छत्तीसगढ़ / कोरिया

खेल प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर में जिले के खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु चयन ट्रायल 21 एवं 22 मई को

मनेन्द्रगढ़| खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी ने बताया कि संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला बिलासपुर के बहतराई में संचालित खेल प्रशिक्षण केन्द्र में बालक व बालिकाओं हेतु एथलेटिक्स तथा बालिकाओं हेतु कबड्डी के लिए आवासीय खेल आकदमी आरंभ की जानी है। प्रवेश हेतु खिलाड़ियों के लिए जिला स्तर पर एथलेटिक्स हेतु चयन ट्रायल 21 मई 2022 को महाजन स्टेडियम चरचा कॉलरी में तथा कबड्डी हेतु एवं 22 मई को चयन ट्रायल मिनी स्टेडियम ग्राम पंचायत पटना बैकुण्ठपुर में प्रातः 6.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। उन्होने जिले के इच्छुक बालक एवं बालिकाओ को सूचित करते हुए बताया कि भाग लेने हेतु बालक, बालिकाओ की आयु 13 वर्ष से कम एवं 17 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। ट्रायल प्रारंभ होने से पूर्व पंजीयन कराना होगा तथा अंकसूची, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति प्रतिभगियों को साथ लाना आवश्यक होगा। उन्होने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु व्यय प्रतिभागी द्वारा वहन किया जायेगा तथा इच्छुक प्रतिभागी व्यायाम शिक्षक विकासखण्ड खडगवां के श्री सजीव डे मो0 +91-7999789818, विकासखण्ड सोनहत के श्री भूपेन्द्र पाल मो. +91-9424261963, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के श्री गोपाल सिंह मो० +91-7067364101, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के श्री विजेन्द्र मानिकपुरी मो0 +91-9977705121, विकासखण्ड भरतपुर के श्री अनिल राजवाड़े +91-7792848804 से संपर्क कर पंजीयन करा सकते है।

Leave Your Comment

Click to reload image