भिलाई खबर काम की अगर आप नंदनी रोड से सेक्टर के बीच आना - जाना करते हैं तो यह खबर आपके काम की है 17 और 18 फरवरी को पावर हाउस का ओवर ब्रिज को बंद रखा जाएगा । पुलिस प्रशासन यह निर्णय पावर हाउस के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज में गडर लॉन्चिंग के के चलते लिया गया है ।
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह , निरीक्षक विजय ठाकुर , रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर बीएल देवांगन ने इसे लेकर मंगलवार को यहां का निरीक्षण किया । डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार व शुक्रवार को पावर हाउस ओवर ब्रिज में नंदिनी रोड से सेक्टर की ओर और सेक्टर से नंदिनी रोड की ओर गडर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा । इस दौरान यहां का रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है । राहगीरों से अपील की गई है कि वह दो दिन ओवर ब्रिज की जगह अंडर ब्रिज से आने - जाना करें ।