छत्तीसगढ़ / रायपुर

भाजपा कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी ने की खुदकुशी सर्विस रायफल से चलाई गोली

रायपुर के भाजपा प्रदेश कार्यालय , एकात्म परिसर की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी ने खुदकुशी कर ली है । पुलिस जवान ने ड्यूटी के दौरान ही अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली । घटना रात 8 बजे की है । गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका शव कब्जे में लिया ।

 
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रशांत अग्रवाल एडिशनल एसपी सिटी तारकेश्वर पटेल सहित एक दर्जन आला अफसर आनन - फानन में वहां पहुंच गए थे । प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 4 फरवरी को कांकेर कोरर स्थित अपने घर से लौटा था । राजकुमार की सास और ससुर की मृत्यु हाल ही में हुई है । 17 फरवरी को उनका दशगात्र है । बुधवार को वह सुबह से तनाव में था । उसकी स्थिति देखकर जवानों ने उसकी सर्विस रायफल गद्दे के नीचे गार्ड रूम में छिपा दी थी ।
 
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से कांकेर निवासी राजकुमार नेताम छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल ( CAF ) की चौथी बटालियन में तैनात थे । उनकी ड्यूटी रजबंधा मैदान स्थित भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर की सुरक्षा में लगाई गई थी गार्ड रूम के पिछले हिस्से में पुलिस जवानों के रहने की जगह दी गई थी ।
 
फिलहाल छानबीन की जा रही है । पुलिस की SFL टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं । बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है ।
 

Leave Your Comment

Click to reload image