गुरुघासीदास टाईगर रिजर्व स्थित सलगवाखुर्द में बाघ हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार
कोरिया |
07-Jun-2022
छत्तीसगढ़ कोरिया जिले के गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर में रविवार को बाघ का शव मिला था जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया
क्या था पूरा मामला
गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुण्ठपुर के अंतर्गत क्षेत्रीय अमले द्वारा दिनांक 05.06.2022 को भैंस के मृत्यु की सूचना दिये जाने पर पार्क के अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । ज्ञात हुआ कि रामगढ़ परिक्षेत्र के कक्ष कमांक पी ० 43 परिक्षेत्र रामगढ़ , झुरिया नाला के किनारे एक बाघ का शव मिला । वहीं से 400 मी ० की दूरी पर एक भैंसा ( पाड़ा ) जिसका शिकार बाघ द्वारा किया गया था , मिला । इसके समीप और नाले में बाघ के पंजों के स्पष्ट निशान दिखाई दिये जिससे बाघ द्वारा पाड़ा मारे जाने की पुष्टि हुई । घटना स्थल पर वन संरक्षक ( वन्यप्राणी ) सरगुजा संचालक एवं सहायक संचालक , गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुण्ठपुर पार्क के अधिकारी / कर्मचारियों के साथ पहुंचकर बारीकी से सभी तथ्यों की छानबीन की गई । बाघ के मृत्यु होने पर किसी अप्राकृतिक दुर्घटना की आशंका को देखते हुए बाघ एवं पाड़ा के शव के पास घेरे बंदी कर छोड़ा गया । बाघ का पोस्टमार्टम NTCA Standard Operating Procedure अनुसार छः सदस्यीय पशु चिकित्सकों के दल द्वारा किया गया । पोस्ट मार्टम के दौरान 7 से 8 वर्ष का नर बाघ होना पाया गया उसके पश्चात् बाघ के शव को उसके समस्त अंगों सहित विडियोग्राफी करते हुए वन संरक्षक ( वन्यप्राणी ) सरगुजा , संचालक एवं सहायक संचालक गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान , बैकुण्ठपुर तथा पार्क के अधिकारी / कर्मचारियों के समक्ष जलाया गया । जलाते समय प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( वन्यप्राणी ) एवं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( वन्यप्राणी ) द्वारा निरीक्षण किया गया । कानन पेण्डारी जू बिलासपुर से Sniffer Dog Squad बुलाकर कार्यवाही की गई Sniffer Dog घटना स्थल से दौड़ता हुआ 2.5 कि ० मी ० दूर ग्राम सलगवांखुर्द निवासी प्रेमसाय पिता सूरजदिन जाति- चेरवा के घर सीधे पहुंचा । जिससे आरोपियों को पकड़ने में सहायता मिली । मुखबिर द्वारा भी उक्त आरोपियों के नाम की पुष्टि की गई थी । सर्च वारण्ट के आधार पर रामबदन पिता सूरजदीन के घर से जहरीली दवा प्राप्त हुई ।
जिससे बाघ की मृत्यु जहर के कारण होने की पूरी आशंका है । प्रकरण में विस्तृत छानबीन कर जांच की गई जिसमें घटना स्थल पर मिले साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर चार अपराधी 1 . श्री प्रेम साय , पिता सूरजदीन आयु 63 वर्ष सा ० सलगवां खुर्द , थाना- सोनहत 2. श्री बुद्धेश्वर , पिता प्रेमसाय आयु 35 वर्ष सा ० सलगवां खुर्द , थाना सोनहत 3. श्री रामबदन , पिता सूरजदीन आयु 39 वर्ष सा ० सलगवां खुर्द , थाना- सोनहत 4 श्री सुमेरसाय , पिता बनरंगीसाय आयु 58 वर्ष सा ० सलगवां खुर्द , थाना - • सोनहत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बैकुण्ठपुर के समक्ष पेश किया गया , जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।
बतादे की एक और आरोपी बाबू साय पिता रामा , आयु लगभग 50 वर्ष सा ० सलगवां खुर्द , वि ० ख ० सोनहत फरार है जिसकी तलाश वन अमला एवं पुलिस द्वारा की जा रही है ।