चंदूलाल चंद्राकर कॉलेज में 176 पदों पर स्टॉफ नर्स की निकली भर्ती 20 मार्च को होगी परीक्षा, ऐसे करे आवेदन
दुर्ग |
16-Feb-2022
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलज दुर्ग के लिए बड़ी संख्या में भर्ती निकाली गई है । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने यहां के लिए 176 स्टाफ नर्स की भर्ती
भर्ती के लिए नियुक्ति आदेश जारी किया है । इसके लिए लिखित परीक्षा 20 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी । भिलाई कचांदुर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता ने इस संबंध में आदेश जारी किया है । आदेश के मुताबिक महाविद्यालय और चिकित्सालय के लिए 176 पदों में 47 पद सामान्य , 22 सामान्य महिला , 05 दिव्यांगजन , 36 पद एसटी , 16 पद एसटी महिला , 4 एसटी दिव्यांग , 14 पद एससी , 06 एससी महिला , 1 एससी दिव्यांग , 16 ओबीसी , 07 ओबीसी महिला और 02 पद ओबीसी दिव्यांग के लिए आरक्षित किए गिए गए हैं ।
स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही पात्र होंगे ।
इच्छुक उम्मीदवार व्यापम की वेबसाइट https : // vyapam .cgstate.gov.in / में जाकर आवेदन कर सकते हैं । अंतिम चयन लिखित परीक्षा और निर्धारित माप दंडों के आधार पर होगा ।
आवेदन करते समय अपने पास 5 वीं से लेकर 12 वीं या उच्च शिक्षा की मार्क शीट , आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो , रोजगार पंजीयन , छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र , जाति व जन्म प्रमाणपत्र सहित अनुभव प्रमाणपत्र और नर्सिंग से संबंधित डिग्री आदि की जरूरत पड़ेगी ।