छत्तीसगढ़ खेलते हुए 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा करीब 50 फिट नीचे फंसा है राहुल रेस्क्यू जारी...
छत्तीसगढ़ जांजगीर । जिले में 10 साल का बच्चा खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गया है । फिलहाल राहुल को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है । पाइप के माध्यम से राहुल का ऑक्सीजन दिया जा रहा है । बोरवेल से राहुल की आवाज और उसकी हलचल पूरी तरह सुनाई और दिखाई दे रही है । पुलिस प्रशासन की टीम समेत कई स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद है ।पिहारिद गांव का राहुल साहू ( 10 ) पिता लाला साहू रोज की तरह दोपहर में घर के पीछे अपनी ही बाड़ी में खेल रहा था । दोपहर 2 बजे के बाद से उसका कुछ पता नहीं चला है । परिजन भी इस बात से बेखबर थे । पता चला है कि उन्हें इस बारे में तब पता चला , जब घर के ही कुछ लोग बाड़ी की तरफ गए । उस दौरान राहुल के रोने की आवाज आ रही थी । गड्ढे के पास जाकर देखने पर पता चला कि आवाज अंदर से आ रही है ।