छत्तीसगढ़ / बलौदा बाजार

अमृत महोत्सव वर्ष पर उत्कृष्टता को सलाम, सरयू साहित्य का आयोजन प्रतिभाओं के नाम,

अमृत महोत्सव वर्ष पर उत्कृष्टता को सलाम, सरयू साहित्य का आयोजन प्रतिभाओं के नाम,

_____________________
नवधा रामायण मंडप में प्रतिभावान छात्र एवं विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनें वाले हुए सम्मानित 
_____________________
सेवा सम्मान तथा सौहार्द के उद्देश्य को लेकर चलने वाले सरयूपारी ब्राम्हण समाज के आयोजन प्रकोष्ठ सरयू साहित्य परिषद द्वारा समय समय पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से समाज में सेवा सम्मान एवं सौहार्द के वातावरण निर्माण का प्रयास किया जाता है, इसी कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित आयोजन प्रतिभाओं का सम्मान स्थानीय नवधा रामायण मंडप में किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित हुए।
_____________________
विशिष्ट जनों के आतिथ्य में आयोजन 
_____________________
नवधा रामायण मंडप में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा, पीठ परिषद उपाध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री तथा यज्ञाचार्य कन्हैया धर दीवान के आतिथ्य में संपन्न हुआ, उषा मिश्रा एवं कविता शर्मा के सुमधुर एवं सफल संचालन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा समाजिक जनों की उपस्थिति में राम दरबार की पूजा अर्चना शंख घड़ियाल एवं आरती के भव्य अनुष्ठान से संपन्न हुई, बालिका द्वारा हर हर शंभू गीत में प्रस्तुत किये गये नृत्य से समूचा वातावरण भव्य धार्मिक छटा से सराबोर हो गया, अतिथि स्वागत की कड़ी में सरयू साहित्य परिषद के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया, उसके उपरांत सरयू साहित्य परिषद के संयोजक गौरीशंकर शर्मा द्वारा सरयू साहित्य परिषद द्वारा किये गये कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए भावी कार्यक्रमों की कार्ययोजना बताई गई ।
_____________________
प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान 
_____________________
2020 21एवं 2022 अर्थात तीन शैक्षणिक सत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले विद्यार्थियों का सम्मान के तहत दसवी में ओम तिवारी,आकांक्षा तिवारी, प्राची शर्मा,हर्ष शास्त्री, राशि शर्मा, लुकेश्वरी पाण्डेय, आयुष शर्मा,समीर तिवारी,प्रांजल तिवारी, प्राची तिवारी, आकांक्षा शर्मा,राशि तिवारी, आशा द्विवेदी, खुशी शर्मा, आर्यन पाण्डेय, रोचक पाण्डेय, दिव्यांसी गौरहा, तथा बारहवीं में आयुष शर्मा, मुस्कान शर्मा,भूमिका पाण्डेय, श्रेया शर्मा,अंजली, आस्था शर्मा,अभया शर्मा,हर्षित शर्मा,रोचक पाण्डेय, ईश्वर तिवारी, सृष्टि दुबे को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ वर्तमान सत्र में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दसवीं की दिव्यासी गौरहा को प्रथम तथा आर्यन पाण्डेय द्वितीय तथा बारहवीं में हिमांशु तिवारी को प्रथम,ओम तिवारी को द्वितीय तथा आर्यन पाण्डेय को तृतीय स्थान घोषित कर अतिथियों द्वारा विशेष रुप से सम्मानित किया गया।
_____________________
पुस्तक विमोचन एवं विशिष्ट उपलब्धि सम्मान 
_____________________

प्रतिभा सम्मान समारोह की एक अहम कड़ी पुस्तक विमोचन भी थी जिसके तहत पियूष सहाय द्वारा संकलित एन वायज शीर्षक पुस्तक जिसमें मुस्कान शर्मा की कविताएं भी संकलित है,उक्त पुस्तक का स्थानीय विमोचन अतिथियों के कर कमलों से संपन्न हुआ,उसके उपरांत मुस्कान शर्मा द्वारा पुस्तक में वर्णित कविता का पाठ किया गया, तथा मुकेश शर्मा द्वारा विस्तार से पुस्तक के संबंध में जानकारी दी गयी।तत्पश्चात सम्मान की कड़ी प्रारंभ हुई एवं विविध क्षेत्रों मे विशिष्ट उपलब्धि के लिए तेजस्वी कुमार शर्मा,निधि शर्मा, परिचय मिश्रा,सुरभि शर्मा, लव पाण्डेय, सुनील तिवारी, मुस्कान शर्मा, राशि तिवारी, गौरव तिवारी, कोमल शर्मा, सिद्धांत पाण्डेय, महक शर्मा,अभया शर्मा, इसके अलावा विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता की ओर बढ़ रहे व्यक्तित्वों जिनमें पोषिता मिश्रा, अव्यांश तिवारी, अक्षत शर्मा, शालिनी शर्मा,शौर्य पाण्डेय, राखी तिवारी, आशीष तिवारी, ईश्वरी प्रसाद शर्मा,सिमरन शर्मा एवं जया श्री शर्मा का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही साथ अतिथियों द्वारा कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। अतिथियों द्वारा अपने उदबोधन में आयोजन की सराहना तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले व्यक्तित्वों के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की गई, आयोजन में आभार प्रदर्शन समाज के संरक्षक विरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। 

Leave Your Comment

Click to reload image