए और बोले धन्यवाद सीएम सर, आपने बचपन और घर की याद दिला दी।