छत्तीसगढ़ / रायपुर

मुख्यमंत्री ने मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर उन्हें किया नमन

*मुख्यमंत्री ने मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर उन्हें किया नमन*
 
*प्रगतिशील विचारों का अमूल्य खजाना है मुंशी प्रेमचंद का साहित्य : श्री बघेल*
 

 रायपुर, 30 जुलाई 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुंशी प्रेमचंद की 31 जुलाई को जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा है कि उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद का साहित्य के क्षेत्र में अमूल्य योगदान हैं। प्रेमचंद एक संवेदनशील लेखक थे, जिन्होंने आम आदमी के दुख दर्द को अपने साहित्य में उतारा। उनकी ज्यादातर रचनाएं आम आदमी की गरीबी और बेबसी का यथार्थ चित्रण हैं। उन्होंने सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, जमींदारी, कर्जखोरी, गरीबी, उपनिवेशवाद के दुष्परिणामों का बड़ी कुशलता से अपने साहित्य में वर्णन किया। उन्होंने सरल, सहज और आम बोल-चाल की भाषा का उपयोग किया और अपने प्रगतिशील विचारों का अमूल्य खजाना नई पीढ़ी के लिए विरासत में छोड़ गए। 

Leave Your Comment

Click to reload image