एक्सेल टैली इंस्टिट्यूट ने एक बार फिर रायपुर के लोगो की बेहतरी के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम का योजना किया
रायपुर |
25-Jul-2022
एक्सेल टैली इंस्टिट्यूट ने एक बार फिर रायपुर के लोगो की बेहतरी के लिए
यातायात जागरूकता कार्यक्रम का योजना किया
ये इवेंट 24 तारिक को मरीन ड्राइव मैं रखा गया जिसमे बच्चों ने और बड़े लोगो ने क्विज मैं पार्टिसिपेट करके हेलमेट और प्राइज भी जीते है
इस इवेंट का आयोजन डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ ट्रैफिक पुलिस सतीश सर के द्वारा किया गया
——————————
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में
श्री टी के भोई
यातायात शिक्षक
अस्सी सब इंस्पेक्टर
श्री अशोक तिवारी
सहायक निरीक्षक
श्री सहदेव वर्मा
सिपाही
सर भी शामील रहे
मुख्य अतिथियों के द्वारा लोगो को ट्रैफिक नियम के लिए जागरुक किया और सतर्क रहने की सलाह दी।
एक्सेल टैली क्लासेस एक विख्यात संस्थान है और समय समय पर स्टूडेंट्स के लिए इवेंट्स का अयोजन करता है।
एक्सेल टैली के फाउंडर
मनोज चावला ने यह जानकारी भी साजा की हमने पहले भी रक्तदान शिविर, मेडिकल कैम्प, जॉब कैंप्स ,वैकसिनेशन कैम्प,शिक्षा शिविर का आयोजन , इसी तरह के कार्य क्रम समाज के लिए आवश्यक है इनका योजना किया जाता रहेगा और अगे भी हम करते रहेंगे।
एक्सेल टैली की टीम हमेशा महत्वपूर्ण योगदान देती आयी है और आगे भी हम लोगो को जागरुक रखने के लिए ऐसा योजना करते रहेंगे।